- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
काम के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरूआत किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष 1977,
UPPCS (Pre)
, 2010
सार्वजनिक वस्तुओं की कीमत निर्धारण हेतु ‘छाया कीमतों’ की अवधारणा को प्रतिपादित किया
उत्तर : जे. टिनबरगिन ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किसान क्रेडिट कार्ड योजना को प्रारंभ किया गया
उत्तर : वर्ष 1998,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में कुपोषण पाया जाता है
उत्तर : अमीर एवं गरीब दोनों में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
अमीरों और गरीबों में कुपोषण की मुख्य वजह है
उत्तर : जंक-फूड(अमीर), तथा रूखा-सूखा(गरीब) भोजन ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा की गयी थी
उत्तर : वर्ष 1948 में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में ‘मुद्रा संबंधी नोटों की निर्गमन प्रणाली’ आधारित है
उत्तर : न्यूनतम कोष प्रणाली पर ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत का पहला इंटीग्रटेड स्टील प्लांट (लोक उपक्रम) स्थित है
उत्तर : राउरकेला (ओडि़शा) (वर्ष 1955),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बाल मृत्यु दर की उच्च दर और कुपोषण के कारण कौन सा राज्य भारत का इथियोपिया कहलाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु कार्यक्रम।
उत्तर : आई.आर.डी.पी., ट्राइसेम, एन.आर.ई.पी. ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में ग्रामीण निर्धनता को कम करने में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कैसे मदद करते हैं?
उत्तर : DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के प्रभाव कार्यान्वयन हेतु अंतराष्ट्रीय (इंटर सेक्टोरल) तथा अंतरविभागीय समन्वयन और सहयोग सुरक्षित करते हैं।, DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के लिए मिले कोष पर निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते है कि उनका प्रभावी उपयोग हो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
उत्तर : कनिष्क,
UPPCS (Pre)
, 2010
‘शक-विजेता’ किसे जाना जाता है?
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
रजत सिक्के जारी करने वाला प्रथम गुप्त शासक था
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गुप्तकाल में गुजरात, बंगाल, दक्कन एवं तमिल राष्ट्र में स्थित केंद्र किससे संबंधित थे?
उत्तर : वस्त्र उत्पादन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस गुप्त शासक ने सर्वप्रथम सिक्के जारी किए?
उत्तर : चंद्रगुप्त प्रथम ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
सती प्रथा का प्रथम अभिलेखिय साक्ष्य कहा से प्राप्त हुआ है
उत्तर : एरण से,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘सांख्य’ दर्शन प्रतिपादित किया गया है
उत्तर : कपिल द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010
खजुराहों का मातंगेश्वर मंदिर समर्पित है
उत्तर : शिव को,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
उत्तर : दशावतार,
MPPCS (Pre)
, 2010
आबू का जैन मंदिर किससे बना है?
उत्तर : संगमरमर से,
UPPCS (Pre)
, 2010
एनीफेंटा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मंदिरों का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : राष्ट्रकूटों को,
UPPCS (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
उत्तर : जैन धर्म,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
हम्पी कहां स्थित है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
MPPCS (Mains)
, 2014
‘ब्लैक पगोडा’ कहां है?
उत्तर : कोणार्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
उड़ीसा में नष्ट होने से बचे मंदिरों में सर्वाधिक बड़ा और सबसे ऊंचा मदिर कौन है?
उत्तर : लिंगराज मंदिर,
UPPCS (GIC)
, 2010
भीमवेटका किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
शोर टेम्पल किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
मानस किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : असम,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन एक तमिल देश के संगम युग का राजवंश नहीं था?
उत्तर : पल्लव,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन तमिल रामायणम या रामावतारम का लेखक था?
उत्तर : कंबन,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
पाण्ड्य राज्य की जीवन रेखा कौन-सी नदी थी?
उत्तर : वेंगी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
संगम कालीन साहित्य में कोन, को एवं मन्नन किसके लिए प्रयुक्त होते थे?
उत्तर : राजा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस राजवंश ने उत्तर भारत पर शासन नहीं किया है?
उत्तर : चालुक्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखी गई है?
उत्तर : पाणिनी,
UPPCS (GIC)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
‘राजतरंगिणी’ के लेखक कल्हरण के समय शासक था
उत्तर : जयसिंह,
UPPSC (GIC)
, 2010
गणित की पुस्तक ‘लीलावर्ती’ के लेखक थे
उत्तर : भास्कराचार्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
उत्तर : महेंद्र वर्मन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010