भारतीय अर्थव्यवस्था नियोजन व राज्य स्तरीय सुधार से संबंधित व्यक्ति कौन है?
उत्तर : अरविंद पनगढि़या,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
एम. गोविन्दा राव जो 14वें वित्त आयोग के सदस्य थे इनका संबंध था
उत्तर : राजकोष नीति,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में ‘मांग की राशि को घटाकर एक रुपया करना है,
उत्तर : नीति कटौती प्रस्ताव,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
नेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च अवस्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भूमि अधिग्रहण विधेयक लोकसभा में कितने संशोधनों से पारित हुआ
उत्तर : 09,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अंतर्राष्ट्रीय नीति प्रक्रियाओं में कौन ऐसी विशिष्ट उपलब्धि नहीं है? जिससे कि महिला सशक्तिकरण को अप्रत्यक्ष रूप में निम्न के समान बताया जाए।
उत्तर : राजनीतिक चयन ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बाजार एक आर्थिक प्रवृत्ति है जो रूझान पैदा करती है।
उत्तर : उपभोक्तावाद की ओर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘ट्रांजैक्शन शुल्क’ जिसे ग्राहकों से वसूल करना सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश द्वारा रोक दिया गया, संबंधित है।
उत्तर : हवाई यात्रा से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 संविधान की किस अनुसूची में अंतर्निहित है?
उत्तर : नौवीं अनुसूची,
UPPCS (Pre)
, 2013
सब्जी वाली फसलों के लिए कैसा बाजार उपयुक्त होता है।
उत्तर : अति अल्पकालीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
जब कुल उत्पाद स्थिर होता है, तो सीमांत उत्पादन होगा
उत्तर : शून्य,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
एगमार्क का संबंध है।
उत्तर : गुणवत्ता मानक से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर है।
उत्तर : आगरा, दिल्ली, जयपुर,
UPPCS (Pre)
, 2013
गैर-आर्थिक घटकों में से नहीं है, जो आर्थिक विकास में योगदान देते हैं।
उत्तर : भ्रष्टाचार,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अथावाना (Athavana) का मतलब है।
उत्तर : भू-राजस्व विभाग,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
गांधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है।
उत्तर : न्यास पर,
UPPCS (Pre)
, 2013
अपक्षय का विचार संबंधित है।
उत्तर : एक प्राकृतिक क्रिया जो चट्टानों को सूक्ष्म कणों में विभक्त करती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
निम्न में कौन पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मदद नहीं करता।
उत्तर : वनों का काटना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा से नहीं है।
उत्तर : गरीबी कम करना ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
उत्तर : रियो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
रियो-20 घोषणा-पत्र का शीर्षक क्या था।
उत्तर : द फ्रयूचर वी वांट ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
निम्न में से कौन पारिस्थितिकी तंत्र का एक जीवीय संघटक नहीं है।
उत्तर : वायु,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है।
उत्तर : हरे पौधे,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम पारित हुआ।
उत्तर : 1986 में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (EPA) को अन्य किस नाम से जाना जाता है।
उत्तर : छाता विधान,
MPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है
उत्तर : बदायूं और जौनपुर में ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है
उत्तर : बैटरी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
घनकंद का उदाहरण है
उत्तर : जिमीकंद (सूरन)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालयों की संख्या है
उत्तर : 5 (पांच),
UPPCS (Mains)
, 2013
संगीत शिक्षा प्रदान करने हेतु उ.प्र. में स्थापित प्रथम संगीत विश्वविद्यालय है
उत्तर : भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, लखनऊ (वर्ष 1926),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में बुक्सा (Buksa) जनजाति पाई जाती है?
उत्तर : बिजनौर और आगरा में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
एक मकान में दो बल्बो में से एक दूसरे से अधिक (रोशनी देता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है
उत्तर : मंद रोशनी वाले बल्ब में
UPPCS (Mains)
, 2013
उ.प्र. में रेनूकूट में हिंडाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता
उत्तर : शक्ति के स्रोत से ,
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा घोषित किया गया
उत्तर : 1989 में
UPPCS (Mains)
, 2013
लाइट ऐमिटिंग डायोट (LED) लैम्प, काम्पैक्ट फ्रलोरीसेंट लैम्प (CFL) की तुलना में अधिक लम्बी अवधि प्रदान करता है, क्यों?
उत्तर : ऊर्जा दक्षता
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मरूस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानि ऐसे पादप जिनमें
उत्तर : लम्बी (20-30 कि) मूसला जड़ होती है
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
उ.प्र. सरकार द्वारा फरवरी 2013 में अधिसूचित ‘पीडि़त मुआवजा योजना’ के अंतर्गत कौन-सा आच्छादित है?
उत्तर : हत्या पीडि़त, यौन दुष्कर्म पीडि़त तथा तेजाब के हमले से पीडि़त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सुषुप्तावस्था तोड़ने वाला हार्मोन है
उत्तर : साइटोकाइनिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मरूभूमि के पादप अधिकतर होते हैं
उत्तर : मांसल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में प्रथम दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना कब हुई थी
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013