15 अप्रैल, 1980 में कितने वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 6 बैंकों का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
वर्ष 2015 से सरकार ने औद्योगिक उपभोक्ता सूचकांक हेतु वर्ष में प्रचलित आधार वर्ष 2004-05 को किससे प्रस्थापित किया है?
उत्तर : वर्ष, 2011-12,
UPPCS (Mains)
, 2004
अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का भारत में प्रमुख साधन है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का विकास कार्य है
उत्तर : आई. टी.डी.सी. (India Tourism Development Corporation-ITDC) स्थापना वर्ष 1966,
UPPCS (Mains)
, 2004
दिल्ली के किस सुल्तान ने एक पृथक कृषि विभाग की स्थापना की एवं फसल चक्र की योजना बनाई थी?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
, 2008
दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?
उत्तर : सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुलक ने ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
होली त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
बंगाल की फैक्ट्रियों में से कौन सी पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई?
उत्तर : हुगली,
UPPCS (Pre)
, 2004
कौन कलकत्ता का संस्थापक था?
उत्तर : जॉब चारनॉक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
दिल्ली के किस सुल्तान ने इस उद्देश्य से एक ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना की, कि उससे दोनों संप्रदायों के लोगों में एक-दूसरे के विचारों की समझ बेहतर हो सके?
उत्तर : फिरोज तुगलक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का शासक कौन था?
उत्तर : अकबर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2012
किसने आगरा की स्थापना की थी?
उत्तर : सिकंदर लोदी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
विजयनगर राज्य की स्थापना की थी?
उत्तर : हरिहर और बुक्का ने, ,
Uttarakhand PCS
, 2004
किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
उत्तर : लार्ड क्लाइव,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
उत्तर : लार्ड क्लाइव,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रणजीत सिंह के राज्य में कौन क्षेत्र सम्मिलित था?
उत्तर : श्रीनगर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस सुल्तान ने कुतुबमीनार की पांचवीं मंजिल का निर्माण कराया?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ था?
उत्तर : बलबन का मकबरा ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किस बादशाह के दरबार से संबद्ध था?
उत्तर : गयासुद्दीन बलबन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
भारतीय लोक सेवा का प्रवर्तन किसने किया?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसने सहायक संधि स्वीकार नहीं की थी?
उत्तर : इंदौर के होल्कर राज्य ने,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को किसके द्वारा पुनः स्थापित किया गया?
उत्तर : 1858 की साम्राज्ञी की घोषणा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
बाजबहादुर कहां का शासक था?
उत्तर : मालवा का ,
UPPCS (Pre)
, 2004
सुल्तान मुजफ्फर शाह कहां का शासक था?
उत्तर : गुजरात, ,
UPPCS (Pre)
, 2004
किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीप समूह में (जब वे भ्रमण पर थे) एक दंडित अपराधी द्वारा की गई थी?
उत्तर : लॉर्ड मेयो,
UPPCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?
उत्तर : शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य ,
IAS (Pre)
, 2004
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कौन ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक है?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2016
तुलसीदास किसके समकालीन थे?
उत्तर : अकबर तथा जहांगीर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
किसे ‘शेख-उल-हिंद’ की पदवी प्रदान की गई थी?
उत्तर : शेख सलीम चिश्ती ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
, 2008