चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं होने का क्या कारण है

उत्तर :

इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है

,
UPPCS (Mains)2012

   

बेगम समरू ने कहां एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया?

उत्तर :

सरधना (मेरठ) में

,
UPPCS (Mains)2012

   

लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है

उत्तर :

पृष्ठ तनाव के कारण

,
UPPCS (Mains)2012

   

स्थिति विज्ञान संबंधित है

उत्तर :

विज्ञान की स्थिति से

,
MPPCS (Pre)2012

   

किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी

उत्तर :

320-400 nm

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

उ.प्र. विधान सभा के 2012 के चुनाव में कितनी महिलाएं निर्वाचित हुई

उत्तर : 35,
UPPCS (Pre)2012

   

तंतु प्रकाशिकी (OFC) संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है।

उत्तर :

प्रकाश तरंग

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित हैं

उत्तर :

कृषि क्षेत्र में

,
UPPCS (Mains)2012

   

वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है

उत्तर :

ब्रोमीन

,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

डायनेमो परिवर्तित करता है

उत्तर :

यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

,
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Pre)2016

   

उ.प्र. में प्रथम विकलांग (दिव्यांग) विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है

उत्तर : चित्रकूट में ,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर-प्रदेश में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया

उत्तर : 15 अगस्त, 1995 को,
UPPCS (Mains)2012

   

कन्हैयालाल मणिकलाल केंद्रीय हिन्दी संस्थान स्थित है

उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)2012

   

उ.प्र. में एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है

उत्तर : रायबरेली में,
UPPCS (Mains)2012

   

नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है

उत्तर :

पोस्ता (पॅापी से)

,
UPPCS (Mains)2012

   

कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?

उत्तर :

सिलिकॉन

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

यूरेनियम समस्थानिक जो परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है, वह है

उत्तर :

U-235

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुँचता है

उत्तर :

वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा

,
MPPCS (Pre)2012

   

डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?

उत्तर :

प्लेटलेट्स की

,
UPPCS (Pre)2012

   

प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह देवाशरीफ उत्तर प्रदेश में स्थित है

उत्तर :

बाराबंकी

,
UPPCS (Mains)2012

   

गौतम बुद्ध के परिनिर्वाण से संबंधित बौद्ध स्तूप है

उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Mains)2012

   

एमआरआई से क्या तात्पर्य है?

उत्तर :

मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग

,
UPPCS (Pre)2012

   

आल्हा लोकगायन किस क्षेत्र में प्रचलित है?

उत्तर : महोबा, बुंदेलखण्ड,
UPPCS (Mains)2012
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?

उत्तर :

रेडियो-सोडियम

,
UPPCS (Mains)2012

   

रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है

उत्तर :

फास्फोरस - 32, कोबाल्ट – 60

,
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Pre)2016

   

किस प्रोटोकॉल द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब में पहुंचा जा सकता है?

उत्तर : एचटीटीपी,
MPPCS (Pre)2012

   

कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है

उत्तर : सी.पी.यू,
UPPCS (Pre)2012

   

मानव स्वास्थ्य के लिए ट्रांस वसा सामान्यतः हानिकारक समझा जाता है क्योंकि यह स्तर कम करता है

उत्तर :

HDL (High-density Lipoproteins) का

,
UPPCS (Mains)2012

   

कम्प्यूटर में प्रयोग/उपयोग आने वाली चिप्स किससे बनी होती है?

उत्तर : सिलिकॉन,
RAS/RTS (Pre) 2012
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?

उत्तर : ROM,
UPPCS (J) Pre.2012

   

पहाड़ी क्षेत्रें के लोगों के भोजन में किसकी मात्र कम होती है?

उत्तर :

आयोडीन

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है

उत्तर : com, . net, .8ov,
MPPCS (Pre)2012

   

कम्प्यूटर में ‘पासवर्ड’ सुरक्षा करता है?

उत्तर : तंत्र के अनाधिकृत अभिगमन से,
Uttarakhand PCS (Mains)2012

   

बैसिलस थूरिनजिएन्सिस का उपयोग होता है

उत्तर :

जैविक कीटनाशक

,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

मल्टीमीडिया में सम्मिलित हो सकता है

उत्तर : ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो, म्यूजिक और आवाज,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

कम्प्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता है

उत्तर : मल्टीमीडिया,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है?

उत्तर : दूरसंचार का उपयोग करते हुए वीडियो काल का परिचालन,
MPPCS (Pre)2012

   

ई-मेल का विस्तृत रूप है

उत्तर : इलेक्ट्रॉनिक मेल,
MPPCS (Pre)2012

   

निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है?

उत्तर : हॉटमेल, रेडिफमेल तथा याहू,
MPPCS (Pre)2012

   

कम्प्यूटर हैकर है?

उत्तर : एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता ,
MPPCS (Pre)2012

Showing 3,561-3,600 of 10,740 items.