- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2011
सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है।
उत्तर : शांत घाटी में ,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न वायु प्रदूषक गैस है
उत्तर :  सल्फर डाइआक्साइड,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
अम्ल वर्षा से क्षतिग्रस्त होने वाले देश हैं
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुई मात्र मापी जाती है
उत्तर : ऑक्सीजन की,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
भारत में मैंग्रोव (ज्वरीय वन) वनस्पतियां मुख्यतः पाई जाती हैं।
उत्तर : सुंदरवन,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है।
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केन्द्र का नाम है
उत्तर :  भारती,
 
		   		   53rd To 55th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 मार्च को,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
यलोस्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है।
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
भारत में कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?
उत्तर : सौर शक्ति,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी।
उत्तर : जोसेफ फोरियर ने,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
कौन-सी प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली ग्रीन हाउस में सर्वाधिक ग्रीन इफेक्ट करती है।
उत्तर : जलवाष्प,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
पेरियर अभ्यारण्य प्रसिद्ध है
उत्तर : जंगली हाथियों के लिए,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
‘कार्बन क्रेडिट’ का दृष्टिकोण शुरू हुआ।
उत्तर : क्योटो प्रोटोकॉल से,
 
		   		   JPSC (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
भारत में सबसे बड़ा बाघ आवास पाया जाता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है
उत्तर :  आंवला
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
पौधे, जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं
उत्तर :  हैलाफाइट 
 
		   		   53rd To 55th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
ट्रांसफार्मर का उपयोग किस उद्देश्य से होता है?
उत्तर :  प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चयायी अथवा अपचायी करने के लिए 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का कारण है
उत्तर :  भूक्रोड के अन्दर की चक्रक धाराएं 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
मशरूम क्या है
उत्तर :  कवक 
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
अफीम पोस्त पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है
उत्तर :  अधपके फल
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर :  भारी पानी (D2O) 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
वर्तमान आनुवंशिक विज्ञान का जनक कौन है?
उत्तर :  ग्रेगर जॉन मेण्डल 
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
मेंडल के आनुवंशिकता का सिद्धांत किस पर आधारित है?
उत्तर :  लैंगिक जनन पर 
 
		   		   53rd To 55th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
एजोला बहुधा जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्यांकि इसका सहचारी है
उत्तर :  नील हरित शैवाल 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए
उत्तर :  ऑस्टियोपोरोसिस को
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
पड़रौना और भदोही में किन जिलों के मुख्यालय हैं
उत्तर : कुशीनगर, भदोही,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
अस्थि एव दंत निर्माण हेतु आवश्यकता होती है
उत्तर :  कैल्शियम और फॉस्फोरस की 
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
कानपुर और लखनऊ में हवाई अड्डा कहां स्थापित है?
उत्तर : पकेरी, अमौसी ,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2014
		   		   		   		   
मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
उत्तर :  आँख
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
गोबिंद साहब मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : अम्बेडकर नगर,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
ध्रुपद मेले का आयोजन स्थल है
उत्तर : वाराणसी,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
माघ मेला उत्तर प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है
उत्तर :  डी.एन.ए. वाइरस
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
वृंदावन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : मथुरा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
जे.के. मंदिर और विश्वनाथ मंदिर का संबंध है
उत्तर : कानपुर (जे.के. मंदिर), वाराणसी (विश्वनाथ मंदिर),
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
देवीपाटन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : तुलसीपुर (बलरामपुर),
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है
उत्तर :  रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण 
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   
कौन-सा पादप हार्मोन नहीं है
उत्तर :  इंसुलिन
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2011
		   		   		   		   		   		   


