- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक भूगोल
भारतीय पर्यटन मंत्रलय ने भारत में पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु जिस अवधारणा को लोकप्रिय करने का उपयोग किया है, वह है
उत्तर : अतुल्य भारत,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है
उत्तर : बेलगाम को,
UPPCS (Mains)
, 2010
औषधि निर्माण उद्योग
उत्तर : ऋषिकेश (उत्तराखंड),
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन एक आंध्र प्रदेश का बंदरगाह नगर है?
उत्तर : काकीनाडा,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
तूतीकोरिन बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (GIC)
, 2010
टिड्डियां भारत में प्रवेश करती हैं
उत्तर : पाकिस्तान से,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
उत्तर : इलाहाबाद से हल्दिया तक ,
UPPCS (Mains)
, 2010
केयर्न एनर्जी का मुख्यालय है
उत्तर : स्कॉटलैंड में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
शस्य वानिकी का राष्ट्रीय शोध केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2010
इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस’ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : नागपुर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2010
मानव निर्धनता सूचकांक किस वर्ष मानव विकास रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया था?
उत्तर : 1997 में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
बेरोजगारी की समस्या से गरीबी बढ़ती है।
उत्तर : क्योकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालो की संख्या-बढ़ती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया?
उत्तर : 1975 ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय लघु उद्योग विकास निगम (SIDBI) का गठन किया गया
उत्तर : वर्ष 1990 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
छिपी बेरोजगारी से तात्पर्य है
उत्तर : किसी कार्य में, जिसकों कम व्यक्ति कर सकते हैं, अधिक व्यक्तियों का लगे रहना,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौशल विकास पहल क्रियाशील हुई है।
उत्तर : मई, 2007 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
सिडबी की स्थापना की गई
उत्तर : लघु स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गई
उत्तर : 1 अप्रैल, 1957,
UPPCS (Mains)
, 2010
किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित है
उत्तर : उपभोग साख और निवेश साख ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
सर्चलाइट में प्रयोग किए जाने वाला लेंस है
उत्तर : अवतल दर्पण
UPPCS (Mains)
, 2010
मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतििबम्ब किस भाग पर बनता है?
उत्तर : दृष्टि पटल
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
वे कौन से मूल वर्ण है जिनसे टीवी के पर्दे पर विभिन्न रंग प्रकट होते है?
उत्तर : लाल, हरा, और नीला
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
प्लास्टिक से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
उत्तर : पॉलिएथिलीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा बहुलक बुलेट-प्रूफ वस्त्र बनाने में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : पॉलिऐमाइड
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज है
उत्तर : लाइमस्टोन तथा डोलोमाइट,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
भारत की कृषि योग्य भूमि का लगभग कितना प्रतिशत उत्तर-प्रदेश में है?
उत्तर : 15 प्रतिशत,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
लाल मिट्टियां पाई जाती है जनपद
उत्तर : मिर्जापुर तथा झांसी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में किस बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है?
उत्तर : लेक्सान, केवलार
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2017
टेफ्लॉन क्या है?
उत्तर : फ्लोरोकार्बन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
किसके निर्माण में फीनॉल (रेसिन) का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : बेकेलाइट
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख फसल है
उत्तर : गेहूं ,
UPPCS (Mains)
, 2010
नाइट्रो ग्लिसरीन एक आवश्यक संघटक नहीं है
उत्तर : ऐमाटोल का
UPPCS (Mains)
, 2010
एक ग्राम बर्फ को 0°C तापक्रम से वाष्प में 100°C तापक्रम तक ले जाने के लिए कितने कैलोरी ऊष्मा की आवश्यकता होगी?
उत्तर : 720 कैलोरी
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
बायोगैस में मुख्यतः होती है
उत्तर : कार्बनडाइ ऑक्साइड एवं मिथेन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
‘परम शून्य ताप’ क्या है?
उत्तर : सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
सिलिडंरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है?
उत्तर : तरल
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
फ्रीजर पर बर्फ इकठ्ठी होती है तो रेफ्रिजरेटर में शीतलन बुरी तरह प्रभावित होता है, क्योंकि
उत्तर : बर्फ दुर्बल चालक है
UPPCS (Pre)
, 2010
अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा (Space based solar power- SBSP) क्या है?
उत्तर : बाह्य अंतिरक्ष में सौर ऊर्जा का स्रोत। भारत में भी इसे राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाने की बात हो रही है इससे ऊर्जा की 99% आपूर्ति निर्बाध ढंग से हो सकती है
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर-प्रदेश में बौद्ध परिपथ के भाग है
उत्तर : सारनाथ, कुशीनगर, कपिलवस्तु (पिपरहवा), श्रावस्ती तथा संकिशा
UPPCS (Mains)
, 2010