‘कौशल’ किस फसल की उन्नत प्रजाति है
उत्तर : मूंगफली,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत के सर्वाधिक कोयला भंडार पाए जाते हैं
उत्तर : झारखंड में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2009
टिहरी बांध का उत्तराखंड प्रदेश में निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : भागीरथी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2002
लिग्नाइट निकृष्ट कोटि का कोयला है
उत्तर : जिसमें कार्बन की मात्र 35-40 प्रतिशत है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि- द्वारा भारत के किस भाग में प्राकृतिक गैस के प्रचुर भंडार का पता लगाया गया है?
उत्तर : आंध्र अपतटीय क्षेत्र में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कलपोंग जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
नोआमुण्डी अवस्थित है
उत्तर : झारखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2002
ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्लेट बनाए जाते हैं
उत्तर : ललितपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन-सा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है?
उत्तर : मोनोजाइट,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
बोरलॉग पुरस्कार, किस एक विज्ञान क्षेत्र में दिया जाता है
उत्तर : कृषि विज्ञान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन अनाज के दानों का उत्पाद है?
उत्तर : ओट मील ,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत में प्रचुर मात्र में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है
उत्तर : थोरियम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005
पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : लुधियाना,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2002
लघु उद्योगों के संबंध में कार्य करने वाला बैंक है
उत्तर : सिडबी (SIDBI),
UPPCS (Pre)
, 2002
गिल्ट-एज्ड’ बाजार संबंधित है
उत्तर : शुद्ध धातुओं का बाजार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया
उत्तर : वर्ष, 2001 में,
UPPCS (Mains)
, 2002
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष, 1999,
UPPCS (Mains)
, 2002
किस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष, 2000,
UPPCS (Mains)
, 2002
कौन सा देश भौगोलिक रूप में अमेरिका में स्थित होने पर भी राजनैतिक दृष्टि से यूरोप का भाग है?
उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPPCS (Pre)
, 2002
संसार में नौ सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है।
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
मौद्रिक मूल्य की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा जहाज निर्माता है
उत्तर : चीन,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2002
कोयला, कच्चा तेल व प्राकृतिक गैस कहलाते हैं
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किसमें सर्वाधिक प्राकृतिक आपदाएं छरिता होती हैं?
उत्तर : ओडिशा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊंचे कद वाला है
उत्तर : सारस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
खाद्य एवं कृषि संगठन मुख्यालय स्थित है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2002
बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है
उत्तर : पश्चिमी उत्तरी अटलांटिक महासागर में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व में पहला परमाणु बिजलीघर स्थापित किया गया था
उत्तर : यू.एस.ए. में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?
उत्तर : अम्लीय,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी व्याख्या की गई है
उत्तर : मूल अधिकारों, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों एवं मौलिक कर्त्तव्यों के अध्याय में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
अधिकारों में से कौन से अधिकार भारत में सभी व्यक्तियों को उपलब्ध नहीं है?
उत्तर : भेदभाव के विरुद्ध अधिकार_ देश भर में स्वतंत्र भ्रमण की स्वतंत्रता_ चुनाव लड़ने का अधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2002
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्चतम न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?
उत्तर : 10 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2002
हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने प्रवासी पंचाट निर्धारण अधिनियम 1983 को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पावन कर्त्तव्य के उल्लंघन पर असंवैधानिक घोषित किया है?
उत्तर : अनुच्छेद-355,
UPPCS (Pre)
, 2002
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : भारत का राष्ट्रपति,
47th BPSC (Pre)
, 2002
पश्चिम बंगाल में राज्य सभा की सीटें कितनी है?
उत्तर : 16,
UPPCS (Pre)
, 2002