- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : वाई-वी- रेड्डी,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘पिछड़े वर्ग का नागरिक’कौन-सा एक संविधान में परिभाषा नहीं है?
उत्तर : आर्थिक दृष्टि से पिछड़े,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
काका साहेब कालेलकर आयोग किससे संबंधित थे?
उत्तर : पिछड़े वर्ग से,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत के संविधान में उल्लिखित भाषाओं के बारे में क्या सही है?
उत्तर : बोडो संविधान की आठवीं अनुसूची में स्वीकृत भाषा है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग से संबंधित है?
उत्तर : भाग 9 (क),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन किसमें है?
उत्तर : संविधान के भाग 10 में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘2014 रू द इलेक्शन दैट चेंज्ड इंडिया’पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : राजदीप सरदेसाई,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सांसदों द्वारा किसका निर्वाचन किया जाता है?
उत्तर : भारत के उपराष्ट्रपति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
न्यायालय द्वारा मंत्रियों के किस कृत की जांच नहीं की जा सकती है?
उत्तर : मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति/राज्यपाल को दिए गए सहाल,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व के कितने देशों में अनिवार्य मतदान की व्यवस्था लागू है?
उत्तर : 22,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है?
उत्तर : राज्य का विधानमंडल ,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिए गए हैं?
उत्तर : IX ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायती राज व्यवस्था क्यों अपनाई गई थी?
उत्तर : लोकतंत्र की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायतों में से किन्हें उत्तर प्रदेश में जिला योजना में सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत,ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत ,
UPPCS (Pre)
, 2016
दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक व्यवस्था का अंग है?
उत्तर : आर्थिक व्यवस्था,
MPPCS (Pre)
, 2016
चीन की समाचार एजेंसी का क्या नाम है?
उत्तर : न्यू चाइना न्यूज एजेंसी,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान के प्राधिकृत हिंदी पाठ में किसके द्वारा प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया?
उत्तर : 58वां संशोधन, 1987,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा भारत में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायतों में 1/3 (एक-तिहाई) स्थान आरक्षित किया गया है?
उत्तर : 73वां,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2016
ऊष्मा का मापन कैलोरी, किलो कैलोरी, जूल, किलो जूल में किया जाता है, जबकि शक्ति के मापन के लिए प्रयुक्त की जाती है
उत्तर : वॉट (w),
MPPCS (Pre)
, 2016
पाइरोमीटर को कहा जाता है
उत्तर : विकिरण तापमापी
UPPCS (Pre)
, 2016
पाश्चुरीकरण संबंधित है
उत्तर : दूग्ध के निर्जर्मीकरण से
MPPCS (Pre)
, 2016
साधारण बैरोमीटर में प्रयोग होने वाले द्रव है
उत्तर : पारा, जल, हवा,
MPPCS (Pre)
, 2016
थर्मोरेसिस्टर
उत्तर : यह इलेक्ट्रानिक थर्मामीटर की भॉति कार्य करता है।
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
स्वतंत्र अवस्था में पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : सोना
UPPCS (Mains)
, 2016
वायु शक्ति (Wind Power) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
उत्तर : गतिज ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 2016
सर्वाधिक यौगिक निर्माण करने वाला तत्व है
उत्तर : कार्बन
UPPCS (Mains)
, 2016
न्यूक्लीयर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
उत्तर : भारी पानी
UPPCS (Pre)
, 2016
देवबंद आंदोलनयूपीसंयुक्त प्रांतमें किस वर्ष आरंभ हुआ
उत्तर : 1866 ई.
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत कला भवन संग्रहालय कहां अवस्थित है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2016
वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : निकेल
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन सी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है?
उत्तर : हीलियम
MPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
उत्तर : श्रीमती सुचेता कृपलानी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : टेसु (पलाश),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में जिला योजना में किसे सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत, ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत को,
UPPCS (Pre)
, 2016
कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते है उसमें कमी रहती है?
उत्तर : नाइट्रोजन की
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा बनाता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, असम,
UPPCS (Mains)
, 2016
यू.पी. में 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, साक्षरता दर है
उत्तर : 67.68%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारत के समस्त राज्यों में क्षेत्रफलानुसार उत्तरप्रदेश का कौन सा स्थान है
उत्तर : चौथा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016