- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक भूगोल
भारत का सोलहवां जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र
उत्तर : शीत मरूस्थल है,
UPPCS (Mains)
, 2010
फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है।
उत्तर : मैफ्रन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मांट्रियल प्रोटोकॉल किसके रक्षण से संबंधित है।
उत्तर : ओजोन परत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पृथ्वी को उच्च ऊर्जा विकिरण से संरक्षित करती हैं।
उत्तर : ओजोन परत ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
दक्षिण अमेरिका का सबसे घना बसा देश है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, सन 2050 में विश्व की अनुमानित जनसंख्या होगी
उत्तर : 9.8 बिलियन (खरब),
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत में जनसंख्या की उच्चतम वृद्धि दर रही
उत्तर : 1961-71 के दौरान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2015
एशियाई नगर
उत्तर : अत्यधिक नगरीकृत और उच्च आर्थिक विकास,
UPPCS (Mains)
, 2010
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है
उत्तर : गोवा में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन सा उद्देश्य जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) योजना के साथ संबद्ध नहीं है
उत्तर : शहरी विद्युतीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2010
जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) का संबंध सुधार करने से है
उत्तर : शहरी अधो संरचना ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में नगरीय जनसंख्या प्रतिशत था
उत्तर : 31.2%,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में जनगणना नगरों की कुल संख्या है
उत्तर : 3892,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारतीय नगरों में नियोजिन का स्तर है
उत्तर : निम्न,
UPPCS (Pre)
, 2010
जनगणना 2011 के अनुसार, महिला साक्षरता दर उच्चतम एवं निम्नतम है
उत्तर : केरल और बिहार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
माप की कौन सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?
उत्तर : सेंटी मीटर ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
एंगस्ट्राम
उत्तर : प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई है,
UPPCS (Mains)
, 2010
निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (Pre)
, 2010
निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (GIC)
, 2010
देश का पहला इन्वेस्टमेंट एंव मैनुफैक्चरिग जोन है।
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘प्रोजेक्ट ऐरो’ (Project Arrow) का संबंध किसके आधुनिकीकरण से है।
उत्तर : डाकघर,
UPPCS (Mains)
, 2010
हरियाली कार्यक्रम का संबंध है।
उत्तर : जल संचयन प्रबंधन कार्यक्रम के समर्थन से ,
UPPCS (Mains)
, 2010
आर्थिक समीक्षा को तैयार करने तथा प्रकाशित करने का दायित्व है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय का ,
UPPCS (Mains)
, 2010
कल्प योजना संबंधित है।
उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सी. ए. जी) की रिपोर्ट का परीक्षण किस संसदीय समिति द्वारा किया जाता हैं।
उत्तर : पब्लिक एकाउंटस कमेटी (PAC),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है।
उत्तर : एडम स्मिथ,
MPPCS (Pre)
, 2010
क्रेता का बाजार कहलाता है जहां
उत्तर : मांग से आपूर्ति अधिक हो,,
UPPCS (Mains)
, 2010
त्ठप् का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Mains)
, 2010
जब भारत को विदेशी बैंको में सोना रखना पड़ा उस समय भारत को प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : चंद्रशेखर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
एक घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के खाद्य शृंखला में विभिन्न घटकों का सही क्रम है।
उत्तर : घास, टिडडा मेढक, सर्प,
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय है।
उत्तर : जेनेवा में,
UPPCS (Mains)
, 2010
जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है।
उत्तर : तालाब में,
UPPCS (GIC)
, 2010
निम्न में से कौन-सा कारक जैव विविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है
उत्तर : प्राकृतिक वास का विनाश,
UPPCS (Pre)
, 2010
जैव विविधता के लिए बड़ा खतरा है।
उत्तर : प्राकृतिक आवासों तथा वनस्पति का विनाश और झूम खेती,
JPSC (Pre)
, 2010
सर्वाधिक अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
वार्षिक प्रतिव्यक्ति सर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है
उत्तर : दिल्ली में,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संसद द्वारा जैव विविधता अधिनियम पारित किया गया।
उत्तर : 11 दिसंबर, 2002 में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दलों का दसवां सम्मेलन आयोजित किया गया था।
उत्तर : नगोय में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
जैवीय रूप से अपघटित होता है
उत्तर : मल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सरसों के बीज के अपमिश्रक के रूप में किसे प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : अर्जीमोन के बीज ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010