- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारतवर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
उत्तर : लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस स्थान के खंडहर विजयनगर की प्राचीन राजधानी का प्रतिनिधित्व करते हैं?
उत्तर : हम्पी,
UPPCS (Mains)
, 2007
, 2008
किसने कहा था ‘ईश्वर की इच्छा थी कि मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखूं इसीलिए उसने दूसरी आंख की रोशनी ले ली’?
उत्तर : महाराजा रणजीत सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा राजपूत राजा संगीत पर एक पुस्तक के लेखक के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : राणा कुंभा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बैंटिक (1828),
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (GIC)
, 2010
किस प्रथा की शुरुआत राजपूतों के समय में हुई?
उत्तर : जौहर प्रथा,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
ब्रिटिश काल में सामान्यतः भारत का व्यापार संतुलन कैसा था?
उत्तर : असंतुलित निर्यात और आयात पूंजीगत निकास में वृद्धि,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन-सा स्थान गुरु नानक का जन्म स्थल था?
उत्तर : ननकाना,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘रामचरित मानस नामक ग्रंथ के रचयिता थे
उत्तर : तुलसीदास,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
ब्रिटिश शासन के समय अर्थव्यवस्था को खोखला करने (इकोनॉमिक डेªन) के सिद्धांत के बारे में पुस्तक किसने लिखी थी?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2007
मुहम्मद तुगलक की प्रतीक मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई थी क्यों?
उत्तर : मुद्रा निर्गमन पर उचित नियंत्रण नहीं था। ,
UPPCS (Pre)
, 2006
पांडिचेरी पर कब्जा करने वाली पहली यूरोपीय शक्ति कौन थी?
उत्तर : पुर्तगाली,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में 1613 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्टरी कहां स्थापित की थी?
उत्तर : सूरत,
IAS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
प्रसिद्ध विजयनगर शासक कृष्णदेव राय के अधीन किस साहित्य का स्वर्णयुग था?
उत्तर : तेलुगू ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
प्लासी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
उत्तर : 1757 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को 1765 में दीवानी प्रदान की थी वह था
उत्तर : शाहआलम द्वितीय ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जौनपुर नगर की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस शासक ने सर्वप्रथम जजिया कर समाप्त किया था?
उत्तर : जैन-उल-आबेदीन ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण किसके काल में हुआ?
उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग (12 दिसम्बर 1911),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
शेख निजामुद्दीन ओलिया शिष्य थे
उत्तर : बाबा फरीद के,
UPPCS (Pre)
, 2006
जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ था?
उत्तर : सितंबर 1946,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2016
ईश्वर पूजा की ‘जागर’ पद्धति प्रमुखतः होती है
उत्तर : उत्तराखंड में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा कब की थी?
उत्तर : फरवरी 1947 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘ओडिसी’ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : ओडिशा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का आधार बनी?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : सी. राजगोपालाचारी ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का अंतिम वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय नारी है
उत्तर : बछेंद्री पाल ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो कि सर्वप्रथम किस वर्ष में किस व्यक्ति को प्रदान किया गया?
उत्तर : वर्ष 1954 डॉ. राधाकृष्णन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2008
व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?
उत्तर : चित्रा मुद्गल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006