भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम महिला मुख्यमंत्री हुई थीं?

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?

उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

संसद, अंतर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा संपूर्ण भारत में लागू करने के लिए, कोई भी कानून बना सकती है?

उत्तर : बिना किसी राज्य की सहमति से,
IAS (Pre)2013

   

उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज की पेंशन कहां से दी जाती है?

उत्तर : भारत की संचित निधि से ,
UPPCS (Mains)2013

   

2008 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने?

उत्तर : राजीव गुप्ता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

किन राज्यों में मार्च, 2013 में उच्च न्यायालय स्थापित किए गए हैं?

उत्तर : मेघालय (23 मार्च, 2013), त्रिपुरा (26 मार्च, 2013), मणिपुर (25 मार्च, 2013) ,
UPPCS (Pre)2013

   

उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमंत्री

उत्तर : नरसिम्हा राव द्वारा ,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

मनोनीत सांसदों के लिए विशेष प्रावधान क्या है?

उत्तर : राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों को मतदान का कोई अधिकार नहीं होता, उनको उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार होता है,
IAS (Pre)2013

   

‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि फ्प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिये

उत्तर : न्यायाधीश एच-आर- खन्ना ,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

बीसवीं सदी के अंतिम दो दशकों (1981-2001) में उच्चतम जनसंख्या वृद्धि (प्रतिशत परिवर्तन) अंकित की गई थी

उत्तर : नागालैण्ड में,
UPPCS (Mains)2013

   

भारत के किस राज्य में नगरीय घनत्व सर्वाधिक है

उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)2013

   

भारत के किस राज्य में कुपोषण के शिकार बालकों का प्रतिशत उच्चतम है?

उत्तर : मध्य प्रदेश (60%),
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)2013

   

भारत के स्थल-अवरुद्ध राज्यों में से किसमें 2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?

उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)2013

   

माल के आयात के लिए कौन विनिमय की स्वीकृति देता है

उत्तर : RBI,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

वर्ष 2001 से 2011 के मध्य उत्तर-प्रदेश में लिगानुपात में वृद्धि हुई है

उत्तर : 1 महिलाओं की वृद्धि/1000 पुरुषों पर (912) ,
UPPCS (Mains)2013

   

जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम लिगानुपात वाला राज्य है

उत्तर : हरियाणा (879),
UPPCS (Mains)2013

   

जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी पुनर्नवीनीकरण मिशन के संबंध में सही नहीं है

उत्तर : यह एक दस वर्षीय कार्यक्रम था,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

किस जनगणना वर्ष में भारत में लिगानुपात 946 था?

उत्तर : 1951 में,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

जनगणना वर्ष 2001 में भारत का लिगानुपात था

उत्तर : 933,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

यदि जन्म दर और मृत्यु दर समान है तथा किसी प्रकार का प्रव्रजनन नहीं होता, तो जनसंख्या में कोई परिवर्तन नहीं होता है। इसे कहा जाता है

उत्तर : जनसंख्या की स्थिरता,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत के किस राज्य ने मृत्यु गणना की शुरूआत की है

उत्तर : कर्नाटक ने,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत के ‘बीमारू’ राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है

उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

जनसंख्या के पिरैमिड में आश्रित आबादी के रूप में जाना जाता है

उत्तर : 0-14 वर्ष आयु समूह,
UPPCS (Pre)2013

   

वर्ष 2001-2011 की अवधि में कुल जनसंख्या में निम्नतम प्रतिशत वृद्धि वाला राज्य है

उत्तर : नागालैण्ड,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में 14 वर्ष से कम आयु वालों की संख्या एकल आबादी का कितने प्रतिशत है?

उत्तर : 29%,
UPPCS (Mains)2013

   

जनांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए?

उत्तर : कुशलता विकास का प्रोत्साहन ,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

प्रकाश वर्ष होता है

उत्तर : प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी ,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

एक नैनोमीटर होता है

उत्तर : 10-7 सेमी. ,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

दाब की इकाई है

उत्तर : पास्कल,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते है

उत्तर :

पराश्रव्य तरंगों का

,
UPPCS (Mains)2013

   

ध्वनि तीव्रता को मापने वाला यंत्र है

उत्तर :

ऑडियोमीटर

,
MPPCS (Pre)2013

   

1500° सेल्सियस से अधिक ताप मापने हेतु प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

पायरोमीटर

,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है

उत्तर :

पोलीग्राफ

,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

एक व्यक्ति एक संवेदनशील तराजू पर खड़ा है। यदि वह गहरी सांस अंदर लेता है तो तराजू की रीडिंग

उत्तर :

घटेगी

,
UPPCS (Mains)2013

   

भरी हुई गाड़ी को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है, क्योंकि

उत्तर :

एक बार गाड़ी के चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है

,
UPPCS (Mains)2013

   

किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है

उत्तर :

हाइड्रोजन सल्फाइड

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी- प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि

उत्तर :

अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है,

,
UPPCS (Mains)2013

   

अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है। वह ऐसा करता है

उत्तर :

केन्द्राभिमुखी बल के कारण

,
UPPCS (Mains)2013

   

किसमें कार्बन नहीं है?

उत्तर :

बालू में

,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

हीरे की बिक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है

उत्तर :

200 मिग्रा. के

,
UPPCS (Mains)2013

Showing 2,681-2,720 of 10,740 items.