किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है?

उत्तर :

7.35 – 7.45

,
MPPCS (Pre)2010
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गठित जानकी रमन समिति का गठन क्यों किया गया?

उत्तर : शेयर घोटाले की जांच पड़ताल हेतु अप्रैल, 1992 में गठित,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

28 फरवरी, 1997 में RBI द्वारा पूंजी खाते में रुपये की परितर्वनीयता(CAC) के संबंध में किस समिति का गठन किया गया?

उत्तर : तारापोर समिति,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम को किस पंचवर्षीय योजना में लागू किया गया?

उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1974-78),
RAS/RTS (Pre) 2010

   

विश्व जनसंख्या में भारत का कितना प्रतिशत योगदान है?

उत्तर : 16.3%,
UPPCS (Pre)2010

   

विश्व के भौगोलिक क्षेत्र में भारत के पास कुल कितना प्रतिशत भू-भाग है?

उत्तर : 2.4% ,
UPPCS (Mains)2010

   

औद्योगिकरण की रणनीति के रूप में आयात प्रतिस्थापन की अवधारणा प्रारम्भ की गई

उत्तर : तृतीय पंचवर्षीय योजना द्वारा,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

वार्षिक आर्थिक समीक्षा को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है

उत्तर : वित्त मंत्रालय,
UPUDA/LDA (Pre) 2010
UPPCS (Mains)2015

   

आपातकाल लगाया गया, नए चुनाव हुए और जनता पार्टी चुनी गयी थी

उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

भारत में पहली बार ‘आयकर’ लगाने का सुझाव दिया था

उत्तर : कॉल्डार ने,
UPPCS (Mains)2010

   

सेवा क्षेत्र का भारत की GDP में अंशदान कितना है?

उत्तर : 25% वर्ष 2017-18 में सेवा क्षेत्र का GVA 55.2% रहा है।,
UPPCS (Pre)2010

   

विश्व व्यापार संगठन के दोहा चक्र में केंद्रीय मुद्दा रहा है।

उत्तर : कृषि से संबंधित मुद्दे ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

आर्थर डंकल का नाम संबंधित है।

उत्तर : गैट (GATT) से ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

ट्रिप्स (TRIPS) समझौते में संरक्षण प्रदान करने के लिए सम्मिलित नहीं किया गया है।

उत्तर : पौधा उत्पादन ,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

एशिया पैसिफिक ट्रेड एग्रीमेण्ट (APTA) का सदस्य है।

उत्तर : बांग्लादेश, चीन, भारत, मंगोलिया, दक्षिण कोरिया, लाओस, श्रीलंका ,
UPPCS (Mains)2010

   

संघीय विक्रय कर लगाया गया था

उत्तर : अंतर-राज्यीय व्यापार तथा केंद्रशासित प्रदेशों में,
UPPCS (Mains)2010

   

LIO, (एल.आई.ओ) की 100 वीं वार्षिक बैठक ने जिनके हितों की रक्षा का निर्णय लिया है, वे है।

उत्तर : घरेलू नौकर,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

सांस्कृतिक नेताओं को अपनी सभाओं में जोड़ने के लिए, ‘क्रिस्टल पुरस्कार’ प्रदान करता है।

उत्तर : विश्व आर्थिक मंच,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज-भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाए, तो यह बराबर होता ह

उत्तर : राजकोषीय घाटे के,
UPPCS (Mains)2010

   

कौन सा शुल्क केवल संघीय सरकार के लिए होते हैं

उत्तर : सीमा शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

प्रगतिशील एवं प्रत्यक्ष कर है

उत्तर : आयकर ,
UPPCS (GIC)2010

   

जी-8 का मस्कोका (Maskok) पहल संबंधित है।

उत्तर : मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य से ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

भारत के अंशपूंजी में निवेश हेतु विदेशी पूंजी का अंतप्रवाह सबसे अधिक किस देश से होता है?

उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)2010

   

सहभागिता नोट (Participatory note P-note) संबंधित है।

उत्तर : विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार नियामक के साथ रजिस्टर हुए बिना भारतीय पूँजी बाजार में निवेश की छूट,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (Pre)2010

   

निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (GIC)2010

   

देश का पहला इन्वेस्टमेंट एंव मैनुफैक्चरिग जोन है।

उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)2010

   

‘प्रोजेक्ट ऐरो’ (Project Arrow) का संबंध किसके आधुनिकीकरण से है।

उत्तर : डाकघर,
UPPCS (Mains)2010

   

हरियाली कार्यक्रम का संबंध है।

उत्तर : जल संचयन प्रबंधन कार्यक्रम के समर्थन से ,
UPPCS (Mains)2010

   

आर्थिक समीक्षा को तैयार करने तथा प्रकाशित करने का दायित्व है।

उत्तर : वित्त मंत्रलय का ,
UPPCS (Mains)2010

   

कल्प योजना संबंधित है।

उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (GIC)2010

   

भारत के कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सी. ए. जी) की रिपोर्ट का परीक्षण किस संसदीय समिति द्वारा किया जाता हैं।

उत्तर : पब्लिक एकाउंटस कमेटी (PAC),
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है।

उत्तर : एडम स्मिथ,
MPPCS (Pre)2010

   

क्रेता का बाजार कहलाता है जहां

उत्तर : मांग से आपूर्ति अधिक हो,,
UPPCS (Mains)2010

   

त्ठप् का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?

उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Mains)2010

   

जब भारत को विदेशी बैंको में सोना रखना पड़ा उस समय भारत को प्रधानमंत्री कौन थे?

उत्तर : चंद्रशेखर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

एक घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के खाद्य शृंखला में विभिन्न घटकों का सही क्रम है।

उत्तर : घास, टिडडा मेढक, सर्प,
UPPCS (GIC)2010

   

विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय है।

उत्तर : जेनेवा में,
UPPCS (Mains)2010

   

जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है।

उत्तर : तालाब में,
UPPCS (GIC)2010

   

दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते क्योंकि

उत्तर :

पृथ्वी की सतह वक्राकार है

,
UPPCS (GIC)2010

Showing 4,561-4,600 of 10,740 items.