भारत में 1991-2001 के मध्य जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धिदर दर्ज की गयी थी
उत्तर : नागालैण्ड में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
राष्ट्रीय नगरीय पुनवीनीकरण मिशन किसके नाम से जोड़ा गया है
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2004
एक नगर किसी ग्राम से भिन्न होता है
उत्तर : सामाजिक मूल्यों के संदर्भ में, पारिवारिक संरचना के संदर्भ में, रहन-सहन के तरीके के संदर्भ में, आर्थिक क्रियाकलापों के संदर्भ में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
शहरी वृद्धि सूचक है
उत्तर : कुल शहरी जनसंख्या में बढ़ोत्तरी का, शहरी केंद्रों की संख्या में वृद्धि का, देश की कुल जनसंख्या में वृद्धि का, शहरी क्षेत्रें से आय में वृद्धि का ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक
उत्तर : बढ़ जाता है
MPPCS (Pre)
, 2004
राडार उपयोग में आता है
उत्तर : रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है
उत्तर : नाइक्रोम
RAS/RTS (Pre)
, 2004
सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है
उत्तर : यूरेनियम
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते है जिसका लोकप्रिय नाम है
उत्तर : प्लास्टर ऑफ पेरिस
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है
उत्तर : अपकेन्द्रण
UPPCS (Mains)
, 2004
एक सुई पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि
उत्तर : सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है
उत्तर : तो वह कुछ ऊपर उठता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में ग्राम-प्रधान का निर्वाचन किसे होता है?
उत्तर : पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से,
UPPCS (Mains)
, 2004
किशोरी शक्ति योजना का शुभारंभ हुआ था
उत्तर : उत्तर-प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रिलायंस समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : रोजा में (शाहजहांपुर),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्रत्यावर्ती धारा किसके लिए उपयुक्त नहीं है?
उत्तर : स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा गांधी आण्विक अनुसंधान केन्द्र स्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र भारत के 22 क्रांतिक प्रदूषित क्षेत्रें में सम्मिलित है?
उत्तर : सिंगरौली ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
जैविक रूप से संश्लेषित नैनों कणों का उपयोग एक नई परिस्थिति की मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं है। उस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते हैं। यह पौधा है
उत्तर : पार्थीनियम
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा अधिरोपित मुख्य कर है
उत्तर : परिस्थितियों और संपत्ति कर (C and P Tax) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होता?
उत्तर : छिपकली
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की कुल कितनी प्रतिशत औद्योगिक इकाइयां है उत्तर प्रदेश मे
उत्तर : 20 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2004
उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केंद्रीकरण है
उत्तर : पश्चिम उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2004
हमारे शरीर की लघुतम हड्डी पायी जाती है
उत्तर : कान में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
एक स्वस्थ्य मनुष्य एक दिन में कितनी मात्र में पेशाब करता है?
उत्तर : 1.5 लीटर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दांतो पर जमी परतें बनी रहती हैं
उत्तर : भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
‘ब्लू बेबी’ नामक प्रदूषण कारी बीमारी पीने वाले जल में किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रेट्स
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
RAS/RTS (Pre)
, 2010
हृदय कब आराम करता है?
उत्तर : दो धड़कनों के बीच
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
बलुआ पत्थर उत्तर प्रदेश में कहां पाया जाता है?
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है जहां कुल उत्पादन क्षमता का कितना प्रतिशत कृषि कार्य लगा हुआ है?
उत्तर : 59.3%,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है
उत्तर : अग्न्याशय में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Mains)
, 2004
आयोडीन प्राप्त होता है
उत्तर : लैमिनेरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा हार्मोन ‘लड़ो और उड़ों’ हार्मोन कहलाता है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
स्ट्रोजन क्या है?
उत्तर : हॉर्मोन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस भारतीय नगर में पहला डायना सोरियम खोला गया है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Mains)
, 2004
देश का पहला दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था
उत्तर : कलकत्ता (कोलकाता)
MPPCS (Pre)
, 2004
शीतल पेयों जैसे कोला में पर्याप्त मात्र होती है
उत्तर : कैफीन की
RAS/RTS (Pre)
, 2004
नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?
उत्तर : कॉर्निया
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004