जबसे भारत में आर्थिक सुधार कार्यक्रम चलाए गए हैं, तबसे वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) तथा नकद कोष अनुपात (CRR)

उत्तर : दोनों SLR तथा CRR में कमी की गयी है ,
UPPCS (Pre)2004

   

भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित है

उत्तर : यह शीर्ष बैंक है, यह मुद्रा आपूर्ति को नियमित करता है, यह नाबार्ड के कार्यों का पर्यवेक्षण करता है ,
UPUDA/LDA (Pre) 2004

   

विश्व के सबसे बड़े एवं घने वन पाए जाते हैं

उत्तर : ब्राजील में,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

चिली में पाई जाती है

उत्तर : ठण्डी व शुष्क शीत ॠतु तथा गर्म व शुष्क ग्रीष्म ॠतु,
UPPCS (Mains)2004

   

भूमध्य सागरीय प्रदेशों में जाड़ों में किस प्रकार की पवनें चलती हैं

उत्तर : पछुआ पवनें,
UPPCS (Mains)2004

   

दक्षिणी हिन्द महासागर में स्थित द्वीप है

उत्तर : मॉरीशस ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

स्कैंडिनेविया में पाए जाते हैं

उत्तर : नार्डिक ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

यमुना नदी का उद्गम स्थान है

उत्तर : बंदरपूंछ (उत्तराखंड),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2004

   

कौन सा बाल्कन देश नहीं है?

उत्तर : आस्ट्रिया,
MPPCS (Spl) (Pre)2004

   

कौन सी झील तंजानिया और युगांडा के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?

उत्तर : विक्टोरिया झील,
UPPCS (Pre)2004

   

संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य के ब्लू ग्रास स्टेट भी कहा जाता है?

उत्तर : केनटकी,
UPPCS (Mains)2004

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 19 ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
47th BPSC (Pre) 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम

उत्तर : 50 निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

किस एक अधिकार को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया है?

उत्तर : संवैधानिक उपचार का अधिकार (अनुच्छेद 32),
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (GIC)2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

1971 का संशोधन (महालेखा नियंत्रक के कर्त्तव्य, शक्तियों और सेवा स्थिति) अधिनियम लेखांकन और लेखा परीक्षण को पृथक करता है और सी-ए-जी- को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है। यह संशोधन किया गया

उत्तर : 1976 में ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?

उत्तर : 31वें संशोधन ने ,
UPPCS (Mains)2004

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं?

उत्तर : अनुच्छेद 111 ,
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की वर्तमान संख्या है

   

भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान किसके लिए है?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय के लिए ,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (GIC)2010

   

उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक की दूसरी सबसे बड़ी खंडपीठ किस केस में बनी?

उत्तर : गोलकनाथ केस में (11 सदस्यीय) केशवानंद भारती केस मे जजों की संख्या 13 थी,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था

उत्तर : जस्टिस एम- हिदायतुल्ला,
UPPCS (Mains)2004

   

मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और सच्ची निष्ठा रखूँगा - भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूँगा - अपने पद के कर्त्तव्यों का निर्वहन करूंगा - संविधान और कानून की रक्षा करूंगा यह शपथ किसके द्वारा ली जाती है?

उत्तर : भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

कौन-से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं?

उत्तर : मूल अधिकारों का प्रवर्तन,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों में कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था?

उत्तर : डॉ- जाकिर हुसैन ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

उप-राष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है

उत्तर : केवल राज्य सभा में ,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (Mains)2013

   

भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित कर सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 200,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति और राज्यपालों पर उनके किसी भी कार्य के लिए न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 361(2) ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

अनुच्छेद-61 के अधीन राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है। राज्यपाल के लिए क्या प्रावधान है?

उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा पदच्युत किया जा सकता है ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (Mains)2009

   

विधान सभा के विघटन के बाद भी उसका अध्यक्ष (स्पीकर) कब तक पद पर बना रहता है?

उत्तर : विधान सभा के विघटन के बाद गठित विधान सभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं थीं?

उत्तर : 5,
UPPCS (Spl.) (Mains)2004

   

‘शून्य काल’ संसदीय व्यवस्था को किस देश की देन है?

उत्तर : भारत की,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

मनमोहन सिंह के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

उत्तर : वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष ,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

जनहित याचिका के क्या लाभ है?

उत्तर : जन सहयोगी नागरिकों के माध्यम से न्याय से रहित समूह तक न्यायिक पहुंच सुनिश्चित करना ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

भारतीय संसद के दोनों सदनों की प्रथम बैठक हुई थी

उत्तर : दहेज उन्मूलन विधेयक के संबंध में ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

नागरिक अधिकारों को संरक्षित करने में उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय की अपेक्षा अधिक बढि़या स्थिति में क्यों है?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय केवल मौलिक अधिकारों के लिए परमादेश रिट जारी कर सकता है ,
UPPCS (Mains)2004

   

कौन सा एक भारत की संचित निधि से लिया जाने वाला अनिवार्य व्यय भार नहीं है?

उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेंशन,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता है?

उत्तर : राज्य सभा सभापति,
UPPCS (Mains)2004

   

उप प्रधानमंत्री का पद है

उत्तर : राजनीतिक निर्णय, संविधान में इस पद का उल्लेख नहीं है,
UPPCS (Mains)2004

   

राज्यपाल को उसके पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद (156) (1) राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत पद धारण करेगा,
MPPCS (Pre)2004
UP Lower Sub. (Pre)2006

   

भूमध्य रेखा, कर्क रेखा व मकर रेखा तीनों किस एक महाद्वीप से गुजरती है?

उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

Showing 7,241-7,280 of 10,740 items.