लोक लेखा समिति की रिपोर्ट किस सदन में प्रस्तुत की जाती है?
उत्तर : लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में भूमिका कौन निभाता है?
उत्तर : सचिव, योजना आयोग ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
झारखंड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ?
उत्तर : 8 अगस्त, 1995,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
लोक लेखा समिति किस प्रकार की समिति है?
उत्तर : वित्तीय समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?
उत्तर : 317,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2011
किसके लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के अंतर्गत विशेष प्रावधान किया गया है?
उत्तर : महाराष्ट्र तथा गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2011
संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन संबंधी प्रावधानों को किन परिस्थिति में निलंबित किया जा सकता है?
उत्तर : राष्ट्रीय आपात के समय ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस आम चुनाव में नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया?
उत्तर : 1989 के,
UPPCS (Pre)
, 2011
किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2011
तेलगूदेशम का गठन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : 1962,
UPPCS (Mains)
, 2011
दल-बदल विरोधी विधेयक के प्रावधानों में लोक सभा स्पीकर के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : लोक सभा के सभापति को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। यदि वह बाद में किसी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य नहीं बन जाता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत कर दिया है?
उत्तर : बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,
BPSC (Pre)
, 2011
पंचायत समिति के सदस्य किनके द्वारा चुने जाते है?
उत्तर : जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है
उत्तर : भूमि,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है
उत्तर : 35 ppt,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सन सिटी अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2011
हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है?
उत्तर : बाब अल मंदेब ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?
उत्तर : उत्तरकाशी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
गैसोहाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2011
अपने चीनी उत्पादन का सर्वाधिक प्रतिशत निर्यात करता है
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2011
दुग्ध के अग्रणी उत्पादको का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका,- चीन,- रूस ,
UPPCS (Pre)
, 2011
ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतो में विशुद्धतः शामिल होते हैं
उत्तर : शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत तथा यूरेनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापांतर पाया जाता है?
उत्तर : राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता कारण है
उत्तर : उनकी ऊंचाई में भिन्नता,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन-सी एक प्रकार की जलवायु की छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?
उत्तर : आर्द्र-दक्षिण-पूर्व,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सी जल प्रबंधन युक्ति भारत में लागत का अधिकतम लाभ देने वाली है?
उत्तर : वर्षा के जल का संचयन,
MPPCS (Mains)
, 2011
झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है?
उत्तर : दक्षिण-पश्चिमी मानसून,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है
उत्तर : चीन,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : ब्रुसेल्स में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आसियान में वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है
उत्तर : भारत को,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : लौह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा काण मिलता है?
उत्तर : सभी प्रकार के कण,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है वह है
उत्तर : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2011
पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2011