भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता से संबधित प्रावधान है?
उत्तर : भाग-2 (अनुच्छेद 5-11 तक) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन-सा एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?
उत्तर : देश के लिए लिखित संविधान,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन अगस्त, 1946 ई- में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?
उत्तर : डॉ- एस- राधाकृष्णन ,
UPPCS (Mains)
, 2010
स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत का संविधान किस तिथि को अपनाया गया?
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
MPPCS (Pre)
, 2010
संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी
उत्तर : मौलाना आजाद ने,
MPPCS (Pre)
, 2010
संसदात्मक शासन व्यवस्था में
उत्तर : विधायिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत की संसदीय शासन प्रणाली एवं ब्रिटेन की संसदीय शासन प्रणाली में अंतर का बिंदु कौन है?
उत्तर : न्यायिक समीक्षा,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय संविधान अधिक कठोर तथा अधिक लचीले के मध्य एक अच्छा संतुलन स्थापित करता है।
उत्तर : के.सी. ह्नीयर,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में राष्ट्रीय ध्वज के चक्रों की कुल संख्या है
उत्तर : 24,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर कोई विधेयक (वित्त विधेयक) जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता है- यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?
उत्तर : अनुच्छेद 117 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा नीति-निदेशक तत्व है?
उत्तर : समान नागरिक संहिता ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPSC (GIC)
, 2010
भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्य उल्लिखित हैं?
उत्तर : भाग IVA,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2012
पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव लाहौर कांग्रेस में पारित किया गया
उत्तर : वर्ष 1929 में,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
1932 महात्मा गांधी ने पहला आमरण अनशन कब प्रारंभ किया था?
उत्तर : कम्युनल अवॉर्ड के समय ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
IAS (Pre)
, 2012
कौन-सा 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पारित संकल्प में शामिल नहीं था?
उत्तर : अस्पृश्यता उन्मूलन,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
महात्मा गांधी धरसना नमक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धावे के समय कहां थे?
उत्तर : यरवदा जेल में,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस पहले अध्यक्ष ने औपचारिक ‘विग’ त्यागकर गांधी टोपी पहनकर सदन की अध्यक्षता की?
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने रबींद्रनाथ टैगोर को ‘महान प्रहरी’ कहा था?
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
मुस्लिम लीग ने भारत के विभाजन की मांग का प्रस्ताव अपने किस अधिवेशन में किया था?
उत्तर : लाहौर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
15 अगस्त 1947 के बाद भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?
उत्तर : गोवा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
MPPCS (Pre)
भारत के किस प्रांत में सर्वप्रथम साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई थी?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2010
कृषक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 23 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)
, 2010
14 जुलाई 1942 को कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव कहां पारित किया गया?
उत्तर : वर्धा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
19वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा वह कौन था?
उत्तर : कर्नल जेम्स टॉड,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत छोड़ो आंदोलन में जिन्ना कांग्रेस के प्रति अपनी ईर्ष्या के कारण अंग्रेजों के समीप आ गए उन्होंने किस समूह कांग्रेस के आंदोलन से दूर रहने को कहा?
उत्तर : मुस्लिम समुदाय से,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अरुणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संयोजक थी?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा मूलरूप से किस भाषा में लिखी?
उत्तर : गुजराती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘ए पैसेज टू इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी?
उत्तर : ई.एम. फोर्स्टर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मै अनीश्वरवादी क्यों हूं’ शीर्षक निबंध किसके द्वारा लिखी गई थी
उत्तर : भगत सिंह द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010
आजाद हिंद फौज के किस अधिकारी ने लाल किले पर चलाए गए मुकदमे का सामना नहीं किया?
उत्तर : मोहन सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2010
"भारत की खोज" नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
उत्तर : भूलाभाई देसाई,
UPPCS (GIC)
, 2010
MPPCS (Pre)
, 2012
दिल्ली के लाल किले में प्रसिद्ध आजाद हिंद फौज पर अभियोग किस वर्ष चलाया गया?
उत्तर : वर्ष 1945 में,
UPPCS (GIC)
, 2010
‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर : प्रेमचंद्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस एक ने भारत के लिए त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था का प्रस्ताव किया था?
उत्तर : कैबिनेट मिशन ने,
UPPCS (GIC)
, 2010