- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
चोलों की राजधानी थी
उत्तर : तंजौर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
रोमन बस्ती कहाँ से प्राप्त हुई है?
उत्तर : अरिकामेडु,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
साहित्य की शास्त्रीय पुस्तकों में कौन गुप्त काल में लिखी गई थीं?
उत्तर : अमरकोश, कामसूत्र, मेघदूत, मुद्राराक्षस,
UPPCS (Mains)
, 2009
नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?
उत्तर : अरबिंद घोष,
UPPCS (Pre)
, 2009
युगांतर पार्टी का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : जतींद्रनाथ मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन ‘स्वदेशी’ आंदोलन का आलोचक था एवं पूर्व तथा पाश्चात्य के मध्य एक बेहतर संबंध का समर्थक था?
उत्तर : आर.एन. टैगोर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : ए.सी.मजूमदार ने,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
एम.के गांधी किसके समर्थक थे?
उत्तर : दार्शनिक अराजकतावाद के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
किस एक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें फ्पूर्ण स्वराजय् का प्रस्ताव पारित हुआ था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
IAS (Pre)
, 2014
पूर्ण स्वराज संकल्प को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर : जे.एल. नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2009
किसने कहां? फ्ब्रिटिश सरकार भारत के विभाजन के लिए उत्तरदायी नहीं है
उत्तर : लॉर्ड एटली को,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में अप्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रथा किस वर्ष में आरंभ की गई थी?
उत्तर : 1892 में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
यह कथन, ''हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे।'' किससे जुड़ा है?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPPCS (Mains)
, 2009
किसने 1942 में ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ का समर्थन किया था?
उत्तर : सरदार वल्लभभाई पटेल ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘ए नेशन इन मेकिंग’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘माउंटबेटन एंड दी पार्टीशन ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर : लॉरी कॉलिन्स एंड डोमिनिक लेपियर,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रसिद्ध पुस्तक ‘दि अल्फाबेट’ के लेखक कौन थे?
उत्तर : डेविड डिरिन्जर,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘द प्राउडेस्ट डे’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर : एंथोनी रीड तथा डेविड फिशर,
UPPCS (Mains)
, 2009
संविधान सभा का पहला सत्र कब आरम्भ हुआ?
उत्तर : 9 दिसंबर 1946,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘तमाशा’ संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह संबंधित है
उत्तर : महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)
, 2009
दिल्ली का कौन-सा सुल्तान अशोक स्तंभ को दिल्ली लाया था?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2009
किसे ‘स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक’ कहा गया?
उत्तर : रॉबर्ट क्लाइव,
UPPCS (Mains)
, 2009
टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को 1780 में किस स्थान पर हराया था?
उत्तर : पोलीलुर में,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीख-ए-हिन्द किसकी रचना है?
उत्तर : अलबरूनी,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीख-ए-दिल्ली किसकी रचना है?
उत्तर : खुसरों,
UPPCS (Mains)
, 2009
रेहला किसकी रचना है?
उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Mains)
, 2009
संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया?
उत्तर : अमीर खुसरो ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2009
मध्यकालीन विद्वानों/लेखकों में कौन जैन धर्म का अनुयायी था?
उत्तर : हेमचंद्र सूरी,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2009
"कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-संप्रदाय या जाति न पूछो।"
उत्तर : रामानंद का ,
UPPCS (Pre)
, 2009
गुजरात से संबंधित नृत्य कौन-सा है?
उत्तर : रास नृत्य,
UPPCS (Pre)
, 2009
लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता में बनी विभाजन परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू; सरदार पटेल ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
सुविख्यात चित्र सत्यम् शिवम् सुंदरम् की रचना की थी
उत्तर : शोभा सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2009
अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1935 में,
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था
उत्तर : कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012