- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोंस (कृषि पारिस्थितिकीय क्षेत्रें) की कुल संख्या है
उत्तर : 20,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक रबी फसल है
उत्तर : सरसों,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के किन क्षेत्रें में भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं?
उत्तर : गंगा डेल्टा,
UPPCS (Pre)
, 2016
चाय की फसल के लिए
उत्तर : गर्म और नम जलवायु तथा उच्च तुंगता,
UPPCS (Pre)
, 2016
एगमार्क है
उत्तर : गुणवत्ता गारण्टी की मोहर,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर हैं
उत्तर : आगरा, दिल्ली तथा जयपुर ,
UPPCS (Pre)
, 2016
मर्मुगाओ पत्तन स्थित है
उत्तर : गोवा में,
UPPCS (Pre)
, 2016
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट अवस्थित है
उत्तर : नई दिल्ली में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
हरियाली योजना’ संबंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Pre)
, 2016
समुद्री राष्ट्रीय पार्क अवस्थित है
उत्तर : कच्छ की खाड़ी में,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है
उत्तर : 14.2%, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पिन वैली राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा एक भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है?
उत्तर : नाभिकीय शक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा जनवरी, 2016 में भारत का प्रथम जैविक राज्य घोषित हुआ था?
उत्तर : सिक्किम,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक भारत का ‘बायोडायवर्सिटी हॉट स्पॉट’ नहीं है?
उत्तर : विंध्य पर्वत श्रेणी, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है?
उत्तर : गोंडवाना,
UPPCS (Pre)
, 2016
सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है
उत्तर : एस.बी.आई.ने,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1992,
UPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : साख सुविधाओं को सृदृढ़ करना,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की अवधि है/ समयावधि है।
उत्तर : 2015-2022,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘सर्वशिक्षा अभियान’ में सम्मिलित आयु समूह है।
उत्तर : 6-4 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 2016
वित्तीय समावेशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : बैंकिंग अधोः संरचना को सिकोड़ना,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है
उत्तर : कॉफी और चाय उत्पादकों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष 2008,
UPPCS (Pre)
, 2016
सरकार के बजट घाटे का एक बड़ा स्रोत है
उत्तर : अर्थ साहाय्य,
UPPCS (Pre)
, 2016
अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है
उत्तर : सेवाओं का निर्यात ,
UPPCS (Pre)
, 2016
जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, वह पीडि़त है
उत्तर : वुलीमिया से
UPPCS (Pre)
, 2016
मस्तिष्क जिम्मेदार हैं
उत्तर : सोचने के लिए, हृदय गति नियंत्रण के लिए शरीर में संतुलन के लिए
UPPCS (Pre)
, 2016
मानव रक्तदान के लिए कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) होता है?
उत्तर : ‘O समूह’
UPPCS (Pre)
, 2016
ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है
उत्तर : श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
UPPCS (Pre)
, 2016
विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत कौन-सा है?
उत्तर : गेंहू के अंकुर का तेल
UPPCS (Pre)
, 2016
शरीर की वे कोशिकाएं जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु है, उन्हें कहते है
उत्तर : स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2016
भोज्य पदार्थो में से किसमें सभी अनिवार्य ऐमीनों अम्ल उपस्थित है?
उत्तर : दूध, अण्डा, मछली, मांस तथा सोयाबीन
UPPCS (Pre)
, 2016
जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : उत्परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2016
एथेनॉल के व्यावसायिक उत्पादन में कौन-सा खमीर प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : सैकेरोमाइसीज सेरेबिसी
UPPCS (Pre)
, 2016
कैफीन क्षार उपस्थित रहता है
उत्तर : चाय और कॉफी दोनों में
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सी-विजय राघव चेरियार ने अध्यक्षता की थी?
उत्तर : (नागपुर अधिवेशन 1920),
UPPCS (Pre)
, 2016
किसके विरोध में रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘नाइटहुड’ की उपाधि परित्याग कर दिया था?
उत्तर : जलियांवाला बाग जनसंहार,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसने नील की खेती के संबंध में चंपारण में महात्मा गांधी को आमंत्रित किया था?
उत्तर : राजकुमार शुक्ल ,
UPPCS (Pre)
, 2016
अंग्रेजों के विरुद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारंभ किए गए आंदोलन का क्या नाम था?
उत्तर : लाल कुर्ती (रेड शर्ट),
UPPCS (Pre)
, 2016