- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : पाकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में दशक 2001-2011 में जनसंख्या की वृद्धि थी
उत्तर : 17.6%,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत के जनगणना वर्षों में से किस वर्ष जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत बदलाव अंकित किया गया
उत्तर : 1971,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में जनसंख्या घनत्व
उत्तर : निरंतर बढ़ा है ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है
उत्तर : उत्तर-प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में शहरों में रहने वाले लोगों की संख्या है, लगभग
उत्तर : 37.71 करोड़,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत में कितने जिले हैं?
उत्तर : 640,कुल संख्या 747 (दिसंबर 2017) हैं,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में बाल मृत्यु दर न्यूनतम है
उत्तर : केरल ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2014
भारत में सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला राज्य है?
उत्तर : सिक्किम,
MPPCS (Pre)
, 2014
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में दस लाख नगरों की संख्या है
उत्तर : 53,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के जनपदों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : इलाहाबाद, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आजमगढ़, लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2014
केन्द्र शासित प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामों की संख्या न्यूनतम है
उत्तर : चण्डीगढ़ (12),
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 के अंतर्गत लक्ष्य है, जनसंख्या को स्थिर स्थिति पर ला देना
उत्तर : 2045 तक (अब 2070 तक है),
UPPCS (Mains)
, 2014
टी. के. ओमेन ने नगरीय परिवारों का अंतर बताया है
उत्तर : आय के साधन तथा बदलते हुए मूल्यों के प्रतिमान के आधार पर, सत्ता की संरचना के आधार पर, नगरीय सामाजिक वातावरण तथा सामाजिक पारिस्थितिकी के आधार पर, ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में महिला साक्षरता की दृष्टि से केरल के बाद दूसरा स्थान किस राज्य का है
उत्तर : मिजोरम,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भक्ति संतों का सही तैथिक (कालानुक्रम) अनुक्रम चुनिए
उत्तर : कबीर, गुरुनानक, चैतन्य, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2014
केंद्र सरकार का ‘मिशन इन्द्रधनुष’ सम्बंधित है
उत्तर : सात टीका-निवारणीय रोगों के खिलाफ बच्चों का टीकाकरण
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग उदाहरण है
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
MPPCS (Pre)
, 2014
स्त्रियों में रजोनिवृत्ति के पश्चात् किस हार्माेन का उत्पादन समाप्त हो जाता है?
उत्तर : प्रोजेस्टेरोन
UPPCS (Pre)
, 2014
सोते समय तीव्र प्रकाश
उत्तर : आवांछनीय होता है
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
ई. एम. जी. जांच की जाती है
उत्तर : मांसपेशी
UPPCS (Mains)
, 2014
एफ.टी.पी. का पूरा नाम है
उत्तर : फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल ,
MPPCS (Pre)
, 2014
SMPS का विस्तारण है
उत्तर : स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई,
MPPCS (Pre)
, 2014
'SANRAKSHA' संस्था है
उत्तर : एड्स शोध एंव नियंत्रण परियोजना (बेंगलुरू)
UPPCS (Mains)
, 2014
कार्बनिक पदार्थों में से कौन-सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है?
उत्तर : सेल्यूलोस
UPPCS (Mains)
, 2014
कुछ समुद्रीय जंतु एवं कीट अंधेरे में अपने शरीर से प्रकाश उत्पन्न करते है। इस परिघटना को कहते है
उत्तर : बॉयोल्युमिनिसेंस
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने महात्मा गांधी को आदेशित किया था कि वह भारत में प्रथम वर्ष ‘खुले कान पर मुंह बंद कर’ व्यतीत करें?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर : ऑल इंडिया एंटी अनटचेबिलिटी लीग ,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने गांधी-इरविन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को ‘सांत्वना पुरस्कार’ कहा था?
उत्तर : एलन कैम्पबेल जॉनसन,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931) को ‘महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा’ माना है?
उत्तर : एस.सी. बोस,
UPPCS (Pre)
, 2014
ब्रिटिश सरकार द्वारा लंदन में भारतीय नेताओं का प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब बुलाया गया?
उत्तर : 1930 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किसने यह लिखा था "भारत की मुक्ति महात्मा गांधी के नेतृत्व में नहीं होगी"?
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक जवाहरलाल नेहरू के जीवनीकार हैं?
उत्तर : फ्रैंक मोरेस,
UPPCS (Mains)
, 2014
केरल में प्रथम साम्यवादी राज्य सरकार का गठन कब किया गया था?
उत्तर : 1957 में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत-पाकिस्तान के किस युद्ध के पश्चात बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ था?
उत्तर : दिसंबर 1971,
MPPCS (Pre)
, 2014
‘गीतांजलि’ का अंग्रेजी संस्करण कब प्रकाशित हुआ था?
उत्तर : सन् 1912 में,
UPPCS (GIC)
, 2014
महात्मा गांधी ने अपनी पुस्तकों में से किसमें ब्रिटिश पार्लियामेंट को बांझ और वेश्या कहा है?
उत्तर : हिंद स्वराज,
UPPCS (Pre)
, 2014
पुस्तक ‘वन डे वंडर्स’ के लेखक हैं
उत्तर : सुनील गावस्कर,
MPPCS (Pre)
, 2014
दधेरी एक परवर्ती हड़प्पीय पुरास्थल है
उत्तर : पंजाब का,
UPPCS (Mains)
, 2014
हाथी दांत का पैमाना हड़प्पीय संदर्भ में मिला है
उत्तर : लोथल में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014