- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
उत्तर : राणा सांगा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मानस अभ्यारण्य जाना जाता है
उत्तर : बाघों के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तंत्र है, जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा।
उत्तर : आर्कटिक एवं ग्रीनलैंण्ड हिमचादर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
एन्जाइम एक
उत्तर : बॉयो-उत्प्रेरक है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए
उत्तर : 17,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
जैवीय रूप से अपघटित होता है
उत्तर : मल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत के कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सी. ए. जी) की रिपोर्ट का परीक्षण किस संसदीय समिति द्वारा किया जाता हैं।
उत्तर : पब्लिक एकाउंटस कमेटी (PAC),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली ‘इनपुट डिवाइस’ कौन सी है?
उत्तर : की-बोर्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
साधारण शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है
उत्तर : इंटरनेट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारतीयों के विरोध के कारण बंगाल को फिर से कब एकीकृत किया गया?
उत्तर : 1911,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जल में घुलनशील विटामिन है
उत्तर : विटामिन 'C'
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत के सर्वप्रथम स्वदेशी विकसित कम्प्यूटर का नाम है
उत्तर : परम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जलियांवाला बाग कत्लेआम किस शहर में हुआ?
उत्तर : अमृतसर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जी-8 का मस्कोका (Maskok) पहल संबंधित है।
उत्तर : मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गणित की पुस्तक ‘लीलावर्ती’ के लेखक थे
उत्तर : भास्कराचार्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा शुल्क केवल संघीय सरकार के लिए होते हैं
उत्तर : सीमा शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा उद्योग चुम्बकीय स्याही गुण पहचान (MICR) का प्राथमिक प्रयोगकर्ता है?
उत्तर : बैंक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
1932 महात्मा गांधी ने पहला आमरण अनशन कब प्रारंभ किया था?
उत्तर : कम्युनल अवॉर्ड के समय ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
IAS (Pre)
, 2012
सांस्कृतिक नेताओं को अपनी सभाओं में जोड़ने के लिए, ‘क्रिस्टल पुरस्कार’ प्रदान करता है।
उत्तर : विश्व आर्थिक मंच,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मुस्लिम लीग ने भारत के विभाजन की मांग का प्रस्ताव अपने किस अधिवेशन में किया था?
उत्तर : लाहौर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस राजवंश ने उत्तर भारत पर शासन नहीं किया है?
उत्तर : चालुक्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा मूलरूप से किस भाषा में लिखी?
उत्तर : गुजराती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व व्यापार संगठन के दोहा चक्र में केंद्रीय मुद्दा रहा है।
उत्तर : कृषि से संबंधित मुद्दे ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘ए पैसेज टू इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी?
उत्तर : ई.एम. फोर्स्टर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर : प्रेमचंद्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘ब्लैक पगोडा’ कहां है?
उत्तर : कोणार्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ हैं
उत्तर : जोशीमठ, द्वारका, पुरी, श्रृंगेरी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस राज्य में बौद्ध स्थल ‘ताबो मठ’ अवस्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘काबा’ क्या है?
उत्तर : मुस्लिम पवित्र स्थल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘समेकित बाल विकास सेवाए’ नामक कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
उत्तर : वर्ष, 1975 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
अटल खाद्यान्न योजना प्रारंभ करने वाला राज्य है।
उत्तर : उत्तराखण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर संबंधित होता है
उत्तर : धमनियों का कठोर हो जाना
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बेरोजगारी की समस्या से गरीबी बढ़ती है।
उत्तर : क्योकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालो की संख्या-बढ़ती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किसी संगठन की वेबसाइट का .com (डॉड कॉम) अंश सूचित करता है
उत्तर : कॉमर्शियल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
हरित क्रांति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सा था?
उत्तर : मैक्सिकन गेंहू,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बाकू प्रसिद्ध है
उत्तर : पेट्रोलियम के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व में अरण्ड तेलवीज का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है
उत्तर : भारत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सी क्रिया स्वेद-वाष्पन से संबंधित है?
उत्तर : ऊष्माशोषक क्रिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आस्ट्रेलियावासी क्रिसमस मनाते हैं
उत्तर : ग्रीष्म ऋतु में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत का सबसे बड़ा जल प्रपात, जोग किस नदी पर है?
उत्तर : शरावती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010