- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2001
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
उत्तर : गंडक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
दस डिग्री चैनल पृथक करता है
उत्तर : अंडमान को निकोबार से,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कौन लैटेराइट के लिए सही नहीं है?
उत्तर : उनमें चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2001
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते है
उत्तर : सह्याद्रि (पश्चिमी घाट) में,
UPPCS (Pre)
, 2001
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?
उत्तर : मूंगफली,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : अभ्रक का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : सतलज,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाए गए हैं?
उत्तर : बराकर नदी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत में बागवानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य है
उत्तर : चाय, रबर, नारियल, कहवा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
चांदी का भंडार पाया जाता है
उत्तर : बेल्लारी (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2001
खेतड़ी में भंडार है
उत्तर : तांबा का,
UPPCS (Pre)
, 2001
तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढे़ं
उत्तर : खेतड़ी, कोलार-कुंद्रेमुख-झरिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सोनभ्रद जनपद धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?
उत्तर : एण्डलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
उत्तर : 64 और 40,000 किमी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
छत्तीसगढ़ में कोरबा का महत्व है
उत्तर : एल्युमिनियम उद्योग के कारण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
प्राकृतिक बहुलक नहीं है
उत्तर : नाइलॉन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भूमंडलीय ऊष्णता (Global Warming) के परिणाम- स्वरूप।
उत्तर : हिमनदी द्रवीभूत होने लगी, समय से पूर्व आम में बौर आने लगा तथा स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
सी.डी.एम. (Clean Development) के लिए सत्य नहीं है।
उत्तर : यह विकसित देशों को विकासशील देशों की परियोजनाओं में पूंजी लगाने का निषेध करता है। ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पार्वती अरंगा पक्षी विहार कहां स्थित है?
उत्तर : गोंडा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई
उत्तर : लार्ड मेयो के कार्यकाल में (1872),
UPPCS (Pre)
, 2001
एशिया में मातृ-मृत्युदर (Mortality rate) उच्चतम है
उत्तर : नेपाल (258) (वर्ष 2015 के अनुसार) ,
UPPCS (Pre)
, 2001
1 किमी- दूरी का तात्पर्य है
उत्तर : 1000 मी. ,
42nd BPSC (Pre)
, 2001
एक पिकोग्राम बराबर होता है
उत्तर : 10-12 ग्राम के ,
42nd BPSC (Pre)
, 2001
समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका
उत्तर : परमाणु भार भिन्न तथा परमाणु क्रमांक समान होता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में प्राप्त होने वाली भौतिक राशि है
उत्तर : द्रव्यमान
45th BPSC (Pre)
, 2001
बल गुणनफल है
उत्तर : द्रव्यमान और त्वरण का
45th BPSC (Pre)
, 2001
स्प्रिंग तुला का उपयोग किया जाता है
उत्तर : भार मापने में
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कोयले के किस प्रकार में कार्बन अंश अधिक होता है?
उत्तर : एन्थ्रासाइट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो
उत्तर : समुद्र एवं नदी के जल घनत्व में अंतर की वजह से
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है
उत्तर : निऑन
UPPCS (Pre)
, 2001
कुत्ता किस प्रकार का जानवर है?
उत्तर : मांसाहारी
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2001
सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावाली नहीं है
उत्तर : प्रकाशीय भंडारण,
UPPCS (Pre)
, 2001
विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीन प्रोजेक्ट’ का संबंध है
उत्तर : मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से,
UPPCS (Pre)
, 2001
थायरायड ग्रंथि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हार्मोन कौन-सा है?
उत्तर : TSH (Thyroid Stimulating Hormone)
45th BPSC (Pre)
, 2001
औषधि वितरण में काम आने वाले खाली सम्पुट (Bland Capsules) बने होते हैं
उत्तर : मांडी के
UPPCS (Pre)
, 2001
‘हरित क्रांति’ में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ, जिनके लिए आवश्यक है
उत्तर : अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी स्थित है
उत्तर : कानपुर
UPPCS (Pre)
, 2001