वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य है

उत्तर : बिहार (61.8%) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात किस राज्य में है

उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

जनसंख्या के व्यावसायिक ढांचे को व्यक्त करता है

उत्तर : विभिन्न व्यवसायों में कार्यकारी जनसंख्या का वितरण ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ‘दस लाख की जनसंख्या वाले (मिलियन) नगरों’ की संख्या है

उत्तर : 7,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार, भारत में लिग अनुपात है

उत्तर : 943 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

स्मार्ट सिटीज मिशन में जल तथा मलजल (सीवरेज) का वित्तपोषण किस राजस्व स्रोत से होगा?

उत्तर : संपत्ति कर,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

नगरीय भारत का विस्तार एक प्लेटफॉर्म है

उत्तर : औद्योगिक विकास का, आधुनिक सेवा क्षेत्र के विकास का, परिष्कृत आय अवसरों के निर्माण का ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

नगरीकरण में वृद्धि का सूचक है

उत्तर : शहरों की तरफ पलायन, नगरों के शैक्षिण संस्थाओं में वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2015

   

‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है

उत्तर : दबाव से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

पाइरेलियोमीटर किसे मापने में प्रयोग किया जाता है?

उत्तर :

सोलर रेडिएशन

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?

उत्तर :

पोटैशियम

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता

उत्तर :

लेड

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

बॉक्साइट अयस्क है

उत्तर :

एल्युमिनियम का

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

कांसा मिश्रित (Alloy) धातु है

उत्तर :

तांबा एवं टिन का

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015
UPPCS (Mains)2016

   

दो गेंद A तथा B क्रमशः 10 किग्रा. तथा 1 किग्रा. की है। उन्हें 20 मीटर की ऊँचाई से एक साथ गिराया जाता है तो

उत्तर :

भूमि पर दोनों A और B एक साथ पहुँचेगी

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

मानव शरीर का भार होता है

उत्तर :

ध्रुवों पर अधिकतम (गुरूत्वाकर्षण की अधिकता के कारण)

,
UPPCS (Mains)2015

   

केवल कार्बन का बना हुआ है

उत्तर :

ग्रैफीन

,
UPPCS (Mains)2015

   

कौन सा पदार्थ सर्वाधिक मजबूत होता है?

उत्तर :

ग्रैफीन

,
UPPCS (Mains)2015

   

ईधनों में कौन न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है

उत्तर :

हाइड्रोजन

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

जल का अधिकतम घनत्व होता है

उत्तर :

277 केल्विन पर

,
UPPCS (Mains)2015

   

इलाहाबाद स्थित एल्फ्रेड पार्क का पुनः नामकरण किनके नाम पर किया गया है?

उत्तर :

चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर

,
UPPCS (Mains)2015

   

भारी पानी का अणु भार होता है

उत्तर :

20

,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

विख्यात भारत माता मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)2015

   

यू.पी. विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : पुरुषोत्तम दास टंडन,
UPPCS (Mains)2015

   

अब तक उ.प्र. में कितनी महिलाएं मुख्यमंत्री के पद पर रही हैं?

उत्तर :

2

,
UPPCS (Mains)2015

   

गौतम बुद्ध नगर जिले का मुख्यालय कहां है?

उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)2015

   

किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है?

उत्तर :

पूर्ण आंतरिक परावर्तन

,
UPPCS (Mains)2015

   

उत्तरप्रदेश में पर्यटन विकास निगम की स्थापना हुई थी

उत्तर : वर्ष 1974 में,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

एक काटा हुआ हीरा जगमगाता है

उत्तर :

पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

,
UPPCS (Mains)2015

   

वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता है

उत्तर :

1200 सी.सी.

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

क्षय रोग (टी बी) के परीक्षण हेतु विशिष्ट परीक्षण है

उत्तर :

मैंटॉक्स का परीक्षण

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2015

   

मानव गुर्दे में पथरी किसकी वजह से बनती है

उत्तर :

कैल्सियम ऑक्जलेट

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है

उत्तर :

नजदीक स्थिति वस्तु को स्पष्ट रूप से

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

पृथ्वी पर अधिकांश ऑक्सीजन उत्पादित होती है

उत्तर :

शैवालों से

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

पौधों में ‘फ्रलोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है

उत्तर :

आहार वहन के लिए

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

‘कंचन’ एक उत्तम किस्म है

उत्तर :

आंवला की

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

जल- जनित रोग है

उत्तर :

हैजा

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण है

उत्तर :

जल-जन्य रोगों के

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

‘कोलेकैल्सिफेरॉल’ रासायनिक का सामान्य नाम है

उत्तर :

विटामिन 'D' (डी),

,
UPPCS (Pre)2015

   

कौन-सा एक विटामिन A का प्रचुरतम स्रोत है?

उत्तर :

आम

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

Showing 1,681-1,720 of 10,740 items.