स्मार्ट जल आपूर्ति मापन और निगरानी प्रणाली के लिए ‘आईसीटी ग्रैंड चैलेंज’

  • 19 Sep 2020

18 सितंबर, 2020 को राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के साथ मिलकर ग्रामीण स्तर पर तैनात की जाने वाली एक 'स्मार्ट जल आपूर्ति मापन और निगरानी प्रणाली' को विकसित करने के उद्देश्य से एक नवीन, आधुनिक और किफायती उपाय के तौर पर ‘आईसीटी ग्रैंड चैलेंज’ शुरू किया है।

  • आईसीटी ग्रैंड चैलेंज के तहत भारतीय तकनीकी स्टार्ट-अप, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-एमएसएमई, भारतीय कंपनियों तथा भारतीय सीमित देयता भागीदारी-एलएलपी से प्रस्ताव आमंत्रित किए जायेंगे।
  • ग्रैंड चैलेंज परियोजना की शुरुआत 100 गांवों में की जाएगी। सबसे अच्छा समाधान प्रदान करने वाले विजेता को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
  • जल जीवन मिशन का उद्देश्य 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करना है।