- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान में किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 331 द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2017
किस एक को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक माना जाता है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय,
IAS (Pre)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2015
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत का संघीय न्यायालय किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
उत्तर : 1937,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन प्रथम जनजातीय लोक सभा अध्यक्ष थे?
उत्तर : पी.ए. संगमा,
UPPCS (Pre)
, 2015
उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में पाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो एक ‘पिंजराबंद तोता’ है?
उत्तर : कोयला आबंटन घोटाला वाद,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत होती है?
उत्तर : अनुच्छेद 155 ,
UPPCS (Pre)
, 2015
बिना संसद सदस्य हुए कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य रह सकता है
उत्तर : 6 महीने तक,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा राज्य अनुच्छेद 170 के उस प्रावधान का अपवाद है जिसमें कहा गया है कि एक राज्य के विधान सभा के गठन में साठ से कम सदस्य नहीं होंगे?
उत्तर : सिक्किम,
UPPCS (Mains)
, 2015
लोक लेखा समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है
उत्तर : लोक सभा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
संसद में शून्य काल का समय है
उत्तर : दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत की जनता द्वारा निर्धारित उच्चतम विधायी संस्था संसद है, संविधान में संशोधन करने का एकाधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को, अनुच्छेद 368 के अंतर्गत ,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान की विषय सूचियों में दिए गए विषयों के अतिरिक्त विषयों पर कौन कानून बना सकता है?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय संविधान का अभिभावकत्व किसमें निहित है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय में, ,
UPPCS (Mains)
, 2015
73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य कौन है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2015
पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति गठित होती है
उत्तर : जिला स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है?
उत्तर : यह एक विधिक अधिकार है,
UPPCS (Mains)
, 2015
यूरोपीय यूनियन देशों में से फिलीस्तीन राज्य को आधिकारिक मान्यता देने वाला प्रथम कौन है?
उत्तर : स्वीडन,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 3 दिसम्बर को,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
ब्लैक होल की जानकारी सर्वप्रथम दी है
उत्तर : एस- चन्द्रशेखर ने,
UPPCS (Pre)
, 2015
तारे का रंग सूचक है
उत्तर : इसके ताप का ,
UPPCS (Pre)
, 2015
वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे
उत्तर : न्यूटन,
36th TO 59th BPSC (Pre)
, 2015
वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है
उत्तर : 21 जून ,
MPPCS (Pre)
, 2015
किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
उत्तर : 1650 ई. ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसको ‘भोर का तारा’ के नाम से जाना जाता है
उत्तर : शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है
उत्तर : रिक्टर पैमाने पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
केरल का कुट्टानाड (या कुट्टानाडु) प्रसिद्ध है
उत्तर : भारत का न्यूनतम ऊंचाई वाला क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2015
पृथ्वी दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 अप्रैल को,
MPPCS (Pre)
, 2015
किलोमंजारो कहां स्थित है?
उत्तर : तंजानिया,
UPPCS (Mains)
, 2015
माउंट मेरापी ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है
उत्तर : माउंट कोटोपैक्सी,
UPPCS (Pre)
, 2015
राज्यों में से कौन-सा पटकाई पहाडि़यों से संलग्न नहीं है?
उत्तर : त्रिपुरा,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन एक कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित है?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
UPPCS (Mains)
, 2015
ट्राईसेम (TRYSEM) क्या है?
उत्तर : 18-35 आयु-वर्ग के ग्रामीण युवको के प्रशिक्षण एवं ग्रामीण विकास संबंधी योजना है जो IRDP का महत्वपूर्ण भाग है इसका प्रारम्भ वर्ष, 1979 में किया गया था,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जवाहर रोजगार योजना (JRY) का संबंध किससे है?
उत्तर : 1 अप्रैल, 1989 को लागू की गई, ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालो को (30- 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना प्रमुख लक्ष्य है। NRIP और RLEGP को JRY में मिला दिया गया था ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : शौच स्वच्छता,
UPPCS (Pre)
, 2015