‘तकला मकान’ मरूस्थल किस देश में स्थित है?
उत्तर : चीन में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कालाहारी मरूस्थल अवस्थित है
उत्तर : बोत्सवाना, नामीबिया एव द. अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान को अर्द्ध संघात्मक संविधान क्यों कहा जाता है?
उत्तर : संविधान में संशोधन करने की कई रीतियां, नए राज्यों का निर्माण, आपातकालीन उपबंध,
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण को बाहर नहीं आने देता। इसका कारण है
उत्तर : बहुत उच्च घनत्व,
UPPCS (Pre)
, 2007
महाविस्फोट सिद्धान्त सम्बन्धित है
उत्तर : ब्रह्मांड की उत्पत्ति से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भूमध्य रेखा गुजरती है
उत्तर : केन्या, युगांडा, कांगो, इंडोनेशिया, गैबोन, इक्बेडोर, ब्राजील एवं कोलम्बिया से ,
UPPCS (Mains)
, 2007
, 2008
किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
उत्तर : मणिपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन-से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है
उत्तर : भाबर,
UPPCS (Pre)
, 2007
पीरपंजाल श्रेणी पाई जाती है
उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर में,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सक्रिय ज्वालामुखी है?
उत्तर : कोटापैक्सी, एटना एवं फ्रयूजीयामा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा श्रेणियां,
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्लूमून परिघटना होती है
उत्तर : जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
ड्राकेन्सबर्ग पर्वत है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कोकोनिनो, एक्बेरियस, कोलोराडो एवं कोलम्बिया में कौन सबसे बड़ा पठार है?
उत्तर : कोलोराडो पठार,
UPPCS (Pre)
, 2007
किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योग के स्थानिक स्थानांतरण में सहायता की?
उत्तर : गन्ने के प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन; गन्ने में शर्करा का अधिक होना; पेराई का अधिक लम्बा मौसम ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक कौन-सा राज्य है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2015
इंदिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है
उत्तर : सतलज नदी पर हरिके बांध से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?
उत्तर : गंग नहर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘वरुणा’ प्रजाति है
उत्तर : सरसों की,
UPPCS (Mains)
, 2007
जिप्सम की अधिक मात्र आवश्यक होती है
उत्तर : मूंगफली की फसल में,
UPPCS (Mains)
, 2007
अरहर का जन्म स्थान है
उत्तर : भारतवर्ष ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2008
तुलबुल परियोजना का संबंध है
उत्तर : झेलम नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2007
बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है वह है
उत्तर : चिनाब नदी,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत का वह राज्य जो कपास, मूंगफली, नमक एवं दुग्ध के उत्पादों में प्रथम स्थान पर है
उत्तर : गुजरात,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
रामगंगा परियोजना अवस्थित है
उत्तर : रामगंगा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारतीय कृषि में उत्पादकता का कारण है
उत्तर : आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना; जोत का छोटा आकार; उत्पादन की पिछड़ी तकनीक,
UPPCS (Pre)
, 2007
जादुगुड़ा प्रसिद्ध है
उत्तर : यूरेनियम के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
आम की बीजरहित प्रजाति है
उत्तर : सिन्धु,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अंतर्गत पैदा की जाती है?
उत्तर : मोटे अनाज तथा चावल ,
UPPCS (Mains)
, 2007