- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक भूगोल
14 वीं शदी ई-पू- का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है, प्राप्त हुआ है
उत्तर : बोगज-कोई से,
UPPCS (Pre)
, 2016
बुद्ध द्वारा रूपांतरित व्यक्तियों में से कौन-सा अंतिम था?
उत्तर : सुभद्द,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कौन जैन धर्म के ‘अनंत-चतुष्ट्य’ में सम्मिलित नहीं किया गया है?
उत्तर : अनंत शांति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जैन ‘तीर्थंकर’ पार्श्वनाथ किस स्थानों से संबंधित थे?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस अभिलेख में अशोक का अभिलेख भी पाया गया है?
उत्तर : महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख,
UPPCS (Pre)
, 2016
अशोक के अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है?
उत्तर : द्वितीय मुख्य शिलालेख,
UPPCS (Pre)
, 2016
कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है
उत्तर : 13वें शिलालेख द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस शासक के लिए ‘एका ब्राह्मण’ प्रयुक्त हुआ है?
उत्तर : गौतमीपुत्र शातकर्णि,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कुषाण राजवंश के सिक्के पाए जाते हैं
उत्तर : स्वर्ण एवं ताम्र के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
गुप्त राजवंश के सिक्के पाए जाते हैं?
उत्तर : स्वर्ण एवं रजत के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस वर्ष, बाबर ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया?
उत्तर : 1526 ई., ,
UPPCS (Pre)
, 2016
दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर : शेरशाह सूरी ,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘भारतीय गौरव (यश) की अंतिम सूर्य’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ?
उत्तर : हेमू, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस परिवार ने सर्वप्रथम अकबर के साथ वैवाहिक संबंध स्थापित किया था?
उत्तर : कछवाहा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस मुगल शासक ने लाला कलावंत से हिंदू संगीत की शिक्षा ली?
उत्तर : अकबर, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
उदत्त मार्तंड जो हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र है इसका प्रकाशन कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : 30 मई 1826 (कलकत्ता) संपादक- जुगल किशोर शुक्ला,
UPPCS (Mains)
, 2016
किसका मकबरा भारत से बाहर स्थित है?
उत्तर : जहाँगीर ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
हॉकिन्स भारत कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1608-1611,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
टॉमस रो भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1615-1619,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मनुची भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1653-1708 ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
राल्फ फिश भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1585-1586, ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
"मैंने अपना राज्य अपनी प्रेमिका के हाथ एक कप शराब तथा एक थाली शोरबा के लिए बेच दिया है।" किस मुगल शासक ने यह कहा था?
उत्तर : जहाँगीर,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जहाँगीर ने मुख्यतया किस कला को संरक्षण दिया था?
उत्तर : चित्रकला, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
“1853 में जन्मे ये पश्चिमी भारत के पारसी थे। ये "इंडियन स्पेक्टेटर" तथा "वायस ऑफ इंडिया" के संपादक थे। ये एक समाज सुधारक थे और सम्मति आयु अधिनियम 1891 के पक्ष में प्रमुख संघर्षकर्ता थे।" किसके विषय में है?
उत्तर : बी.एम. मालाबारी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पश्चिमी भारत के डी.के कर्वे का नाम किस संदर्भ में आता है?
उत्तर : स्त्री शिक्षा विधवा पुनर्विवाह,
UPPCS (Pre)
, 2016
देवबंद आंदोलन यू.पी. (संयुक्त प्रांत) में किस वर्ष में आरंभ हुआ था?
उत्तर : 1866 ई.,
UPPCS (Pre)
, 2016
बहादुरपुर का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 24 फरवरी 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
धरमत का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 15 अप्रैल 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 29 मई 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
खजुआ (खजवा) का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 5 जनवरी 1659,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किसने महाभारत का फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मुगलकाल में जिस मदरसे ने ‘मुस्लिम न्याय-शास्त्र’ की पढ़ाई में विशिष्टता हासिल की, वह स्थित था
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन 1885 में स्थापित बंबई प्रेसीडेंसी एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक था?
उत्तर : फिरोजशाह मेहता,
UPPCS (Pre)
, 2016
सातवाहन राजवंश में सिक्के पाए जाते थे
उत्तर : चांदी, तांबा, सीसे तथा पोटीन के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कल्चुरी राजवंश में सिक्के बने होते थे
उत्तर : स्वर्ण, रजत एवं ताम्र के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
रंगमहल संस्कृति संबंधित है
उत्तर : कुषाण युग से,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
समुद्रगुप्त के प्रयाग प्रशस्ति वाले स्तंभ पर किसका लेख मिलता है?
उत्तर : जहाँगीर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किसने बोधगया में सिंहली भिक्षुओं के लिए विहार बनाने की अनुमति दी थी?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
केवलाद्वैत या अद्वैतवाद के प्रतिपादक थे
उत्तर : शकर/शंकराचार्य,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
शुद्वाद्वैत वाद के प्रतिपादक थे
उत्तर : बल्लभाचार्य,
UPPCS (GIC)
, 2016