आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है

उत्तर : इच्छुक खरीदार ,
UPPCS (Mains)2011

   

डयूटी-ड्रा बैक (Duty Drawback) का आशय है।

उत्तर : निर्यातकों को आयात शुल्क की वापसी ,
UPPCS (Mains)2011

   

केन्द्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रलय द्वारा ‘लघु रत्न’ श्रेणी I उद्योग को अधिकतम कितनी धनराशि तक वित्तीय सहायता दी गई है

उत्तर : 500 करोड़ रु. लघु रत्न श्रेणी II हेतु 300 करोड़ / 50% नेट संपत्ति का,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

प्रथम पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता थी

उत्तर : कृषि का विकास,
UPPCS (Mains)2011

   

सर्वाधिक अनुकूल लिंगानुपात वाला देश है

उत्तर : फिनलैण्ड,
UPPCS (Mains)2011

   

लिगानुपात (2011) के सही अनुक्रम को अवरोही क्रम है

उत्तर : बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत, चीन ,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में बाल (0-6 वर्ष) जनसंख्या का लिग अनुपात वर्ष 1961 से

उत्तर : निरंतर घट रहा है ,
UPPCS (Mains)2011

   

वर्ष 2011 की जनगणना में फोटो, उंगली के निशान और आंख की पुतली के प्रतिचित्रण के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु है

उत्तर : 15 वर्ष,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

मलिन बस्ती जनसंख्या सर्वाधिक है

उत्तर : वृहत्तर मुंबई,
UPPCS (Pre)2011

   

जनगणना 2011 के अनुसार किस संघ शासित क्षेत्र में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या सबसे कम है

उत्तर : दमन और दीव (618) ,
UPPCS (Mains)2011

   

2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में न्यूनतम यौन अनुपात पाया जाता है

उत्तर : दमन एंव दीव में (618),
UPPCS (Pre)2011

   

अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या भारत के किस राज्य में सबसे अधिक है

उत्तर : उत्तर-प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPRO/ARO (Mains)2014

   

एक माइक्रॉन लम्बाई प्रदर्शित करता है

उत्तर : 10-4 सेमी. की,
UPPCS (Mains)2011

   

ध्वनि की प्रबलता की इकाई है

उत्तर : डेसिबल,
UPPCS (Pre)2011

   

एक ही प्रकार का परमाणु मिलता है

उत्तर : प्राकृतिक तत्व में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

अश्व शक्ति क्या है?

उत्तर : शक्ति की इकाई (1 अश्व शक्ति = 746 वाट) ,
UPPCS (Pre)2011

   

सेल्सियस का संबंध किससे है?

उत्तर : तापमान को मापने का मात्रक ,
UPPCS (Pre)2011

   

सोनार प्रयोग में लाया जाता है

उत्तर :

नौसंचालकों द्वारा

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

पाइरोमीटर मापन मे प्रयुक्त होता है

उत्तर :

उच्च ताप के

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011
UPPCS (Mains)2016

   

गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है

उत्तर :

जस्ते का

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

जंग रहित लोहा बनाने के लिए महत्वपूर्ण धातु प्रयुक्त होती है

उत्तर :

क्रोमियम

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

सौर विकिरण किस परास में दिखता है

उत्तर :

400-700 nm

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

उत्तर-प्रदेश का राजकीय कौन पक्षी है?

उत्तर : सारस या क्रौंच,
UPPCS (Pre)2011

   

वायु भरे गुब्बारे में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है

उत्तर :

वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है

,
UPPCS (Pre)2011

   

निम्न वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है।

उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Mains)2011

   

‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) के लेखक हैं।

उत्तर : डब्ल्यू. एम. एडम्स,
UPPCS (Pre)2011

   

कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन मूल स्रोत है

उत्तर : वायु प्रदूषण का,
UPPCS (Mains)2011

   

सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है।

उत्तर : शांत घाटी में ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न वायु प्रदूषक गैस है

उत्तर : सल्फर डाइआक्साइड,
UPPCS (Mains)2011

   

अम्ल वर्षा से क्षतिग्रस्त होने वाले देश हैं

उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Pre)2011

   

नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुई मात्र मापी जाती है

उत्तर : ऑक्सीजन की,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में मैंग्रोव (ज्वरीय वन) वनस्पतियां मुख्यतः पाई जाती हैं।

उत्तर : सुंदरवन,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है।

उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
UPPCS (Pre)2011

   

अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केन्द्र का नाम है

उत्तर : भारती,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है

उत्तर : 22 मार्च को,
UPPCS (Pre)2011

   

यलोस्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है।

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?

उत्तर : सौर शक्ति,
UPPCS (Mains)2011

   

ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी।

उत्तर : जोसेफ फोरियर ने,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सी प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली ग्रीन हाउस में सर्वाधिक ग्रीन इफेक्ट करती है।

उत्तर : जलवाष्प,
UPPCS (Mains)2011

   

पेरियर अभ्यारण्य प्रसिद्ध है

उत्तर : जंगली हाथियों के लिए,
UPPCS (Pre)2011

Showing 3,681-3,720 of 10,740 items.