- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले था?
उत्तर : 6 करोड़ वर्ष पूर्व,
MPPCS (Pre)
, 2005
सुनामी शब्द किस भाषा से सम्बन्धित है?
उत्तर : जापानी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
भारतीय उपमहाद्वीप का उत्तर पश्चिम प्रदेश भूकम्प ग्रहणशील है जिसका कारण है
उत्तर : प्लेट टेक्टॉनिक क्रिया,
UPPCS (Mains)
, 2005
पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन की ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है
उत्तर : कम,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘मौनालोआ’ एक सक्रिय ज्वालामुखी है
उत्तर : हवाई का ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन ‘रेजीड्युल पर्वत’ का उदाहरण है?
उत्तर : अरावली,
UPPCS (Mains)
, 2005
जब अर्द्धचन्द्र होता है तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण होता है
उत्तर : 90ú,
UPPCS (Pre)
, 2005
पर्वत शिखरों में कौन-सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोसाई थान (तिब्बत),
UPPCS (Mains)
, 2005
बागियों से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश
उत्तर : फिलीपींस,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2014
संयुक्त राज्य अमेरिका में किस क्षेत्र को टोरनेडो एली कहा जाता है?
उत्तर : मिसीसिपी मैदान,
UPPCS (Pre)
, 2005
मृतक घाटी (डेथ वैली) जानी जाती है, इसकी
उत्तर : अत्यधिक उष्णता के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2005
नार्वेस्टर पवन किस देश से संबंधित हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत के प्रादेशिक जल क्षेत्र का विस्तार है
उत्तर : तट से 12 समुद्री मील तक,
UPPCS (J) Pre.
, 2005
दक्षिण अमेरिका का चौड़ा वृक्ष रहित घास का मैदान कहलाता है
उत्तर : पम्पास,
UPPCS (Mains)
, 2005
ओजोन परत पाई जाती है
उत्तर : स्ट्रेटोस्फीयर में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
झुमरी तलैया (रेडियो परगीतों की फरमाइस के लिए प्रसिद्ध) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : झारखण्ड,
47th BPSC (Pre)
, 2005
संसार का सबसे ऊंचा जल प्रपात है
उत्तर : साल्टो एंजेल ,
MPPCS (Pre)
, 2005
जनजातियों में कौन बहुपति विवाह की प्रथा को मानता है?
उत्तर : टोडा,
UPPCS (Mains)
, 2005
एक जनजाति, जो सरहुल त्यौहार मनाती है, वह है
उत्तर : मुंडा,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Pre)
, 2005
राज्यों में से किस राज्य का अपना उच्च न्यायालय नहीं है?
उत्तर : मणिपुर, (25 मार्च, 2013 इम्फाल में नवीन उच्च न्यायालय का गठन किया गया है) ,
UPPCS (Mains)
, 2005
योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
47th BPSC (Pre)
, 2005
रेलवे अंचलों के लिए संसद सदस्यों की परामर्शदात्री समिति का गठन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : संसदीय कार्य मंत्रलय द्वारा,
IAS (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है?
उत्तर : भारत का नियंत्रक व महालेखा परीक्षक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
याचिका समिति का स्वरूप कैसा है?
उत्तर : कार्यकारी समिति है,
UPPCS (Mains)
, 2005
पूंजी बाजार में हुए घोटाले के लिए संसद की संयुक्त समिति को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?
उत्तर : तदर्थ समिति,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्टैंडिंग समिति का श्रेष्ठ उदाहरण भारतीय संसद में क्या है
उत्तर : विभागीय समितियां, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन के सदस्यों से गठित की जाती है?
उत्तर : लोक सभा के सदस्यों से,
UPPCS (Mains)
, 2005
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2005
12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : सी- रंगराजन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कौन-सी भाषा वर्ष 2003 में जोड़ी गई?
उत्तर : संथाली ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं सूची में नहीं है?
उत्तर : भोजपुरी,
MPPCS (Pre)
, 2005
भारत की सरकारी भाषा के प्रावधान का संशोधन किस रीति से हो सकता है?
उत्तर : कम से कम 2/3 बहुमत से,
UPPCS (Mains)
, 2005