- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन सी नहर दक्षिण जर्मनी में आन्तरिक जलमार्ग के रूप में प्रयोग की जाती है?
उत्तर : लुडविग्स नहर ,
UPPCS (Pre)
, 2017
फ्रलोराइड आयन के प्रदूषण से होती है
उत्तर : फ्रलूरोसिस (दांतों की बीमारी),
UPPCS (Pre)
, 2017
जैव विविधता को अधिकतम संकट है
उत्तर : प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है?
उत्तर : जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
UPPCS (Pre)
, 2017
सल्फर डाइऑक्साइड का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : ईंट के भट्टे,
UPPCS (Pre)
, 2017
वर्षा की मात्र निर्भर करती है
उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre)
, 2017
आर्थिक सर्वेक्षण- 2015-16 के अनुसार किसे भारतीय अर्थव्यवस्था का ‘चक्रव्यूह चुनौती’ माना गया है?
उत्तर : भारतीय अर्थव्यवस्था का समाजवाद से निर्गमन रहित सीमित बाजारवाद की ओर जाना,
UPPCS (Pre)
, 2017
जोग जलप्रपात से नदी का उद्गम है
उत्तर : शरावती (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2017
यूनेस्को के तत्वाधान में सामाजिक विकास पर प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन कहां पर आयोजित किया गया था?
उत्तर : कोपेनहेगन (मार्च, 1955),
UPPCS (Pre)
, 2017
शीत महासागर धारा नहीं है
उत्तर : अगुलहास धारा,
UPPCS (Pre)
, 2017
किसे फ्यूरोप की तेल राजधानीय् कहा जाता है?
उत्तर : एबरडीन को,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘सतत विकास लक्ष्य’ 2017 के सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है।
उत्तर : 116वॉ,
UPPCS (Pre)
, 2017
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 के अनुसार, भारत में स्वास्थ्य देखभाल का मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षेत्र है।
उत्तर : शहरी क्षेत्र 70% कुटुम्बों का ,
UPPCS (Pre)
, 2017
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा, ‘ग्लोबल जेन्डर गैप इन्डेक्स’ (वैश्विक लिग सूचकांक) के आकलन हेतु प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा, राजनैतिक एवं आर्थिक आयाम ,
UPPCS (Pre)
, 2017
सरकार के बजट घाटे का एक बड़ा स्रोत है
उत्तर : अर्थ साहाय्य,
UPPCS (Pre)
, 2016
तातीपाका तेल शोधनशाला (पूर्वी गोदावरी जिला) अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश राज्य में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में कौन-सा राज्य देश का 70 प्रतिशत से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है?
उत्तर : कर्नाटक ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है
उत्तर : अन्नाइमुदी,
UPPCS (Pre)
, 2016
अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु है
उत्तर : 570 मिलियन वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
हरी खाद वाली फसलों में से किसमें नाइट्रोजन की मात्र सर्वाधिक पाई जाती है?
उत्तर : बोड़ा (लोबिया),
UPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के 2014 के अनुमानानुसार, ग्रामीण परिवारों में कृषि में विनियोजित ग्रामीण परिवारों का प्रतिशत है
उत्तर : 57.8% ,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष 2008,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के किस राज्य में वर्ष 2000 में प्रारंभ किया गया था?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2016
शिपकी ला पर्वतीय दर्रा स्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस दरों में से होकर लेह जाने का रास्ता है?
उत्तर : जोजिला,
UPPCS (Pre)
, 2016
चित्रदुर्ग (कर्नाटक) में पाये जाते है
उत्तर : मैंगनीज,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है
उत्तर : कॉफी और चाय उत्पादकों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस एक राज्य में संकर धान की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोंस (कृषि पारिस्थितिकीय क्षेत्रें) की कुल संख्या है
उत्तर : 20,
UPPCS (Pre)
, 2016
अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है
उत्तर : सेवाओं का निर्यात ,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक रबी फसल है
उत्तर : सरसों,
UPPCS (Pre)
, 2016
कहां पर एक संरक्षित कच्छ-वनस्पति क्षेत्र है?
उत्तर : गोवा ,
UPPCS (Pre)
, 2016
खमसिन स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : मिस्र,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के किन क्षेत्रें में भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं?
उत्तर : गंगा डेल्टा,
UPPCS (Pre)
, 2016
चाय की फसल के लिए
उत्तर : गर्म और नम जलवायु तथा उच्च तुंगता,
UPPCS (Pre)
, 2016
एगमार्क है
उत्तर : गुणवत्ता गारण्टी की मोहर,
UPPCS (Pre)
, 2016
वित्तीय समावेशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : बैंकिंग अधोः संरचना को सिकोड़ना,
UPPCS (Pre)
, 2016