- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया?
उत्तर : अंग्रेज व फ्रांसीसी,
UPPCS (Pre)
, 1995
महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी क्या थी?
उत्तर : लाहौर ,
UPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
UPPCS (Pre)
, 1995
दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
उत्तर : हसन गंगू, ,
UPPCS (Pre)
, 1995
मीराबाई समकालीन थी
उत्तर : तुलसीदास के ,
UPPCS (Pre)
, 1995
बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है?
उत्तर : मेवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1995
सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरी कलम की उपाधि प्रदान की गई थी?
उत्तर : मुहम्मद हुसैन,
UPPCS (Pre)
, 1995
वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Pre)
, 1995
मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?
उत्तर : भू-राजस्व, ,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन मध्यममार्गी नहीं था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : केंद्रीय उत्पाद कर व तटकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता?
उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
मूल तत्व है
उत्तर : हीरा
UPPCS (Pre)
, 1995
कठोरतम धातु है
उत्तर : प्लेटिनम
UPPCS (Pre)
, 1995
दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है।
उत्तर : वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
धूप के चश्में की पॉवर होती है
उत्तर : 0 डायोप्टर
UPPCS (Pre)
, 1995
जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है
उत्तर : जीवित व मृत जानवरों दोनों का
UPPCS (Pre)
, 1995
प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा
उत्तर : ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन
UPPCS (Pre)
, 1995
जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि।
उत्तर : पानी जमने पर फैलता है
UPPCS (Pre)
, 1995
सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है
उत्तर : कम्पाउण्ड खुर्दबीन द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1995
सातवीं योजना में आई. आर. डी. पी. के अन्तर्गत रणनीति अपनाई गयी थी
उत्तर : ग्रामीण गरीब परिवारों की पहचान करना,
UPPCS (Pre)
, 1994
बाघ परियोजना (प्रोजेक्ट टाइगर) का उद्देश्य है
उत्तर : भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना ,
UPPCS (Pre)
, 1994
ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
उत्तर : क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दू नीचे आ जाता है।
UPPCS (Pre)
, 1994
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि
उत्तर : बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
UPPCS (Pre)
, 1994
लोहे की कील पारे पर क्यो तैरती है, जबकि वह पानी में डूब जाती है
उत्तर : लोहे का घनत्व पानी से अधिक तथा पारे से कम है।
UPPCS (Pre)
, 1994
डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : डीजल की वाष्प और वायु
UPPCS (Pre)
, 1994
शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई और चौड़ाई में क्या परिवर्तन होता है
उत्तर : दोनों बढ़ती है
UPPCS (Pre)
, 1994
जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : जनांकिकी
UPPCS (Pre)
, 1994
अर्नेस्ट रदफोर्ड ने रॉयल सोसाइटी से नाभिकीय शक्ति के बारे में बताया
उत्तर : नाभकीय शक्ति को प्राप्त नहीं किया जा सकता है, मैटर को ऊर्जा में परिवतर्तित नहीं किया जा सकता है
UPPCS (Pre)
, 1994
परमाणु बम का कार्यकारी सिद्धांत यूरेनियम का नाभिकीय विखण्डन है और हाइड्रोजन बम का कार्यकारी सिद्धांत है
उत्तर : ड्यूटोरियम का नाभिकीय संलयन
UPPCS (Pre)
, 1994
‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र उदाहरण है
उत्तर : गिरिपद की स्थिति का,
UPPCS (Pre)
, 1994
संसार का सबसे बड़ा मरूस्थल है
उत्तर : सहारा,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2010
डेटम रेखा है
उत्तर : समुद्र तल की क्षैतिज रेखा जिसके सहारे ऊंचाई तथा गहराई की माप होती है,
UPPCS (Pre)
, 1994
मैगीनॉट रेखा थी
उत्तर : फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमारेख ,
UPPCS (Pre)
, 1994
‘पक्षियों का महाद्वीप’ कहा जाता है
उत्तर : दक्षिणी अमेरिका,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है। इसका कारण ह
उत्तर : वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना; वर्षा वेफ़ पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना; वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत में लौह अयस्क किस क्रम की शैलों में पाया जाता है?
उत्तर : धारवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 1994
केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : धनबाद में,
UPPCS (Pre)
, 1994
मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी
उत्तर : मजबूत होती है
UPPCS (Pre)
, 1994