भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 17 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
उत्तर : राष्ट्रीय महत्त्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रावधान है?
उत्तर : अनुच्छेद 19,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत के सी-ए-जी- (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) कार्य करते हैं
उत्तर : लोक-वित्त संरक्षक के रूप में,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया कि संविधान के मूल ढांचे में किसी भी प्रकार का नकारात्मक परिवर्तन नहीं किया जा सकता? ध्यातव्य है कि मूल अधिकार संविधान के मूल ढांचे के अंतर्गत आते है
उत्तर : केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 368(4) के प्रावधान द्वारा न्यायिक पुनर्विलोकन के सिद्धांत को सीमित करने वाले संशोधन को समाप्त करते हुए मूल ढांचे का सिद्धांत दिया तथा न्यायिक पुर्नालोकन को संविधान का आधारभूत ढांचा बताया
उत्तर : मिनर्वा मिल्स बनाम भारत सरकार ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?
उत्तर : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय में कितने सदस्यों को नामित कर सकता है, यदि वह इस राय का है कि लोक सभा में इस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है?
उत्तर : 2,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2014
आम चुनाव 2009 में 543 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रें के लिए चुनाव हुआ। इनमें से कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र राज्यों के हैं?
उत्तर : 530,
UPPCS (Mains)
, 2007
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन सा संवैधानिक विशेषधिकार राष्ट्रपति का नहीं है?
उत्तर : वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना ,
UPPCS (Mains)
, 2007
डिलिमिटेशन के बाद यू.पी. में निर्वाचकों की संख्या के अनुसार सबसे बड़ा लोक सभा संसदीय क्षेत्र है?
उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)
, 2007
लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत के किस राष्ट्रपति को ‘मिसाइल मैन’ की संज्ञा दी जाती है?
उत्तर : डॉ- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर : मीरा कुमार,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2008
वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है।य् यह उक्ति किस पर लागू होती है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : 25 वर्ष,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस संशोधन द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम वर्ष 1965 में ‘सदर-ए-रिसायत’ से ‘राज्यपाल’ में बदल दिया गया?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य के संविधान में 6ठें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2007
लोक सभा में ‘शून्यकाल’की अवधि अधिक से अधिक कितनी हो सकती है?
उत्तर : एक घंटा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्रधिकार नहीं है?
उत्तर : परामर्श संबंधी क्षेत्रधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में रबर उद्योग स्थित है
उत्तर : पणजी (गोवा) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में किसे ‘गुलाबी नगरी’ कहते हैं?
उत्तर : जयपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2007
सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लम्बाई कितनी है?
उत्तर : 167 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है
उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2007
उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय स्थित है
उत्तर : सोलन में,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?
उत्तर : अमृतसर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारतीय चावल शोध-संस्थान स्थित है
उत्तर : कटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है
उत्तर : संरचनात्मक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है
उत्तर : जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र विद्यमान हो,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है
उत्तर : इण्डियन ओवरसीज बैंक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का पहला बैंक जिसने चीन में अपनी प्रथम शाखा खोली
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक ,
UPPCS (Mains)
, 2007
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम अन्य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है, क्योंकि
उत्तर : यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्यवस्था है,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
छोटा नागपुर पठार का सर्वाधिक घना बसा जिला धनबाद क्यों है?
उत्तर : खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लम्बा है?
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसे ‘केप कमोरिन’ के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर : कन्याकुमारी,
Uttarakhand PCS Sub. (Pre)
, 2007
भारत के किस राज्य को ‘सिलिकॉन स्टेट’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कर्नाटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007