- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वन्य और वन्य जीव संरक्षण
एनी बेसेंट मुख्यतः किससे संबद्ध रही है?
उत्तर : गृहशासन आंदोलन से,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन होमरूल आंदोलन से नहीं जुड़ा था?
उत्तर : सी.आर.दास,
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान कौन-सा आंदोलन भारत में लोकप्रिय हुआ था?
उत्तर : होमरूल आंदोलन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
होमरूल लीग के संबंध में कौन असत्य है?
उत्तर : तिलक और बेसेंट के मतभेदों के उपरांत दोनों लीग बनी रही ,
UPPCS (Pre)
, 2004
किस वर्ष तिलक तथा ऐनी बेसेंट द्वारा बनाए गए होमरूल लीगों को एक में मिला दिया गया था?
उत्तर : 1918 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
1915-16 में दो होमरूल लीग किसके नेतृत्व में आरंभ की गई थी?
उत्तर : तिलक एवं एनी बेसेंट के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
क्यों होमरूल आंदोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नए चरण के आरंभ का द्योतक था?
उत्तर : इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?
उत्तर : टी.एस. ऑल्कॉट,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके?
उत्तर : कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
होमरूल लीग आंदोलन सर्वप्रथम किसने आरंभ किया?
उत्तर : एनी बेसेंट ,
UPPCS (Mains)
, 1993
IAS (Pre)
, 2013