उदयपुर को कहां जाता है
उत्तर : झीलों का नगर,
UPPCS (Pre)
, 2005
पत्तन जहाँ एल-एन-जी- टर्मिनल नहीं है, वह है
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चन्द्राकार समुद्र तट मिलते हैं?
उत्तर : कन्याकुमारी में, ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयुक्त नहीं होता?
उत्तर : मुरादाबादी,
MPPCS (Pre)
, 2005
NABARD (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : 6 वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में वर्ष 1982 में, स्थान-मुंबई ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारत में कृषि को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष संस्था है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड) ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत में बचत और पूंजी निर्माण की ऊँची दर होते हुए भी समृद्धि दर कम होने का कारण है
उत्तर : उच्च पूंजी/उत्पाद अनुपात,
MPPCS (Pre)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : भारतीय कृषि पुनर्वित निगम के कार्यों को ले लेना ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब पैसा हो गया?
उत्तर : 1 जून, 1964 से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘बी.एस.ई. सेंसेक्स’ बाजार में उतार-चढ़ाव का एक सूचकांक है_ इस सूचकांक में सम्मिलित कम्पनियों की संख्या है
उत्तर : 30,
UPPCS (Mains)
, 2005
गेंहू की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था है
उत्तर : ताज निकलने की अवस्था,
UPPCS (Pre)
, 2005
किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Mains)
, 2005
जननी सुरक्षा स्कीम प्रतिस्थापित करेगी
उत्तर : राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को,
UPPCS (Pre)
, 2005
पिपरी (उत्तर प्रदेश)
उत्तर : जलविद्युत उद्योग ,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘डायमण्ड पार्क’ क्या हैं?
उत्तर : ये वे औद्योगिक केन्द्र हैं, जो हीरों, सिन्थेटिक जवाहरातों तथा आभूषणों के निर्माण और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए हैं ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
सेतुसमुद्रम परियोजना, जिन्हें जोड़ती हैं, वे हैं
उत्तर : मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
पोखरन स्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कौन-सा एक बंदरगाह कच्छ की खाड़ी पर स्थित है?
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
स्वतंत्र भारत में किस वर्ष पहली बार रुपये का अवमूल्यन किया गया?
उत्तर : सितंबर, 1949 (1 डॉलर = 4.75 रुपया),
UPPCS (Mains)
, 2004
निम्नलिखित में सुधार होने पर भारत को UNDP द्वारा निर्मित मानव विकास सूचकांक में ऊपर स्थान मिल सकेगा।
उत्तर : अधिक बच्चों का स्कूल जाना, अधिक प्रौढ़ो का साक्षर होना,
UPPCS (Mains)
, 2004
NABARD (नाबार्ड) पुनर्वित्त प्रदान करता है
उत्तर : कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में छिपी हुई बेरोजगारी के लक्षण है।
उत्तर : प्राथमिक क्षेत्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत में NABARD (नाबार्ड) बैंक पुनर्वित्त नहीं कराता है
उत्तर : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय अर्थव्यवस्था का लक्षण नहीं है
उत्तर : प्राकृतिक संसाधनों की कमी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
यदि एक दी हुई समयावधि में कीमतें तथा मौद्रिक आय दोनों दुगुनी हो जाएं, तो वास्तविक आय
उत्तर : अपरिवर्तित रहेगी,
UPPCS (Mains)
, 2004
नियोजन गारण्टी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम आरंभ किया गया।
उत्तर : महाराष्ट्र में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
भारतीय समाज में तीव्र सामाजिक परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक नियोजन तथा जनसंख्या वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
यह विचार कि ‘‘भविष्य में भारतीय नियोजन में वस्तुओं से अधिक ध्यान व्यक्तियों पर देना चाहिए’’ व्यक्त किया गया
उत्तर : अमर्त्य सेन द्वारा,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
हिन्दू वृद्धि दर किसकी वृद्धि से सम्बंधित है?
उत्तर : राष्ट्रीय आय,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
आर्थिक विकास सामान्यतः युग्मित होता है
उत्तर : स्फीति के साथ,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है
उत्तर : आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI) बैंक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत निर्माण किसको विकसित करने का कार्यक्रम है।
उत्तर : भारतीय ग्रामीण जीवन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
आर्थिक नियोजन के युग के आरंभ में भारत की सकल राष्ट्रीय आय में कृषि का हिस्सा
उत्तर : निरंतर कम होता रहा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
शेयर बाजार में सटोरिया नहीं है
उत्तर : दलाल,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना’ (PMGY) को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य है।
उत्तर : मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएं ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अग्रणी बैंक/लीड बैंक योजना प्रारम्भ हुई थी
उत्तर : दिसंबर, 1969 में,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
किस पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक विकास प्रदर्शित किया?
उत्तर : तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-1965),
UPPCS (Mains)
, 2004