‘कार्बन क्रेडिट’ का दृष्टिकोण शुरू हुआ।

उत्तर : क्योटो प्रोटोकॉल से,
JPSC (Pre)2011

   

भारत में सबसे बड़ा बाघ आवास पाया जाता है

उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)2011

   

अफ्रीका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है

उत्तर : नाइजीरिया,
UPPCS (Mains)2011

   

2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मंत्रियों के समूह (Gom) के प्रमुख कौन थे

उत्तर : प्रणब मुखर्जी ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है

उत्तर : कतर (99.2%),
UPPCS (Pre)2011

   

मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?

उत्तर :

आँख

,
Uttarakhand PCS (Pre)2011

   

गोबिंद साहब मेला का आयोजन किया जाता है

उत्तर : अम्बेडकर नगर,
UPPCS (Mains)2011

   

ध्रुपद मेले का आयोजन स्थल है

उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)2011

   

माघ मेला उत्तर प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जाता है?

उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)2011

   

यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है

उत्तर :

डी.एन.ए. वाइरस

,
UPPCS (Mains)2011

   

वृंदावन मंदिर अवस्थित है

उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Pre)2011

   

जे.के. मंदिर और विश्वनाथ मंदिर का संबंध है

उत्तर : कानपुर (जे.के. मंदिर), वाराणसी (विश्वनाथ मंदिर),
UPPCS (Pre)2011

   

देवीपाटन मंदिर अवस्थित है

उत्तर : तुलसीपुर (बलरामपुर),
UPPCS (Pre)2011

   

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है

उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)2011

   

मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है

उत्तर :

रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण

,
UPPCS (Pre)2011

   

स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है

उत्तर :

आंवला

,
UPPCS (Pre)2011

   

नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट स्थित है

उत्तर : कानपुर ,
UPPCS (Mains)2011

   

प्रकाश संश्लेषण होता है

उत्तर :

क्लोरोप्लास्ट में

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

विटामिन ‘डी’ में क्या पाया जाता है?

उत्तर :

केल्शिफेरॉल

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

‘2G स्पेक्ट्रम’ में अक्षर ‘G’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त है?

उत्तर : जेनरेशन,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है?

उत्तर :

विटामिन A

,
UP Lower Sub. (Mains) 2011
UPPCS (Pre)2013

   

यदि कोई व्यक्ति हरी सब्जियां खाना बंद कर दे तो उसमें किस विटामिन की कमी होगी?

उत्तर :

विटामिन A

,
UPPCS (Pre)2011

   

कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है?

उत्तर :

विटामिन 'B'

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्न में कौनस सा है?

उत्तर :

प्रणाली की स्वपोषी

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

लम्बे समय की कसरत का मुख्य ईंधन क्या होता है?

उत्तर :

कार्बोहाइड्रेट

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

‘ब्लू टुथ’ तकनीक अनुमति देती है

उत्तर : उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण,
UPPCS (Mains)2011

   

सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है

उत्तर : प्रोटोकॉल, लॉगिन तथा आर्ची,,
UPPCS (Pre)2011

   

लैंगिक जनन से आनुवंशिक विचरण कैसे होता है?

उत्तर :

जीन के सम्मिश्रण से, क्रोमोसोम में बदलाव से

,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

एमनियोसेण्टीसिस एक तरीका है, जो बताता है

उत्तर :

भ्रूण के लिंग को

,
UPPCS (Pre)2011

   

योजना आयोग की स्थापना हुई थी

उत्तर : 15 मार्च, 1950,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है

उत्तर : मार्ग कर,
Jharkhand PCS (Pre)2011
UPPCS (Pre)2013

   

भारत में शून्य आधारित बजट की क्या विशेषताएं हैं?

उत्तर : विज्ञान एवं तकनीकी विभाग से सर्वप्रथम वर्ष 1983 से लागू, 7 वीं पंचवर्षीय योजना से विशेष जोर दिया गया, पूर्व प्रचलित योजनाओं का शून्य से विवेचनात्मक समीक्षा की जाती है,
UPPCS (Mains)2011

   

भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्रोत है

उत्तर : उपकर,
UPPCS (Pre)2011

   

‘मोडवेट’ (MODVAT) सबंधित है

उत्तर : उत्पाद कर से,
UPPCS (Pre)2011

   

भारत में सबसे पहले किस राज्य में VAT (मूल्यवर्धित कर) लागू हुआ?

उत्तर : हरियाणा, वर्ष 2003,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारत में आवासीय कीमतों का सूचकांक रेजीडेक्स (RESIDEX) प्रारंभ किया गया।

उत्तर : वर्ष 2007 में ,
UPPCS (Mains)2011

   

PVR सिनेमा का पूरा सही नाम है।

उत्तर : प्रिया विलेज रोड शो,
UPPCS (Mains)2011

   

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान स्थित है।

उत्तर : अहमदाबाद,
UPPCS (Mains)2011

   

पर्यावरण किससे बनता है?

उत्तर : जीवीय घटकों, भू-आकृतिक घटकों तथा अजैव घटकों से,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है।

उत्तर : नागपुर,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2014

Showing 3,721-3,760 of 10,740 items.