बौद्ध, हिंदू एवं जैन शैलकृत गुहाएं एक साथ विद्यमान हैं

उत्तर : एलोरा में,
UPPCS (Mains)2002
2006

   

सूर्य मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर : कोणार्क,
UPPCS (Pre)2002

   

लिंगराज मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर : भुवनेश्वर,
UPPCS (Pre)2002

   

हवामहल कहां स्थित है?

उत्तर : जयपुर,
UPPCS (Pre)2002

   

गोमतेश्वर की प्रतिभा स्थित है

उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)2002

   

शिलप्पादिकारम का लेखक था

उत्तर : इलांगो,
UPPCS (Mains)2002

   

कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिनी किससे संबंधित है?

उत्तर : कश्मीर के इतिहास से,
MPPCS (Pre)2002

   

कातंत्र ग्रंथ के लेखक कौन थे?

उत्तर : सर्ववमी ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Spl) (Pre)2003

   

भिताक्षरा के लेखक कौन थे?

उत्तर : विज्ञानेश्वर,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Spl) (Pre)2003

   

कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?

उत्तर : भास्कर ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Spl) (Pre)

   

प्राचीन भारत के एक महान शिक्षा केंद्र विक्रमशिला महाविहार की स्थापना की थी

उत्तर : धर्मपाल ने ,
UPPCS (Mains)2002
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

गुर्जर-प्रतिहार वंश की स्थापना की थी

उत्तर : नागभट्ट प्रथम,
UPPCS (Pre)2002
UPUDA/LDA (Pre) 2003

   

वह राजवंश जो कन्नौज का आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे

उत्तर : पाल, गुर्जर, राष्ट्रकूट,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था

उत्तर : मुहम्मद बिन कासिम,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था?

उत्तर : अलबरूनी,,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?

उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)2002

   

जुता हुआ खेत का साक्ष्य प्राप्त हुआ है

उत्तर : कालीबंगा ,
IAS (Pre)2002
UPPCS (Mains)2017

   

हड़प्पा लिपि के बड़े आकार के दस चिन्हों वाला एक शिलालेख मिला है

उत्तर : धौलावीरा,
IAS (Pre)2002

   

पक्की मिट्टी की बनी हुई हल की प्रतिकृति मिली है

उत्तर : बनावली,
IAS (Pre)2002

   

ऋग्वेद में वर्णन किया गया है

उत्तर : स्रोत एवं प्रार्थनाएं,
UPPCS (Pre)2002
UPUDA/LDA (Pre) 2003

   

यजुर्वेद में वर्णन किया गया है

उत्तर : स्रोत एवं कर्मकांड,
UPPCS (Pre)2002
UPUDA/LDA (Pre) 2003

   

सामवेद में वर्णन किया गया है

उत्तर : संगीतमय स्रोत,
UPPCS (Pre)2002
UPUDA/LDA (Pre) 2003

   

अथर्ववेद में वर्णन किया गया है

उत्तर : तंत्रमंत्र एवं वशीकरण,
UPPCS (Pre)2002
UPUDA/LDA (Pre) 2003

   

उपनिषद पुस्तकें हैं

उत्तर : दर्शन पर,
UPPCS (Mains)2002
UPPCS (Pre)2004

   

सर्वाधिक ऋग्वैदिक सूत्तक समर्पित हैं

उत्तर : इंद्र को,
UPPCS (Mains)2002

   

800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है?

उत्तर : ब्राह्मण युग,
UPPCS (Pre)2002

   

चार स्थानों में हुई बौद्ध संगीतियों का सही कालक्रम है

उत्तर : राजगृह, वैशाली, पाटलिपुत्र, कुंडलवन,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण ‘मृग सहित चक्र’ द्वारा हुआ है?

उत्तर : प्रथम उपदेश,
UPPCS (Mains)2002

   

करमापा लामा तिब्बत के बुद्ध संप्रदाय के किस वर्ग के हैं?

उत्तर : कंग्यूपा,
UPPCS (Pre)2002

   

प्राचीन भारत में बौद्ध मठों में, पवरन नामक समारोह आयोजित क्यों किया जाता था

उत्तर : वर्षा ऋतु के दौरान मठों में प्रवास के समय भिक्षुओं द्वारा दिए गए अपराधों की स्वीकारोक्ति का अवसर होत,
IAS (Pre)2002

   

प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया था

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)2002

   

कौटिल्य प्रधानमंत्री थे

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002
UPPCS (Pre)

   

किसमें पुनर्विवाह वर्जित है?

उत्तर : मनुस्मृति,
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Pre)2003

   

जल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, जिस प्रथम शासक ने गिरनार क्षेत्र में एक झील का निर्माण करवाया, वह था

उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Mains)2002
2007

   

सविनय अवज्ञा आंदोलन के रूप में गांधीजी ने ‘दांडी मार्च’ कब प्रारंभ किया था

उत्तर : 12 मार्च 1930 को,
44th BPSC (Pre)2002
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2010

   

भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल 1930 की तिथि किस लिए जानी जाती है?

उत्तर : महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च हेतु ,
UPPCS (Pre)2002
UPPCS (Mains)2012

   बी.आर. अम्बेडकर व गांधीजी के बीच कौन-सा समझौता हुआ था?

उत्तर : पूना समझौता ,
Uttarakhand PCS (Mains)2002
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

गांधीजी ने किस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया?

उत्तर : वेब मिलर,
UPPCS (Pre)2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003
UPPCS (Mains)2015

   

भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के दौरान रेड शर्ट्स के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने किसका आह्नान किया?

उत्तर : पठान क्षेत्रीय राष्ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरोध का,
IAS (Pre)2002

   

राज्यों की विलयीकरण किसके नेतृत्व में हुआ?

उत्तर : सरदार पटेल,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

Showing 8,201-8,240 of 10,740 items.