- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
साइबर क्राइम कार्य है
उत्तर : हैकिंग, स्टॉकिंग तथा सर्विस आघात की मनाही,
MPPCS (Pre)
, 2012
एच.टी.एम.एल. का विस्तृत रूप है
उत्तर : हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज,
MPPCS (Pre)
, 2012
यू.आर.एल. का विस्तृत रूप है
उत्तर : यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर ,
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा सांप जहरीला नहीं है
उत्तर : अजगर
MPPCS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं।
उत्तर : जैव-भू-रासायनिक चक्र, ,
MPPCS (Pre)
, 2012
सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है
उत्तर : टिस्को,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत का केन्द्रीय बैंक है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : एन.एच.पी.सी.,
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा शहर, शहरों का शहर कहलाता है?
उत्तर : वेनिस ,
MPPCS (Pre)
, 2012
इंटरनेशनल एस्ट्रनेशनल एस्ट्रोनामीकल यूनियन द्वारा 2006 में दी गई नई परिभाषा के अनुसार ग्रह नहीं हैं?
उत्तर : प्लूटो (यम),
MPPCS (Pre)
, 2012
हिमालय पर्वत श्रेणियां किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2012
भूमध्य रेखा किस देश से होकर नहीं गुजरती है
उत्तर : मैक्सिको,
MPPCS (Pre)
, 2012
अपराध और अस्पृश्यता में क्या संबंध है?
उत्तर : अस्पृश्यता से उदभूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि अभियुक्त और परिवादी पीडि़त समान सामाजिक समूह से है,
MPPCS (Pre)
, 2012
संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
उत्तर : अटल बिहारी बाजपेयी,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है?
उत्तर : 25 जनवरी,
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2015
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों को विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है
उत्तर : शीघ्र विचारण,
MPPCS (Pre)
, 2012
शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?
उत्तर : पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना,
MPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्न में से किस एक सिद्धांत पर आधारित है?
उत्तर : अधिमानी स्थिति का सिद्धांत,
MPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 कब प्रवृत्त हुआ है?
उत्तर : 30 जनवरी, 1990 ,
MPPCS (Pre)
, 2012
, 2015
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार कहाँ तक है
उत्तर : संपूर्ण भारत पर,
MPPCS (Pre)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दंडनीय अपराध किस श्रेणी के हैं?
उत्तर : संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय,
MPPCS (Pre)
, 2012
मोहनजोदड़ो कहाँ पर स्थित है?
उत्तर : पाकिस्तान के सिंध प्राप्त में,
MPPCS (Pre)
, 2012
त्रिपिटक किससे संबंधित है?
उत्तर : बौद्धों से,
MPPCS (Pre)
, 2012
अजंता की गुफाएं किससे संबंधित हैं?
उत्तर : जातक कथाएं ,
MPPCS (Pre)
, 2012
आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है।
उत्तर : एडम स्मिथ,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतवर्ष में लगभग कितने गांव हैं?
उत्तर : 2011 की जनगणना के अनुसार 6 लाख 40 हजार 9 सौ 30 गांव है,
MPPCS (Pre)
, 2010
किसने ब्रिटिश युग की केंद्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली तथा स्वतंत्र भारत की संसद के अध्यक्ष का पद संभाला?
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत में इंग्लैंड का कौन-सा दूत जहाँगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?
उत्तर : टॉमस रो, ,
MPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर : संविधान सभा,
MPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
उत्तर : दशावतार,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी
उत्तर : 1 अप्रैल, 1935 को,
MPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती किसकी रानी थी
उत्तर : मंडला, ,
MPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर : 21 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2010
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?
उत्तर : ग्वालियर के सिंधिया,
MPPCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत का संविधान किस तिथि को अपनाया गया?
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
MPPCS (Pre)
, 2010
आल्हा-ऊदल संबंधित थे
उत्तर : महोबा से,
MPPCS (Pre)
, 2010
संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी
उत्तर : मौलाना आजाद ने,
MPPCS (Pre)
, 2010
राजा भोज ने शासन किया
उत्तर : धार पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
टिहरी बांध बना है
उत्तर : गंगा नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2010