‘कार्बन क्रेडिट’ का दृष्टिकोण शुरू हुआ।
उत्तर : क्योटो प्रोटोकॉल से,
JPSC (Pre)
, 2011
भारत में सबसे बड़ा बाघ आवास पाया जाता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2011
अफ्रीका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है
उत्तर : नाइजीरिया,
UPPCS (Mains)
, 2011
2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मंत्रियों के समूह (Gom) के प्रमुख कौन थे
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : कतर (99.2%),
UPPCS (Pre)
, 2011
मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
उत्तर : आँख
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2011
गोबिंद साहब मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : अम्बेडकर नगर,
UPPCS (Mains)
, 2011
ध्रुपद मेले का आयोजन स्थल है
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2011
माघ मेला उत्तर प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है
उत्तर : डी.एन.ए. वाइरस
UPPCS (Mains)
, 2011
वृंदावन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Pre)
, 2011
जे.के. मंदिर और विश्वनाथ मंदिर का संबंध है
उत्तर : कानपुर (जे.के. मंदिर), वाराणसी (विश्वनाथ मंदिर),
UPPCS (Pre)
, 2011
देवीपाटन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : तुलसीपुर (बलरामपुर),
UPPCS (Pre)
, 2011
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है
उत्तर : रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
UPPCS (Pre)
, 2011
स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 2011
नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : कानपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2011
प्रकाश संश्लेषण होता है
उत्तर : क्लोरोप्लास्ट में
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
विटामिन ‘डी’ में क्या पाया जाता है?
उत्तर : केल्शिफेरॉल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘2G स्पेक्ट्रम’ में अक्षर ‘G’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त है?
उत्तर : जेनरेशन,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है?
उत्तर : विटामिन A
UP Lower Sub. (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
यदि कोई व्यक्ति हरी सब्जियां खाना बंद कर दे तो उसमें किस विटामिन की कमी होगी?
उत्तर : विटामिन A
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है?
उत्तर : विटामिन 'B'
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्न में कौनस सा है?
उत्तर : प्रणाली की स्वपोषी
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
लम्बे समय की कसरत का मुख्य ईंधन क्या होता है?
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘ब्लू टुथ’ तकनीक अनुमति देती है
उत्तर : उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण,
UPPCS (Mains)
, 2011
सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है
उत्तर : प्रोटोकॉल, लॉगिन तथा आर्ची,,
UPPCS (Pre)
, 2011
लैंगिक जनन से आनुवंशिक विचरण कैसे होता है?
उत्तर : जीन के सम्मिश्रण से, क्रोमोसोम में बदलाव से
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एमनियोसेण्टीसिस एक तरीका है, जो बताता है
उत्तर : भ्रूण के लिंग को
UPPCS (Pre)
, 2011
योजना आयोग की स्थापना हुई थी
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है
उत्तर : मार्ग कर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में शून्य आधारित बजट की क्या विशेषताएं हैं?
उत्तर : विज्ञान एवं तकनीकी विभाग से सर्वप्रथम वर्ष 1983 से लागू, 7 वीं पंचवर्षीय योजना से विशेष जोर दिया गया, पूर्व प्रचलित योजनाओं का शून्य से विवेचनात्मक समीक्षा की जाती है,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : उपकर,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘मोडवेट’ (MODVAT) सबंधित है
उत्तर : उत्पाद कर से,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में सबसे पहले किस राज्य में VAT (मूल्यवर्धित कर) लागू हुआ?
उत्तर : हरियाणा, वर्ष 2003,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में आवासीय कीमतों का सूचकांक रेजीडेक्स (RESIDEX) प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 2007 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
PVR सिनेमा का पूरा सही नाम है।
उत्तर : प्रिया विलेज रोड शो,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान स्थित है।
उत्तर : अहमदाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
पर्यावरण किससे बनता है?
उत्तर : जीवीय घटकों, भू-आकृतिक घटकों तथा अजैव घटकों से,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है।
उत्तर : नागपुर,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2014