- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
स्वच्छ जल समुदाय में ‘लैन्टिक आवास’ का उदाहरण है।
उत्तर : तालाब एंव दलदल,
MPPCS (Pre)
, 2014
पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ग्रीन आर्मी’ को किसने प्रारम्भ किया।
उत्तर : आस्ट्रेलिया ने,
MPPCS (Pre)
, 2014
"रेड डाटा बुक" अथवा "रेड लिस्ट" से संबंधित संगठन है।
उत्तर : IUCN ,
MPPCS (Pre)
, 2014
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
स्वच्छ भारत अधिनियम प्रारम्भ किया गया
उत्तर : गांधी जयंती के अवसर पर,
MPPCS (Pre)
, 2014
किसे चिपको आंदोलन का नेता माना जाता है।
उत्तर : सुंदर लाल बहुगुणा,,
MPPCS (Pre)
, 2014
क्योटो-प्रोटोकॉल संबंधित है।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन से ,
MPPCS (Pre)
, 2014
‘मांट्रियल प्रोटोकॉल’ निम्न से संबंधित है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 16 सितंबर,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला राज्य है?
उत्तर : सिक्किम,
MPPCS (Pre)
, 2014
न्यूक्लियर बम बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : यूरेनियम
MPPCS (Pre)
, 2014
रक्त में निम्न की अधिकता से ‘ब्लू बेबी सिंड्रोम’ नामक बीमारी होती है
उत्तर : मिथेमोग्लोबीन
MPPCS (Pre)
, 2014
सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन सी है?
उत्तर : डायल अप सर्विस,
MPPCS (Pre)
, 2014
संचार नेटवर्क/प्रणाली में फायरवॉल का प्रयोग निम्न में से किससे बचाता है?
उत्तर : अनाधिकृत आक्रमण,
MPPCS (Pre)
, 2014
वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग उदाहरण है
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
MPPCS (Pre)
, 2014
एफ.टी.पी. का पूरा नाम है
उत्तर : फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल ,
MPPCS (Pre)
, 2014
SMPS का विस्तारण है
उत्तर : स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई,
MPPCS (Pre)
, 2014
पुस्तक ‘वन डे वंडर्स’ के लेखक हैं
उत्तर : सुनील गावस्कर,
MPPCS (Pre)
, 2014
GATT (गैट) कार्यालय कब और कहाँ स्थापित किया गया
उत्तर : जेनेवा, 1948,
MPPCS (Pre)
, 2014
‘नेशनल प्लानिंग कमेटी’ का गठन किया
उत्तर : सुभाषचंद्र बोस (15 मार्च, 1950) ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत के विभाजन से संबंधित ‘माउंटबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?
उत्तर : 3 जून 1947,
MPPCS (Pre)
, 2014
किस बौद्ध साहित्य में महात्मा बुद्ध के ‘नैतिक एवं सिद्धांत’ संबंधित प्रवचन संकलित हैं?
उत्तर : सुत्त पिटक,
MPPCS (Pre)
, 2014
समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था
उत्तर : द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1956-61) ,
MPPCS (Pre)
, 2014
गुप्त साम्राज्य द्वारा निम्न में से किन्हें कर-रहित कृषि भूमि प्रदान की जाती थी?
उत्तर : ब्राह्मणों को,
MPPCS (Pre)
, 2014
जोखिम पूंजी से तात्पर्य है
उत्तर : नये उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई, दीर्घकालीन प्रारम्भिक पूंजी,
MPPCS (Pre)
, 2014
रंगराजन समिति का गठन किया गया था
उत्तर : बैंकिंग सुधार पर,
MPPCS (Pre)
, 2014
कुशल ग्रामीण प्रशासन के लिए प्रसिद्ध राजवंश था
उत्तर : चोल,
MPPCS (Pre)
, 2014
संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : सरदार पटेल,
MPPCS (Pre)
, 2014
राजपूत वंशों में से किसने, आठवीं शताब्दी में, दिलिका (देहली) शहर की स्थापना की थी?
उत्तर : तोमर वंश,
MPPCS (Pre)
, 2014
बाक्साइट किसकी कच्ची धातु है?
उत्तर : एल्यूमिनियम की,
MPPCS (Pre)
, 2014
विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?
उत्तर : कृष्णदेव राय ,
MPPCS (Pre)
, 2014
राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 171 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
चिल्का झील स्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
MPPCS (Pre)
, 2014
डरबन स्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में,
MPPCS (Pre)
, 2014
अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है
उत्तर : घग्घर,
MPPCS (Pre)
, 2014
नर्मदा घाटी उदाहरण है
उत्तर : भ्रंश घाटी का,
MPPCS (Pre)
, 2014
सुंदरबन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां हैं
उत्तर : गंगा और ब्रह्मपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सी रचना संत तुलसीदास की नहीं है?
उत्तर : साहित्य रत्न,
MPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति समिति में कौन सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा का सभापति,
MPPCS (Pre)
, 2014
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2014
हैलोफाइट्स अच्छी वृद्धि करते हैं
उत्तर : क्षारीय मृदा में,
MPPCS (Pre)
, 2014