फ्लैश मेमोरी के बारे में सत्य नहीं है
उत्तर : यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क से अत्यधिक सस्ता है
UPPCS (Mains)
, 2004
पित्ताशय नहीं होता
उत्तर : चूहा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रूधिर वर्णिका (हीमोग्लोविन)
उत्तर : ऑक्सीजन परिवहन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
इंसुलिन संबंधित है
उत्तर : अग्न्याशय से
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मुख्य मच्छर विकर्षक पदार्थ किससे प्राप्त होता है?
उत्तर : नीम
UPPCS (Mains)
, 2004
सेट्रल साल्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : भावनगर में
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तरप्रदेश के किस जिले में गरीबी रेखा से नीचे सबसे कम ग्रामीण परिवार पाए जाते हैं
उत्तर : बागपत
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सुरहाताल पक्षी विहार कहां स्थित है
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में ऊसर मृदा का विस्तार मिलियन हेक्टेयर (लगभग) में है
उत्तर : 1.35,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश की नई कृषि नीति में कृषि विकास दर निर्धारित की गई है
उत्तर : 4% (वर्तमान में 5.1 प्रतिशत),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश में उत्तरप्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : आलू तथा गेहूं
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल स्थित है
उत्तर : नरौरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश की किन नदियों का उद्गम स्थल हिमालय में नहीं है
उत्तर : गोमती, बेतवा,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई के मुख्य साधन कौन से हैंमहत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : नलकूप, नहरें, तालाब एवं कुएं, अन्य साधन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में प्रथम खेल गांव की स्थापना की गई है
उत्तर : आगरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पिसी कल्चर में अध्ययन किया जाता
उत्तर : मछली पालन का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
प्रतिवर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की जमार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ, बाराबंकी में,
UPPCS (Mains)
, 2004
लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी
उत्तर : लोहा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
ऐसी तरंग का नाम बताइए, जो कीड़ों को नष्ट कर सके, कपड़ों की सफाई, बिमारी के उपचार और स्वचालन में प्रयोग किया जा सके
उत्तर : पराश्रव्य तरंगे
UPPCS (Pre)
, 2004
शीलाधर मृदा विज्ञान संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सबसे बड़ा अकशेरूकी है
उत्तर : स्कविड
UPPCS (Mains)
, 2004
ऑक्टोपस है
उत्तर : एक मृदुकवची (मोलस्क) है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में नकद कोष अनुपात में वृद्धि के लिए कथन सत्य है
उत्तर : यह साख सृजन को कम करता है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘सबके लिए शिक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया है?
उत्तर : वर्ष, 2015 तक ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
उत्तर : वर्ष 1994 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में कृषि-साख के संस्थागत स्रोत है महत्व के अनुसार घटते क्रम में
उत्तर : वाणिज्यिक बैंक > सहकारी बैंक > क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
केवल विकलांगों के लिए भारत में बनाये जाने वाले प्रथम विश्वविद्यालय का मुख्यालय होगा।
उत्तर : चित्रकूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : ग्रामीण महिलाओं में बचत को प्रोत्साहन देना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा महिला योजना का संबंध है
उत्तर : महिला सशक्तिकरण,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समाख्या योजना का उद्देश्य है
उत्तर : महिला समानता के लिए शिक्षा ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
किस समिति की अनुशंसाओं के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का गठन किया गया?
उत्तर : ए.डी. गोरवाला समिति,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
एक रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होता है
उत्तर : वित्त मंत्रलय के सचिव का,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत में औद्योगिक विकास हेतु ‘संयुक्त क्षेत्र’ का विचार औद्योगिक नीति प्रस्ताव में रखा गया
उत्तर : वर्ष 1956 की औद्योगिक नीति में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कम्पनी के तुलनपत्र से क्या आशय है?
उत्तर : कम्पनी की परिसम्पत्तियों और देयताओं के आकार और संघटन को बताना सम्भव है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भूमि विकास बैंक किसानों को ऋण उपलब्ध कराता है
उत्तर : लम्बी अवधि के लिए ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2008
वाणिज्य प्रपत्र साख स्रोत है
उत्तर : कॉर्पोरेट (निगम) उद्योग का,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि कोष की स्थापना का लक्ष्य है
उत्तर : श्रम का पुनर्प्रशिक्षण,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘काली मुद्रा’ क्या है
उत्तर : यह अवैध आय है, जिस पर आयकर नहीं दिया गया है, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत को मध्य-पूर्व के शुष्क और अर्धशुष्क देश किस पण्य वर्ग का निर्यात करते हैं?
उत्तर : फल और ताड़ तेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
प्रतिभूति घोटाले से बन्द हुआ
उत्तर : बैंक ऑफ कराड,
MPPCS (Pre)
, 2004