संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति फ्सहमति देनी होगीय् शब्द से स्थापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई है?

उत्तर : 44 वां संशोधन,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)2013

   

संविधान संशोधनों के संबंध में संविधान में क्य प्रावधान है?

उत्तर : अनुच्छेद 368 संविधान-संशोधन की दो विधियों का उल्लेख है_ राष्ट्रपति संविधान-संशोधन विधेयक पर निषेधाधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है ,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं का समूह कहलाता है

उत्तर : नक्षत्र,
UPPCS (Pre)2013

   

कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्याह्न रेखा’ कहलाता है?

उत्तर : 82°30' पूर्वी,
UPPCS (Pre)2013

   

महान हिमयुग का सम्बन्ध है

उत्तर : प्लीस्टोसीन युग से ,
MPPCS (Pre)2013

   

किस चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं?

उत्तर : ग्रेनाइट,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है

उत्तर : ऑक्सीजन,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

भूकम्प के समय किन तरंगों का उद्भव होता है?

उत्तर : पी.एस.एल,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

मौसम परिवर्तन पृथ्वी की किस विशिष्टता से होता है

उत्तर : अपनी धुरी पर 23½ú का झुकाव के कारण तथा सूर्य के चारो ओर परिक्रमण के कारण,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

शिवालिक पहाडि़यां किसका हिस्सा है?

उत्तर : हिमालय,
MPPCS (Pre)2013

   

उत्तर दिशा की ओर के क्रम वाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है?

उत्तर : पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला में ऊंचाई के साथ-साथ किन कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है?

उत्तर : तापमान में गिरावट; वर्षा में बदलाव; मिट्टी का अनउपजाऊ होना,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

ज्वालामुखी में सबसे अधिक कौन सी गैस निकलती है?

उत्तर : जलवाष्प,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है

उत्तर : पेरिनीज,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

फ्रयूजीयामा श्रेणी किस प्रकार के पर्वत के प्रकार हैं

उत्तर : ज्वालामुखी पर्वत,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

नंदा देवी कहां स्थित है?

उत्तर : उत्तराखंड में,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊंचाई है

उत्तर : 5 किमी,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

आयला, नरगिस, थाणे व नीलम चक्रवातों में किसने भारत को प्रभावित नहीं किया?

उत्तर : नरगिस ,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

अंधी घाटियां पाई जाती हैं

उत्तर : कार्स्ट प्रदेश में ,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

पालघाट किनके मध्य स्थित है?

उत्तर : नीलगिरि और अन्नामलाई पहाडि़यां,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

कौन-सा दर्रा उत्तराखंड में अवस्थित है?

उत्तर : लिपुलेख,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

पालघाट दर्रा अवस्थित है

उत्तर : केरल राज्य में,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य मैदानों पर चिनूक हवाओं का प्रभाव पड़ता है

उत्तर : जाड़े का तापमान बढ़ जाने के कारण ,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

राजस्थान का लगभग एकाधिकार है

उत्तर : जस्ता में,
UPPCS (Mains)2013

   

भारत के किस फसल के अंतर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत है?

उत्तर : गन्ना,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत में सर्वाधिक गन्ना पैदा करने वाला राज्य है

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)2013

   

कौन-सा राज्य भारत का ‘शक्कर का प्याला’ कहलाता है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Spl) (Mains)2013

   

1903 में भारतवर्ष की प्रथम चीनी मिल स्थापित की गई

उत्तर : प्रतापपुर में,
UPPCS (Mains)2013

   

नदी परियोजनाओं में से कौन ब्यास नदी के पोंग बांध के जल का उपयोग करती है?

उत्तर : इंदिरा गांधी नहर परियोजना ,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

‘पूसा बोल्ड’ एक प्रजाति है

उत्तर : सरसों की ,
UPPCS (Mains)2013

   

कौन एक उत्पाद सामान्यतः निर्यात नहीं किया जाता है?

उत्तर : दालें,
UPPCS (Mains)2013
UPPCS (Pre)2013

   

वर्ष 2011-12 में किस राज्य में दलहन का उत्पादन सर्वाधिक था?

उत्तर : मध्य प्रदेश में ,
UPPCS (Mains)2013
UPRO/ARO (Mains)2014

   

दलहनी फसलों में संतुलित खाद का अनुपात (एन.पी.के.) है

उत्तर : 1 : 2 : 2,
UPPCS (Mains)2013

   

कौन से भारतीय कोयले का अभिलक्षण है?

उत्तर : उच्च भस्म अंश, निम्न सल्फर अंश ,
IAS (Pre)2013

   

इंदिरा गांधी बांध किस नदी पर स्थित है?

उत्तर : कावेरी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

मटर की पत्तीविहीन जाति है

उत्तर : अपर्णा,
UPPCS (Mains)2013

   

भारतीय राज्यों में से कौन रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है?

उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Mains)2013

   

दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर : 1948,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

नवग्राम (वड़ोदरा) तेल-क्षेत्र स्थित है

उत्तर : गुजरात में,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआं खोदा गया

उत्तर : बाकूम में,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

Showing 2,481-2,520 of 10,740 items.