- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 56th To 59th BPSC (Pre)
भारत सरकार द्वारा फरवरी, 2014 में गठित सांतवे केन्द्रीय वेतन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
उत्तर : न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
ऋण नियंत्रण का आधार है
उत्तर : नकदी-रिजर्व अनुपात,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में घाटे को पूरा करने की तदर्थ ट्रेजरी बिल प्रणाली को समाप्त कर दिया गया
उत्तर : 31 मार्च, 1997 को,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मुद्रा स्फीति का संबंध है
उत्तर : थोक मूल्य सूचकांक से,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
बंग-भंग के बाद कौन-सा आंदोलन शुरु हुआ था?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन,,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
हर्षवर्धन के शासनकाल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की थी?
उत्तर : ह्नेनसांग ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : 1925,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसने 1921 में पहली बार ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ की मांग को उठाया?
उत्तर : मौलाना हसरत मोहानी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
'New Lamps for Old' लेख- श्रृंखला (1893-94) में ‘सर्वहारा-वर्ग’ के साथ संपर्क से बाहर होने के लिए कांग्रेस की आलोचना की गई थी। इन लेखों का लेखक कौन था
उत्तर : अरविंद घोष,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
नेहरू रिपोर्ट किस की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा तैयार किया गया था और इसका विषय क्या था?
उत्तर : मोतीलाल नेहरू भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को अपनी ‘हिमालय जैसी भूल’ बताई थी?
उत्तर : चौरी-चौरा कांड,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे?
उत्तर : छपरा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण की मांग के साथ अपनी मृत्यु के पूर्व किस संगठन का गठन किया?
उत्तर : अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
बीसवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया किस कारण शुरु हुई?
उत्तर : कांग्रेस आंदोलन की रणनीतियों पर कांग्रेस आंदोलन के उदे्दश्यों पर, ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।" किसने लिखा है?
उत्तर : राम प्रसाद बिस्मिल,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
खेल-कूद में उत्कृष्टता के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : अर्जुन पुरस्कार,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मैडम कामा ने 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहां फहराया था?
उत्तर : - स्टुटगार्ट (22 अगस्त 1907 को जर्मनी में आयाजित इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांफ्रेस में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : चितरंजन दास (37वां अधिवेशन),
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?
उत्तर : गोविंद सिंह,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
वघेरा विद्रोह कहाँ हुआ?
उत्तर : बड़ौदा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?
उत्तर : हकीम खान ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
रामोसी विद्रोह सही रूप से किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?
उत्तर : पश्चिमी घाट,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
फराजी कौन थे?
उत्तर : हाजी शरिअतुल्ला के अनुयायी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था?
उत्तर : तुर्की,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
‘ढाई दिन का झोंपड़ा’ क्या है?
उत्तर : मस्जिद,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
बिहार में डालमिया नगर (रोहतास) किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : सीमेंट,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है।
उत्तर : कपड़ा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारतीय योजना आयोग के अनुसार गरीबी रेखा के लिए उपभोग मानक राशि है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में प्रति व्यक्ति रू. 26 प्रतिदिन, नगरीय क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति रू. 32 प्रतिदिन ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड (AICIL) द्वारा किया जाता है
उत्तर : वर्षा बीमा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
आर.एन. मलहोत्र कमेटी संबंधित है
उत्तर : बीमा क्षेत्र से,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
विदेशी मुद्रा जिसमें त्वरित प्रवास की प्रवृत्ति होती है, कहलाती है
उत्तर : गर्म मुद्रा (Hot Money),
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में शामिल है
उत्तर : CRR और SLR को कम करना, बीमा क्षेत्र में निजी कंपनियों का प्रवेश, ब्याज दर का अविनियमन ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस वर्ष कृषि और संबद्ध क्षेत्रें की वार्षिक औसत वृद्धि दर (स्थिर मूल्यों पर) नकारात्मक हो गयी थी?
उत्तर : वर्ष 2002-03,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा संकलित किया जाता है
उत्तर : शहरी गैर-श्रम कर्मचारियों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जवाहर रोजगार योजना (JRY) का संबंध किससे है?
उत्तर : 1 अप्रैल, 1989 को लागू की गई, ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालो को (30- 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना प्रमुख लक्ष्य है। NRIP और RLEGP को JRY में मिला दिया गया था ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
ट्राईसेम (TRYSEM) क्या है?
उत्तर : 18-35 आयु-वर्ग के ग्रामीण युवको के प्रशिक्षण एवं ग्रामीण विकास संबंधी योजना है जो IRDP का महत्वपूर्ण भाग है इसका प्रारम्भ वर्ष, 1979 में किया गया था,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?
उत्तर : विश्वव्यापी मानव अधिकार आंदोलन ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
IAS (Pre)
, 2015
कौन-सा एक सबसे सूखा स्थान है?
उत्तर : लेह,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
कौन-सी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं?
उत्तर : गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी, महानदी, कृष्णा तथा कावेरी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में ‘यारलुंग सांगपों नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015