उदयन-वासवदत्ता की दंतकथा संबंधित है
उत्तर : उज्जैन से,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया
उत्तर : लिच्छवी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
गोदावरी नदी के तट पर स्थित महाजनपद था
उत्तर : अस्सक,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
मालवा क्षेत्र पर मगध की सत्ता का विस्तार किसके शासन काल में हुआ था?
उत्तर : शिशुनाग के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
मगध राजवंशों को कालक्रमानुसार क्या है
उत्तर : हर्यंक वंश, नंद वंश, मौर्य वंश, शुंग वंश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
पंचाल महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : अहिच्छत्र ,
UPPCS (Pre)
, 2008
कोशल महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : साकेत,
UPPCS (Pre)
, 2008
वत्स महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन एक बौद्ध ग्रंथ "सोलह महाजनपदों" का उल्लेख करता है?
उत्तर : अंगुत्तर निकाय,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
सैंड्रोकोट्स से चंद्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?
उत्तर : विलियम जोंस,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किसने ‘सैंड्रोकोट्स (चंद्रगुप्त मौर्य) और सिकंदर महान की भेंट का उल्लेख किया है?
उत्तर : जस्टिन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
बुलंदीबाग प्राचीन स्थान था
उत्तर : पाटलिपुत्र का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सेल्यूकस, जिनको अलेक्जैंडर द्वारा सिंध एवं अफगानिस्तान का प्रशासक नियुक्त किया गया था, को किस भारतीय राजा ने हराया था?
उत्तर : चंद्रगुप्त,
MPPCS (Pre)
, 2008
सार्थवाह किसे कहते थे?
उत्तर : व्यापारियों के काफिले को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सारनाथ स्तंभ का निर्माण किया था
उत्तर : अशोक ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
ब्राह्मी लिपि का प्रथम उद्ववाचन किस पर उत्कीर्ण अक्षरों से किया गया?
उत्तर : पत्थर की पट्टियों पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?
उत्तर : जेम्स प्रिंसेप,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वह स्थान, जहाँ प्राव्फ़ अशोक ब्राह्मी लिपि का पता चला है
उत्तर : अनुराधापुर,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
अशोक का रुम्मिनदेई स्तंभ संबंधित है
उत्तर : बुद्ध के जन्म से,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
गुजर्रा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है, कहाँ स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कालसी प्रसिद्ध है
उत्तर : अशोक के शिलालेख के कारण,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
मौर्य समाज का विभाजन सात वर्गों में विशेष तौर पर उल्लिखित है
उत्तर : मेगस्थनीज की इंडिका में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
मौर्य मंत्रिपरिषद में कौन राजस्व इकट्टा करने से संबंधित था?
उत्तर : समाहर्ता,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
अंतिम मौर्य सम्राट था?
उत्तर : बृहद्रथ ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
चम्पारण नील आंदोलन के राष्ट्रीय नेता कौन थे?
उत्तर : महात्मा गांधी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
उत्तर : जयप्रकाश नारायण एवं आचार्य नरेंद्र देव,
UPPCS (Mains)
, 2008
जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
उत्तर : मणिपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी?
उत्तर : पटना,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन (1931) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन के पश्चात सुभाष चंद्र बोस और दक्षिणपंथी का समस्त झगड़ा किस प्रश्न पर केंद्रित हो गया?
उत्तर : कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का गठन,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
उत्तर : 26 अक्टूबर 1947 को,
MPPCS (Pre)
, 2008
वह कौन तिथि थी जब मुस्लिम लीग ने ‘पाकिस्तान दिवस’ मनाया था?
उत्तर : 23 मार्च 1943 ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
कस्तूरबा एवं महादेव देसाई की समाधियां किस परिसर में स्थित हैं?
उत्तर : आगा खां पैलेस पूना,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति किस वर्ष घोषित की गई?
उत्तर : 1948,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
किसने कहा था ‘डोडो’ की भांति फ्साम्राज्यवादय् दिवंगत हो चुका है?
उत्तर : क्लीमेंट एटली,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?
उत्तर : 1942,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लगातार छः वर्षों तक अध्यक्ष था?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012