- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
विश्व में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक देश हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2012
हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : रूस,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
‘सीकान’ नामक रेल-सड़क सुरंग स्थित है
उत्तर : जापान में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है?
उत्तर : उत्तर-पश्चिम,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में ‘सुनामी वार्निंग सेन्टर’ अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?
उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस राज्य में सागौन का वन पाया जाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
टिहरी जल-विद्युत परियोजना, किन नदियों पर बनाई गई है?
उत्तर : भागीरथी एवं भिलांगना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कोयले के वृहत्त सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियनों टन कोयले का आयात करता है?
भारत के किन राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र (2010) है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन कहां से किया जाता है?
उत्तर : बांबे हाई से ,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
अति-विवादित ‘बब्ली प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
गांधी सागर शक्ति परियोजना स्थापित है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2012
मिनामाता व्याधि का मुख्य कारक है
उत्तर : पारद विषक्तता
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मलेरिया होने का कारण है
उत्तर : प्रोटोजोआ
UPPCS (Pre)
, 2012
UPSIDC द्वारा एपेरेल पार्क स्थापित किए गए है
उत्तर : गाजियाबाद, कानपुर
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा प्लास्टिक सिटी प्रस्तावित है
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा लेदर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की गई है
उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश में अध्यापक छात्र मानक अनुपात स्थापित करना तथा ग्रामीण युवकों को अपने ही ग्रमीण क्षेत्र में शिक्षा सेवा प्रदान करने वाली योजना है
उत्तर : शिक्षा मित्र योजना,
UPPCS (Mains)
, 2012
फंक ने किसका आविष्कार किया था
उत्तर : विटामिन का
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा विटामिन एवं उसकी कमी वाला रोग सुमेलित नहीं है?
उत्तर : रिबोफ्रलेबिन- बेरी-बेरी
UPPCS (Mains)
, 2012
डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग
उत्तर : पैत्रक या अपराधी की पहचान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरूष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है
उत्तर : 4000 Kilocalorie
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एन.डी.आर. आई करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?
उत्तर : भैंस
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सी प्रोटीन दूध में पाई जाती है?
उत्तर : कैसीन
UPPCS (Pre)
, 2012
एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है?
उत्तर : ई-मेल बाम्बिंग,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पारजीवी पादप है
उत्तर : गोल्डेन राइस
UPPCS (Mains)
, 2012
एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है तथा जो अपनी ही प्रतियां स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है, वह कहलाता है
उत्तर : वायरस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है
उत्तर : मैग्नेट्रान ट्यूब,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
अलसी किसका प्रचुर स्रोत है?
उत्तर : ओमेगा-3 वसीय अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 2012