- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कहां भारी मात्र में मैंग्रोव का निर्वनीकरण हुआ है।
उत्तर : महानदी डेल्टा क्षेत्र में,
UPPCS (GIC)
, 2010
नगालैंण्ड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं, उसका प्रमुख कारण है।
उत्तर : झूम कृषि,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत का वह कौन-सा राज्य है जिसका वनाच्छादित क्षेत्रफल सर्वाधिक है।
उत्तर : मध्य प्रदेश (वन रिपोर्ट, 2017) ,
MPPCS (Pre)
, 2010
देश में विटर लाइन की प्राकृतिक परिघटना किस नगर में दृश्मान होती है?
उत्तर : मसूरी,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
डायनासोर जीवश्म राष्ट्रीय पार्क की स्थापना हुई है
उत्तर : धार जिले में,
MPPCS (Pre)
, 2010
मेधा पाटेकर का नाम जुड़ा है
उत्तर : नर्मदा बचाओ आन्दोलन से,
MPPCS (Pre)
, 2010
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट अवस्थित है
उत्तर : नई दिल्ली ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के नरसिंह यादव ने आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता
उत्तर : कुश्ती के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2010
उ.प्र. जनहित गांरटी अधिनियम, 2011 प्रावधान करता है लोगों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं से सम्बंधित सेवाओं की उपलब्धि
उत्तर : एक सहज तरीके से, एक समयबद्ध तरीके से तथा तेरह (13) चिन्हित सेवाओं की
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
जमी हुई झील के अन्दर मछली जीवित रह सकती है
उत्तर : क्योंकि - तलों के निकट पानी नहीं जमता है
UPPCS (GIC)
, 2010
हर्बर्ट रिस्ले (1901) के अनुसार उत्तर-प्रदेश निवास क्षेत्र है
उत्तर : आर्यो- द्रविडि़यन का
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
उ.प्र. की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यो में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : उसकी बिक्री,
UPPCS (Pre)
, 2010
हाइड्रोजन बम कार्य करता है
उत्तर : अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया सिद्धांत पर
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत के न्यूक्लियर रिएक्टर में ईंधन प्रयुक्त होता है
उत्तर : U-238
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
हरिश्चन्द्र रिसर्च इन्स्टीट्यूट
उत्तर : इलाहाबाद
UPPCS (GIC)
, 2010
ट्रॉम्बे किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत का कौन सा परमाणु संयंत्र IV भूकम्पीय पेटी में अवस्थित है?
उत्तर : नरोरा
UPPCS (Mains)
, 2010
हमारे शरीर में आनुवंशिकता की इकाई को कहते हैं
उत्तर : जीन
UPPCS (GIC)
, 2010
एल्कोहल के निराविषन के लिए कौन-सा मानव अंग उत्तरदायी है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Mains)
, 2010
जलीय फर्न, जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, वह है
उत्तर : एजोला
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
चौरासी गुम्बद स्थित है
उत्तर : जालौन (उत्तर प्रदेश) ,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
रूस्तम खान द्वारा निर्मित जामा मस्जिद अवस्थित है
उत्तर : मुरादाबाद, उ.प्र.,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार (डायरिया) से मर जाता है, जिसका कारण है।
उत्तर : रोटावाइरस
UPPCS (Mains)
, 2010
उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीडि़त हैं
उत्तर : बेरी-बेरी रोग से
UPPCS (Pre)
, 2010
जन्तु कोशिका में अनुपस्थित होता है
उत्तर : सेल्युकोज/सेलूलोस की कोशिका भित्ति
MPPCS (Pre)
, 2010
किस कोशिकांग को कोशिका का ‘पावर हाउस’ कहते हैं?
उत्तर : माइटोकाण्ड्रिया
MPPCS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मानव शरीर के किस अंग में लसीका-कोशिकाएं बनती हैं?
उत्तर : तिल्ली (प्लीहा)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश राज्य के पिछ़डे होने की मुख्य वजहें हैं
उत्तर : अत्यधिक जनसंख्या, विकास में असमानता ,
UPPCS (Mains)
, 2010
व्यस्क मानव शरीर में होती है
उत्तर : 206 अस्थियां
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर में वृद्धि हुई है
उत्तर : स्थिर तरीके से,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
उत्तर प्रदेश में महिलाओं और पुरुषों के मध्य साक्षरता दर रही है
उत्तर : असमान वृद्धि दर
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या की कितनी प्रतिशत आबादी नगरीय क्षेत्र में रहती है?
उत्तर : 22.27%,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
कौन से रोग का कारक जीवाणु नहीं है?
उत्तर : एड्स
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक आबादी वाला जिला है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं
उत्तर : एक से दो दिनों तक
UPPCS (Mains)
, 2010
मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है
उत्तर : हृदय के बराबर
UPPCS (Mains)
, 2010
हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
उत्तर : 4
MPPCS (Pre)
, 2010
बिठूर शहर किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : गंगा ,
UPPCS (Mains)
, 2010
रक्त होता है
उत्तर : एक संयोजी ऊतक
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
जौनपुर शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
उत्तर : गोमती,
UPPCS (Mains)
, 2010