एड्स विषाणु में होता है।
उत्तर : RNA + प्रोटीन
UPPCS (Mains)
, 2008
जापानी एनसेफेलाइटिस का कारक होता है
उत्तर : विषाणु
UPPCS (Pre)
, 2008
मदिरा के अतिशय सेवन से कौन-सा रोग होता है?
उत्तर : यकृत का सूक्षणरोग
UPPCS (Mains)
, 2008
आंत के जीवाणुओं द्वारा संश्लेषित होता है
उत्तर : विटामिन B12 और विटामिन K
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2008
एम्फाइसीमा एक ऐसी व्याधि है जो पर्यावरणीय प्रदूषण द्वारा होती है, और इससे प्रभावित मानव अंग है
उत्तर : फुफ्फुस (फेफड़े)
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
मनुष्य में एफ्रलाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन सा अंग प्रभावित होता है?
उत्तर : यकृत
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है
उत्तर : ताइहुलाइट (चीन), वर्तमान में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
आलू में ‘ब्लैक हार्ट- का कारक कौन है?
उत्तर : ऑक्सीजन की कमी
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
प्रोटीन एवं वसा दोनों की प्रचुरता है
उत्तर : मूंगफली में
UPPCS (Mains)
, 2008
पालक के पत्तों में किसकी मात्र सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आयरन
UPPCS (Pre)
, 2008
इनजॉज नाम है विश्व के प्रथमतः क्लोन
उत्तर : ऊँट का
UPPCS (Mains)
, 2008
अति विवादास्पद भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं के विकल्प के रूप में कौन बायोएथिकल और-विवादास्पद स्रोत है स्टेम कोशिकाओं का
उत्तर : अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2008
दूध पिलाने वाली मां को प्रतिदिन आहार में कितने ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 70 ग्राम
UPPCS (Mains)
, 2008
अपराध की जांच में डी.एन.ए. परीक्षण हेतु जो नमूने लिए जाते है वे हो सकते है
उत्तर : रूधिर कोशिकाएं, अस्थि कोशिकाएं, बाल, रज्जु तथा लार
UPPCS (Pre)
, 2008
बायोचिप में क्या होता है?
उत्तर : RNA, DNA तथा प्रोटीन
UPPCS (Mains)
, 2008
जैव-आवर्धन से तात्पर्य है
उत्तर : उत्तरोत्तर पोषण स्तरों के जीवों में पीड़कनाशियों की मात्रा का बढ़ना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
दस लाख बाइट्स लगभग होती है
उत्तर : मेगाबाइट् ,
MPPCS (Pre)
, 2008
सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : महासागर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
शांत घाटी अवस्थित है।
उत्तर : केरल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में जैव विविधता के ‘ताप स्थल’ (हॉटस्पॉट) है।
उत्तर : पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत में कौन सा क्षेत्र जैव विविधता का तप्त स्थल है।
उत्तर : पश्चिमी घाट,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जैव विविधता के ह्यस का कारण है।
उत्तर : जीवों के प्राकृतिक आवास की कमी, पर्यावरणीय प्रदूषण तथा वनों का नाश आदि ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सी ड्रग गिद्धों की समष्टि में ह्यस के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : डाक्लोफिनेक सोडियम ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रामसर सम्मेलन संरक्षण से संबंधित था।
उत्तर : नम भूमि के,
UPPCS (Mains)
, 2008
गंगा नदी में बी-ओ-डी- सर्वाधिक मात्र में पाया जाता है
उत्तर : कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2008
क्षय होने में अधिक समय लगता है
उत्तर : प्लास्टिक को ,
UPPCS (Pre)
, 2008
सीसा प्रदूषक का प्रभाव पड़ता है
उत्तर : केन्द्रीय नर्वस सिस्टम,
UPPCS (Pre)
, 2008
पांच मौसमों का बाग स्थित है
उत्तर : महरौली के समीप ,
UPPCS (Mains)
, 2008
तमिलनाडु का पक्षी विहार स्थित है
उत्तर : कारीकिली में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भितरकणिका को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है, अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत के कुल क्षेत्रफल में सघन वनावरण का प्रतिशत है।
उत्तर : 12.37 (वन रिर्पोट, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में मैंग्रोव का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र पाया जाता है।
उत्तर : गुजरात (वन रिर्पोर्ट, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2008
सदाबहार फल वृक्ष है
उत्तर : लोकाट,
UPPCS (Pre)
, 2008
मगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : विभिन्न वन्य जंतुओं की जनसंख्या के आंकलन के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय वन्य जीव संस्थान स्थित है।
उत्तर : देहरादून,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व के वन्य जीव, भारत में पाए जाते हैं।
उत्तर : 7.28 प्रतिशत,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
उत्तर : जोधपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2008
गिर के शेरो को रखे जाने हेतु किस अभ्यारण्य का चयन किया गया
उत्तर : पालपुर कूनो,
MPPCS (Pre)
, 2008
एक सींग वाला गैंडा पाया जाता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल एवं असम में,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत का प्रथम तितली उद्यान स्थित है
उत्तर : बन्नरघटटा जैविक उद्यान, बंगलुरू में ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008