लेखानुमोदन और अंतरिम बजट के बीच क्या अंतर है?

उत्तर : लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबद्ध होता है, जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा आय दोनों सम्मिलित होते हैं,
IAS (Pre)2011

   

लोक लेखा समिति की रिपोर्ट किस सदन में प्रस्तुत की जाती है?

उत्तर : लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Mains)2015

   

राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में भूमिका कौन निभाता है?

उत्तर : सचिव, योजना आयोग ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

झारखंड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ?

उत्तर : 8 अगस्त, 1995,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

लोक लेखा समिति किस प्रकार की समिति है?

उत्तर : वित्तीय समिति,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?

उत्तर : 317,
Uttarakhand PCS (Pre)2011

   

किसके लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के अंतर्गत विशेष प्रावधान किया गया है?

उत्तर : महाराष्ट्र तथा गुजरात,
UPPCS (Mains)2011

   

संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन संबंधी प्रावधानों को किन परिस्थिति में निलंबित किया जा सकता है?

उत्तर : राष्ट्रीय आपात के समय ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किस आम चुनाव में नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया?

उत्तर : 1989 के,
UPPCS (Pre)2011

   

किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?

उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)2011

   

तेलगूदेशम का गठन किस वर्ष किया गया है?

उत्तर : 1962,
UPPCS (Mains)2011

   

दल-बदल विरोधी विधेयक के प्रावधानों में लोक सभा स्पीकर के लिए क्या प्रावधान है?

उत्तर : लोक सभा के सभापति को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। यदि वह बाद में किसी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य नहीं बन जाता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत कर दिया है?

उत्तर : बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,
BPSC (Pre) 2011

   

भारत में महानगर योजना समिति का संबंध किससे है?

उत्तर : भारतीय संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत गठित होती है_ उस महानगीय क्षेत्र के लिए विकास योजना प्रारूप तैयार करती है,
IAS (Pre)2011

   

पंचायत समिति के सदस्य किनके द्वारा चुने जाते है?

उत्तर : जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ,
Jharkhand PCS (Pre)2011
UPPCS (Pre)2013

   

कौन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमय् के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का पात्र है?

उत्तर : किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य ,
IAS (Pre)2011

   

सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है

उत्तर : भूमि,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है

उत्तर : 35 ppt,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

सन सिटी अवस्थित है

उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)2011

   

हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है?

उत्तर : बाब अल मंदेब ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?

उत्तर : उत्तरकाशी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

गैसोहाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
UPPCS (Mains)2011

   

ब्रेंट क्रूड आयल है

उत्तर : उत्तरी सागर से प्राप्त किया जाने वाला कच्चे तेल का प्रमुख वर्गीकरण,
IAS (Pre)2011

   

अपने चीनी उत्पादन का सर्वाधिक प्रतिशत निर्यात करता है

उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)2011

   

दुग्ध के अग्रणी उत्पादको का सही अवरोही क्रम है

उत्तर : भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका,- चीन,- रूस ,
UPPCS (Pre)2011

   

ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतो में विशुद्धतः शामिल होते हैं

उत्तर : शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत तथा यूरेनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापांतर पाया जाता है?

उत्तर : राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता कारण है

उत्तर : उनकी ऊंचाई में भिन्नता,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कौन-सी एक प्रकार की जलवायु की छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?

उत्तर : आर्द्र-दक्षिण-पूर्व,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कौन-सी जल प्रबंधन युक्ति भारत में लागत का अधिकतम लाभ देने वाली है?

उत्तर : वर्षा के जल का संचयन,
MPPCS (Mains) 2011

   

झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है?

उत्तर : दक्षिण-पश्चिमी मानसून,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है

उत्तर : चीन,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है

उत्तर : ब्रुसेल्स में ,
UPPCS (Mains)2011

   

आसियान में वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है

उत्तर : भारत को,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु है

उत्तर : लौह,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा काण मिलता है?

उत्तर : सभी प्रकार के कण,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है वह है

उत्तर : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)2011

   

पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?

उत्तर : चिकनी मिट्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

मृदा का लवणीभवन मृदा में एकत्रित सिंचित जल के वाष्पीकरण होने से पीछे छूटे और खनिजों से उत्पन्न होता है। सिंचित भूमि पर लवणीभवन का क्या प्रभाव पड़ता है?

उत्तर : यह कुछ मृदाओं को अपारगम्य बना देता है ,
IAS (Pre)2011

   

भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?

उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)2011

Showing 4,001-4,040 of 10,740 items.