भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता से संबधित प्रावधान है?

उत्तर : भाग-2 (अनुच्छेद 5-11 तक) ,
UPPCS (J) Pre.2010
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2016
UP ACF (Pre)2017

   

कौन-सा एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?

उत्तर : देश के लिए लिखित संविधान,
UPPCS (Mains)2010

   

कौन अगस्त, 1946 ई- में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?

उत्तर : डॉ- एस- राधाकृष्णन ,
UPPCS (Mains)2010

   

स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
MPPCS (Pre)2010

   

भारत का संविधान किस तिथि को अपनाया गया?

उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
MPPCS (Pre)2010

   

संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी

उत्तर : मौलाना आजाद ने,
MPPCS (Pre)2010

   

संसदात्मक शासन व्यवस्था में

उत्तर : विधायिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है ,
UPPCS (Mains)2010

   

भारत की संसदीय शासन प्रणाली एवं ब्रिटेन की संसदीय शासन प्रणाली में अंतर का बिंदु कौन है?

उत्तर : न्यायिक समीक्षा,
UPPCS (Mains)2010

   

भारतीय संविधान अधिक कठोर तथा अधिक लचीले के मध्य एक अच्छा संतुलन स्थापित करता है।

उत्तर : के.सी. ह्नीयर,
UPPCS (GIC)2010

   

भारत में राष्ट्रीय ध्वज के चक्रों की कुल संख्या है

उत्तर : 24,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर कोई विधेयक (वित्त विधेयक) जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता है- यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?

उत्तर : अनुच्छेद 117 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

कौन-सा नीति-निदेशक तत्व है?

उत्तर : समान नागरिक संहिता ,
UPPCS (Mains)2010
UPPSC (GIC)2010

   

भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्य उल्लिखित हैं?

उत्तर : भाग IVA,
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Mains)2012

   

पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव लाहौर कांग्रेस में पारित किया गया

उत्तर : वर्ष 1929 में,
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (Mains)2011
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

1932 महात्मा गांधी ने पहला आमरण अनशन कब प्रारंभ किया था?

उत्तर : कम्युनल अवॉर्ड के समय ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010
IAS (Pre)2012

   

कौन-सा 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पारित संकल्प में शामिल नहीं था?

उत्तर : अस्पृश्यता उन्मूलन,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

महात्मा गांधी धरसना नमक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धावे के समय कहां थे?

उत्तर : यरवदा जेल में,
UPPCS (Pre)2010

   बंबई मेनिफेस्टो क्या था?

उत्तर : 1936 में हस्ताक्षरित "बंबई मेनिफेस्टो’ प्रत्यक्ष रूप से समाजवादी आदर्शों के प्रतिपादन का विरोधी था; इसको समस्त भारत से वृहत व्यापारिक समुदाय का सहयोग मिला था ,
IAS (Pre)2010

   

1931 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन के लिए जिसकी अध्यक्षता सरदार पटेल कर रहे थे किसने मूल अधिकारों तथा आर्थिक कार्यक्रम पर संकल्प प्रारूपित किया था?

उत्तर : पंडित जवाहरलाल नेहरू,
IAS (Pre)2010

   

किस पहले अध्यक्ष ने औपचारिक ‘विग’ त्यागकर गांधी टोपी पहनकर सदन की अध्यक्षता की?

उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
UPPCS (Pre)2010

   

किसने रबींद्रनाथ टैगोर को ‘महान प्रहरी’ कहा था?

उत्तर : महात्मा गांधी ने,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

मुस्लिम लीग ने भारत के विभाजन की मांग का प्रस्ताव अपने किस अधिवेशन में किया था?

उत्तर : लाहौर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

15 अगस्त 1947 के बाद भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?

उत्तर : गोवा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010
MPPCS (Pre)

   

भारत के किस प्रांत में सर्वप्रथम साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई थी?

उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)2010

   

कौन क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे?

उत्तर : पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं मौलाना आजाद ,
IAS (Pre)2010

   

कृषक दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर : 23 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)2010

   

14 जुलाई 1942 को कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव कहां पारित किया गया?

उत्तर : वर्धा,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

19वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा वह कौन था?

उत्तर : कर्नल जेम्स टॉड,
RAS/RTS (Pre) 2010

   

भारत छोड़ो आंदोलन में जिन्ना कांग्रेस के प्रति अपनी ईर्ष्या के कारण अंग्रेजों के समीप आ गए उन्होंने किस समूह कांग्रेस के आंदोलन से दूर रहने को कहा?

उत्तर : मुस्लिम समुदाय से,
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अरुणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संयोजक थी?

उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010
UPPCS (Pre)2013

   

महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा मूलरूप से किस भाषा में लिखी?

उत्तर : गुजराती,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

भारत छोड़ो आंदोलन के उपरांत सी- राजगोपालाचारी ने "दी वे आउट" नामक पैम्फलेट जारी किया। वह कौन-सा एक प्रस्ताव इस पैम्फलेट में था?

उत्तर : संवैधानिक गतिरोध का हल,
IAS (Pre)2010

   

‘ए पैसेज टू इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी?

उत्तर : ई.एम. फोर्स्टर ,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

मै अनीश्वरवादी क्यों हूं’ शीर्षक निबंध किसके द्वारा लिखी गई थी

उत्तर : भगत सिंह द्वारा,
UPPCS (Mains)2010

   

आजाद हिंद फौज के किस अधिकारी ने लाल किले पर चलाए गए मुकदमे का सामना नहीं किया?

उत्तर : मोहन सिंह,
MPPCS (Pre)2010

   

"भारत की खोज" नामक पुस्तक किसने लिखी?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   किसने 1945 में आजाद हिंद फौज की ओर से लाल किले के मुकदमें में पैरवी कर रहे वकीलों की अध्यक्षता की?

उत्तर : भूलाभाई देसाई,
UPPCS (GIC)2010
MPPCS (Pre)2012

   

दिल्ली के लाल किले में प्रसिद्ध आजाद हिंद फौज पर अभियोग किस वर्ष चलाया गया?

उत्तर : वर्ष 1945 में,
UPPCS (GIC)2010

   

‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं

उत्तर : प्रेमचंद्र,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

किस एक ने भारत के लिए त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था का प्रस्ताव किया था?

उत्तर : कैबिनेट मिशन ने,
UPPCS (GIC)2010

Showing 4,801-4,840 of 10,740 items.