महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है

उत्तर :

सोनार

,
UPPCS (Pre)2002

   

रिक्टर पैमाना

उत्तर :

भूकम्प तीव्रता मापक यंत्र

,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

ऊष्मा का न्यूनतम संचालक है

उत्तर :

सीसा

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

सदिश राशि नहीं है

उत्तर :

आयतन

,
45th BPSC (Pre) 2002

   

कौन धातु पीतल, कास्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है।

उत्तर :

तांबा

,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

समुद में नदी की अपेक्षा तैरना आसान होता है क्योंकि

उत्तर :

समुद्र का जल नमकीन होता है

,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

प्रकाश का वेग सर्वाधिक किस माध्यम में होता है?

उत्तर :

निर्वात्

,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (R.I.)2014

   

उत्तरप्रदेश सरकार की कुल आगम प्राप्तियों में लगभग प्रतिशत प्राप्त होता है

उत्तर :

व्यापार कर से

,
UPPCS (Mains)2002

   

विपणन संस्था है

उत्तर : सेबी (SEBI),
UPPCS (Mains)2002

   

कृषि लागत और मूल्य आयोग की स्थापना की गई

उत्तर : वर्ष 1965,
UPPCS (Mains)2002

   

सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए गठन किया है

उत्तर : इन्श्योरेंस नियमन एवं विकास प्राधिकरण को ,
UPPCS (Pre)2002

   

इरडा IRDA नियमन करती है

उत्तर : बीमा कंपनियों का,
UPPCS (Pre)2002

   

राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना (NATP) का पोषण, भारत में जिस अंतर्राष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण द्वारा होता है, वह है

उत्तर : विश्व बैंक,
UPPCS (Mains)2002

   

भारत द्वारा जापान को निर्यात किए जाने वाली वस्तु है

उत्तर : लौह अयस्क,
RAS/RTS (Pre) 2002

   

रूस भारत से किस वस्तु का सर्वाधिक आयात करता है?

उत्तर : चमडे़ का सामान,
RAS/RTS (Pre) 2002

   

भारत ब्रिटेन को किस वस्तु का निर्यात अधिक करता है?

उत्तर : चाय,
RAS/RTS (Pre) 2002

   

अमेरिका भारत से किस उत्पाद को अधिक आयात करता है?

उत्तर : सूती कपड़ा,
RAS/RTS (Pre) 2002

   

पेट्रो रसायन उद्योगों के लिए आदर्श दशाएं पाई जाती है

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)2002

   

भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है

उत्तर : सूती कपड़ा ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

बी.आई.एफ.आर. (औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड) संबंधित है

उत्तर : रूग्ण इकाइयों के पुनर्निर्माण एवं वित्तीयन से वर्ष 1987,
UPPCS (Mains)2002

   

प्राकृतिक कृषि का अन्वेषक है।

उत्तर : मसानोबू फुकुओका ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

फूलों की घाटी अवस्थित है।

उत्तर : उत्तराखण्ड में,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

‘रेड डाटा बुक’ का संबंध है।

उत्तर : विलुप्ति के संकट से ग्रस्त जीव जन्तुओं से,
UPPCS (Mains)2002

   

किस पर्यावरण में जैव द्रव्यमान का वार्षिक उत्पादन न्यूनतम होता है।

उत्तर : गहरे सागर ,
UPPCS (Pre)2002

   

‘विश्व वन्य जीव दिवस’ मनाया जाता है।

उत्तर : 3 मार्च को,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

राजीव गांधी नेशनल पार्क अवस्थित है।

उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Pre)2002

   

राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के अंतर्गत शामिल शहरी क्षेत्रें में पड़ने वाली जलमग्न भूमि (झील) है

उत्तर : भोज (मध्य प्रदेश), सुखना (चंडीगढ़), पिछोला (राजस्थान) ,
UPPCS (Pre)2002

   

थाइलैंड को पुराने समय में

उत्तर : स्याम नाम से जाना जाता था,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

गिर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है

उत्तर : गुजरात,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

ओजोन परत की क्षीणता के उत्तरदायी नहीं है।

उत्तर : विलायक के रूप में प्रयुक्त मिथाईल क्लोरोफार्म ,
UP Lower Sub. (Pre)2002
UPPCS (Pre)2015

   

ग्रीन हाउस प्रभाव से संबंधित हैं

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

बंध्याकरण के लिए जो जनसंख्या नियंत्रित करने का एक अधिक विश्वसनीय तरीका है, दम्पतियों का अपनी इच्छा से न कराने के कुछ कारण है

उत्तर : बाल शिशु की इच्छा, शिशु मृत्यु की ऊँची दर, समझदारी की कमी, अति गरीब परिवारों में आर्थिक मजबूरियां,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

केसर होता है सूखा मिश्रण

उत्तर :

फूल के बीज बनाने वाले भागों का

,
UPPCS (Pre)2002

   

विद्युत उपकरणों में ‘अर्थ’ का उपयोग होता है

उत्तर :

सुरक्षा के लिए

,
UPPCS (Pre)2002

   

कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है

उत्तर :

कपास

,
UPPCS (Pre)2002

   

‘स्पंजी टिशू’ (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गम्भीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात प्रभावित हो रहा है, वह है

उत्तर :

अलफांसो

,
UPPCS (Mains)2002

   

सेब के फल में लाली का कारण है

उत्तर :

एन्थोसायनिन

,
MPPCS (Mains) 2002

   

कलपक्कम प्रसिद्ध है

उत्तर :

परमाणु शक्ति संयंत्र के कारण

,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

मेंडल ने अपने चिरप्रतिष्ठित ‘‘वंशागति नियमों’’ को प्रतिपादित करने में जिस जीवधारी का उपयोग किया, वह था

उत्तर :

गार्डेन पी(मटर)

,
UPPCS (Pre)2002

   

जीनोम चित्रण (Genome Mapping) का संबंध है

उत्तर :

जीन्स का चित्रण

,
UPPCS (Pre)2002

Showing 8,081-8,120 of 10,740 items.