- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
उत्तर : जेम्स प्रिंसेप,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2016
किस राजवंश के शासकों के सुदूर देशों जैसे सीरिया एवं मिस्र के साथ राजकीय संबंध थे?
उत्तर : मौर्य,
UPPCS (GIC)
, 2010
मौर्यकाल में भूमि कर, जो कि राज्य की आय का मुख्य स्रोत था, किस अधिकारी द्वारा एकत्रित किया जाता था?
उत्तर : सीताध्यक्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?
उत्तर : एच-डी-सांकलिया ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
राख का टीला किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?
उत्तर : संगनकल्लू,
UPPCS (Mains)
, 2009
हड़प्पा सभ्यता स्थल-लोथल, स्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2009
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2018
स्थापित सिंधु घाटी सभ्यता जिन नदियों के तट पर बसी थी, वे थीं
उत्तर : सिंधु, चेनाब, झेलम,
UPPCS (Pre)
, 2009
किस एक स्थान पर सिंधु-घाटी सभ्यता के संबद्ध विख्यात वृषभ-मृद्रा प्राप्त हुई थी?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?
उत्तर : घोड़ा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2009
अभिलेखों में से कौन-सा ईरान से भारत में आर्यों के आने की सूचना देता है?
उत्तर : बोगजकोई,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियाँ कहा गया है?
उत्तर : अथर्ववेद,
UPPCS (Mains)
, 2009
पुराणों की संख्या हैं
उत्तर : 18,
UPPCS (GIC)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
भूमिस्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध मूर्ति संबंधित है
उत्तर : गुप्त काल से,
UPPCS (Mains)
, 2009
पत्थर पर प्राचीनतम शिलालेख किस भाषा में थे?
उत्तर : प्राकृत,
UPPCS (Pre)
, 2009
कौन स्रोत मौर्यों के नगर प्रशासन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है?
उत्तर : मेगस्थनीज की इंडिका,
UPPCS (Mains)
, 2009
युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर : सैयद अहमद खां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किया था
उत्तर : शेरशाह ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बादशाहों में से किसकों एक ‘प्रबुद्ध निरंकुश’ कहा जा सकता है?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?
उत्तर : चार्टर अधिनियम 1813,
UPPCS (Mains)
, 2009
आर्य समाज की स्थापना का वर्ष है?
उत्तर : 1875,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
शाहजहाँ के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर रहा था?
उत्तर : औरंगजेब ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?
उत्तर : औरंगजेब,,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन एक मुगल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में सत्य नहीं है?
उत्तर : उनका ‘सवार’ पद ‘जात’ पद से अधिक हो सकता था ,
UPPCS (Mains)
, 2009
मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘माल’ प्रतिनिधित्व करता है
उत्तर : भू-राजस्व का, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
तानसेन, बैजू बावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केंद्र स्थापित किए हैं?
उत्तर : 5, ,
UPPCS (Pre)
, 2009
तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?
उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?
उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीखे शेरशाही के लेखक कौन था?
उत्तर : अब्बास खां शरवानी,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस शासन को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है?
उत्तर : विम कडफिसेस,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रथम गुप्त शासक जिसने ‘प्रथम भागवत’ की उपाधि धारण की, वह था
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 2009
, 2015
प्राचीन भारत में सिंचाई कर को कहते थे
उत्तर : बिदकभागम,
UPPCS (Mains)
, 2009
पुराणों के अनुसार, चंद्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था
उत्तर : प्रतिष्ठानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2009
किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाडि़यों में निर्मित गुफा मंदिर स्थित हैं?
उत्तर : औरंगाबाद (महाराष्ट्र) ,
UPPCS (Pre)
, 2009
किसे ‘काला (श्याम) पैगोडा’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कोणार्क का सूर्य मंदिर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009