‘तकला मकान’ मरूस्थल किस देश में स्थित है?

उत्तर : चीन में ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

कालाहारी मरूस्थल अवस्थित है

उत्तर : बोत्सवाना, नामीबिया एव द. अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)2008
UPPCS (GIC)2010

   

भारतीय संविधान को अर्द्ध संघात्मक संविधान क्यों कहा जाता है?

उत्तर : संविधान में संशोधन करने की कई रीतियां, नए राज्यों का निर्माण, आपातकालीन उपबंध,
UPPCS (Pre)2007

   

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?

उत्तर : भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है,
IAS (Pre)2007

   

कौन, भारत के केंद्रीय मंत्री रहे हैं?

उत्तर : वी-पी- सिंह_ आर- वेंकटरमण_ वाई-बी- चव्हाण_ प्रणब मुखर्जी,
IAS (Pre)2007

   

ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण को बाहर नहीं आने देता। इसका कारण है

उत्तर : बहुत उच्च घनत्व,
UPPCS (Pre)2007

   

महाविस्फोट सिद्धान्त सम्बन्धित है

उत्तर : ब्रह्मांड की उत्पत्ति से,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

भूमध्य रेखा गुजरती है

उत्तर : केन्या, युगांडा, कांगो, इंडोनेशिया, गैबोन, इक्बेडोर, ब्राजील एवं कोलम्बिया से ,
UPPCS (Mains)2007
2008

   

भारतीय नगरों में से कौन-सा एक सबसे अधिक पूर्व की ओर अवस्थित है?

उत्तर : लखनऊ,
IAS (Pre)2007

   

किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?

उत्तर : मणिपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

कौन-से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है?

उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है

उत्तर : भाबर,
UPPCS (Pre)2007

   

पीरपंजाल श्रेणी पाई जाती है

उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर में,
UPPCS (Mains)2007

   

कौन सक्रिय ज्वालामुखी है?

उत्तर : कोटापैक्सी, एटना एवं फ्रयूजीयामा ,
UPPCS (Mains)2007

   

नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है

उत्तर : सतपुड़ा श्रेणियां,
UPPCS (Pre)2007

   

शेवरॉय पहाडि़यां कहाँ अवस्थित हैं?

उत्तर : तमिलनाडु,
IAS (Pre)2007

   

ब्लूमून परिघटना होती है

उत्तर : जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो,
UPPCS (Mains)2007
UPPCS (Pre)2009

   

ड्राकेन्सबर्ग पर्वत है

उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)2007
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन-से राज्य में अवस्थित है?

उत्तर : राजस्थान,
IAS (Pre)2007

   

कोकोनिनो, एक्बेरियस, कोलोराडो एवं कोलम्बिया में कौन सबसे बड़ा पठार है?

उत्तर : कोलोराडो पठार,
UPPCS (Pre)2007

   

वर्ष 2006 के लगभग मध्य में किस हिमालय दर्रें को, भारत और चीन के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए पुनः खोला गया?

उत्तर : नाथू ला,
IAS (Pre)2007

   

किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योग के स्थानिक स्थानांतरण में सहायता की?

उत्तर : गन्ने के प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन; गन्ने में शर्करा का अधिक होना; पेराई का अधिक लम्बा मौसम ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक कौन-सा राज्य है?

उत्तर : मध्य प्रदेश ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Pre)2015

   

इंदिरा गांधी नहर का निर्माण कार्य वर्ष 1958 से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है

उत्तर : सतलज नदी पर हरिके बांध से,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है?

उत्तर : गंग नहर,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

‘वरुणा’ प्रजाति है

उत्तर : सरसों की,
UPPCS (Mains)2007

   

जिप्सम की अधिक मात्र आवश्यक होती है

उत्तर : मूंगफली की फसल में,
UPPCS (Mains)2007

   

अरहर का जन्म स्थान है

उत्तर : भारतवर्ष ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)2007
MPPCS (Pre)2008

   

तुलबुल परियोजना का संबंध है

उत्तर : झेलम नदी पर,
UPPCS (Mains)2007

   

बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है वह है

उत्तर : चिनाब नदी,
IAS (Pre)2007
UPPCS (Pre)2009

   

भारत में खाद्यान्नों का उनके उत्पादन (मिलियन टन में) का सही ह्रासवान क्रम है

उत्तर : चावल - गेहूं - मोटे अनाज – दालें ,
IAS (Pre)2007

   

भारत का वह राज्य जो कपास, मूंगफली, नमक एवं दुग्ध के उत्पादों में प्रथम स्थान पर है

उत्तर : गुजरात,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

रामगंगा परियोजना अवस्थित है

उत्तर : रामगंगा नदी पर,
UPPCS (Pre)2007

   

किस एक में हाल में ही हीरा-युक्त किम्बरलाइट के बृहत भंडार पाए गए हैं?

उत्तर : रायपुर,
IAS (Pre)2007

   

भारतीय कृषि में उत्पादकता का कारण है

उत्तर : आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना; जोत का छोटा आकार; उत्पादन की पिछड़ी तकनीक,
UPPCS (Pre)2007

   

जादुगुड़ा प्रसिद्ध है

उत्तर : यूरेनियम के लिए,
UPPCS (Pre)2007

   

भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है

उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)2007
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

आम की बीजरहित प्रजाति है

उत्तर : सिन्धु,
UPPCS (Pre)2007

   

कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अंतर्गत पैदा की जाती है?

उत्तर : मोटे अनाज तथा चावल ,
UPPCS (Mains)2007

Showing 5,921-5,960 of 10,740 items.