- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक भूगोल
आर्कटिक महासागर का सबसे गहरा स्थान है
उत्तर : यूरेशियन बेसिने,
UPPCS (Mains)
, 2017
लाल सागर एक उदाहरण है
उत्तर : अक्षीय द्रोणी का ,
UPPCS (Mains)
, 2017
शीत महासागर धारा नहीं है
उत्तर : अगुलहास धारा,
UPPCS (Pre)
, 2017
किसे फ्यूरोप की तेल राजधानीय् कहा जाता है?
उत्तर : एबरडीन को,
UPPCS (Pre)
, 2017
जोग जलप्रपात से नदी का उद्गम है
उत्तर : शरावती (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संसद के भाग है
उत्तर : राष्ट्रपति, लोक सभा, राज्य सभा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
UPPCS (Mains)
, 2007
UP ACF (Pre)
, 2017
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?
उत्तर : अनुच्छेद 17,
MPPCS (Pre)
, 2017
कौन सा अनुच्छेद भारतीय राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 61,
UPPCS (Mains)
, 2017
लोक सभा के अध्यक्ष के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : उसके पास सत्रवसान के बाद भी सदन को बुलाने की शक्ति है,
UP ACF (Pre)
, 2017
‘प्रोटेम स्पीकर’सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : नव-निर्वाचित लोक सभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को,
UPPCS (Pre)
, 2017
राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ?
उत्तर : 1952 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों के विषय में सही नहीं
उत्तर : वह अर्न्तशासकीय विवादों में मूल एवं अनन्य क्षेत्रधिकार रखता है,,
UPPCS (Mains)
, 2017
राज्य सभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 249 के अंतर्गत पारित संकल्प जिसके द्वारा संसद को राज्य सूची के विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि निर्मित करने का अधिकार दिया गया हो, प्रवृत्त रहेगा
उत्तर : एक वर्ष से अधिक नहीं,
UPPCS (Pre)
, 2017
ओडिशा से राज्य सभा के सदस्यों की संख्या
उत्तर : 10,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार, किसी राज्य की विधानसभा के सदस्यों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या क्रमशः कितनी हो सकती है?
उत्तर : 60 तथा 500,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
सरकार को धन उगाहने अथवा खर्च करने के लिए अधिकृत करने वाले विधेयक को कहा जाता है
उत्तर : धन विधेयक,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है?
उत्तर : साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता,
UPPCS (Pre)
, 2017
विधान परिषद में मनोनीत सदस्यों की संख्या है
उत्तर : कुल सदस्य संख्या का 1/6,
UPPCS (Mains)
, 2017
बजट मांगों को वित्तीय वर्ष के लिए पारित होने से पूर्व व्यय हेतु दी जाने वाली राशि
उत्तर : लेखानुदान ,
UPPCS (Pre)
, 2017
शैलक्रमों में से कौन भारत का 90% से अधिक कोयला प्रदान करता है?
उत्तर : गोंडवाना क्रम,
UPPCS (Pre)
, 2017
विश्रामपुर कोयला क्षेत्र में है
उत्तर : छत्तीसगढ़ राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2017
तवा बांध निर्मित है
उत्तर : तवा नदी पर,
UP ACF (Pre)
, 2017
कोल बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
उत्तर : सतलज नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2017
रबर का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : केरल,
UP ACF (Pre)
, 2017
मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ क्षेत्र में होती है
उत्तर : डाहिया खेती,
UPPCS (Pre)
, 2017
अजोलो के लिए उत्तम है
उत्तर : धान की फसल ,
UPPCS (Pre)
, 2017
बॉक्साइट का भंडार पाया जाता है
उत्तर : चित्रकूट में,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में सहकारिता आंदोलन किस क्षेत्र में सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था?
उत्तर : कृषि साख,
UP ACF (Pre)
, 2017
पी. सेनगुप्ता और जी सदास्युक्त (1968) ने भारत को कितने लघु कृषि प्रदेशों में बांटा था
उत्तर : 60,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘सबके लिए सतत ऊर्जा दशक’ पहल है
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre)
, 2017
गुजरात किस फसल के मुख्य उत्पादकों में से एक है?
उत्तर : बाजरा,
UPPCS (Mains)
, 2017
पहलगाम चारागाह क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर में,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा हिमनद सबसे बड़ा है?
उत्तर : सियाचिन; गंगोत्री,
UPPCS (Pre)
, 2017
मिशिगन, सुपीरियर, ओन्टारियो एव ईरी में से कौन सी झील पूर्णतः संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है
उत्तर : मिशिगन,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत के किन राज्यों में "थारू जनजाति" निवास कर रही है?
उत्तर : उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन एक सरकारिया आयोग की संस्तुतियों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा दिए गए पैनल से राज्यपाल का चुनाव किया जाए ,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन अंतर्राज्य परिषद गठन करने के लिए अधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2017
नीति आयोग द्वारा 2016 में डिजिटल भुगतान पर मुख्यमंत्रियों की एक समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था?
उत्तर : एन- चंद्रबाबू नायडू ,
UP ACF (Pre)
, 2017
केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को किससे प्राधिकार प्राप्त होता है?
उत्तर : भारतीय संविधान से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रशासनिक सुधार आयोग, 1967 के अध्यक्ष कौन थे? जिसमें पहली बार लोकपाल तथा लोकायुक्त बनाने की संस्तुति की थी
उत्तर : मोरारजी देसाई ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017