- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत के किस राज्य में फुलहर झील स्थित है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट ने कब समर्थन किया था
उत्तर : 1928,
UPPCS (Mains)
, 2009
समानता का अधिकार’संविधान के अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16,
UPPCS (Pre)
, 2009
नागरिकों को संविधान में कुछ मूल अधिकार प्रदान किए गए है इन अधिकारों के साथ संविधान द्वारा कुछ कर्त्तव्य भी बताए गए है जिनका उल्लेख मिलता है
उत्तर : मूल कर्त्तव्य (भाग 4क) अनुच्छेद 51 (क) में,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?
उत्तर : भारत के उप-राष्ट्रपति को ,
IAS (Pre)
, 2009
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में से एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रतिभूति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 16 (1) और 16 (2),
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2009
सितंबर, 2003 में किस न्यायालय के एक निर्णय से भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति प्रतिष्ठित हुई?
उत्तर : भारत का सर्वोच्च न्यायालय,
UPPCS (J) Pre.
, 2009
उप-प्रधानमंत्री पद का सृजन
उत्तर : संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ ,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कौन एकमात्र राज्य है जहां फ्सामान्य (कॉमन) सिविल कोडय् लागू है?
उत्तर : गोवा,
UPPCS (Mains)
, 2009
शांत घाटी आंदोलन का संबंध किससे है?
उत्तर : बाबा आम्टे वन्य-जीव संरक्षण तथा नर्मदा बचाओ ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारतीय संविधान में मानव के दुर्व्यापार और बलात् श्रम पर प्रतिबंध लगाया जाता है
उत्तर : अनुच्छेद 23 के अंतर्गत,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2017
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा धार्मिक कार्यों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 26 (स्वतंत्रता) (अनुच्छेद 29 (अल्पसंख्यकों के हित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान का कौन सा संशोधन यह प्रावधानित करता है कि कोई कानून जो राज्य के उन नीति निदेशक सिद्धांतों को जो अनुच्छेद 39(इ) और (ब) में वर्णित हैं, प्रभावी बनाने हेतु पारित किया जाए, इस कारण से निरस्त नहीं किया जाएगा कि वह अनुच्छेद 14 और 19 में प्रदत्त अिधकारों को सीमित करता है?
उत्तर : 25वां संशोधन ,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत रेखा (भूमध्य रेखा) का प्रतिच्छेदन बिन्दु अवस्थित है
उत्तर : अंध महासागार (अटलांटिक) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है, वे हैं
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अफ्रीका का सर्वोच्च शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है
उत्तर : तंजानिया में,
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्लैक पर्वत अवस्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
सोलिनी नामक अंतरिक्ष यान को चन्द्रमा की कक्षा में भेजने वाला देश है
उत्तर : जापान,
UPPCS (Pre)
, 2009
टारनेडो की तीव्रता के मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : फुजीटा स्केल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
टारनेडो से सम्बद्ध देश है
उत्तर : यू.एस.ए. ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संयुक्त राज्य अमेरिका की डैथ वैली अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2009
पर्वतीय दर्रों का सही क्रम पश्चिम से पूर्व इस प्रकार है
उत्तर : शिपकी-ला, लिपुलेख, नाथू-ला, बोमडी-ला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
जितनी ऊर्जा मानव जाति एक वर्ष में उपभोग करती है, उतनी ऊर्जा मरूस्थल को कितने दिनों में मिलेगी
उत्तर : छह घंटो में सूर्य से प्राप्त कर लेते है ,
UPPCS (Pre)
, 2009
पृथ्वी का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र है
उत्तर : अटाकामा मरूस्थल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मरूस्थल परिभाषित किया जाता, है, उस क्षेत्र के रूप में जहां
उत्तर : वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम होती है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है?
उत्तर : सैडल पीक,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है। ये तीन राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है
उत्तर : गोंड,
MPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
जहां चीन ने ब्रम्हपुत्र नदी पर बांध का निर्माण किया, वह स्थान है
उत्तर : जांगमऊ,
UPPCS (Pre)
, 2009
चीन द्वारा बनाया गया लम्बा समुद्र सेतु है
उत्तर : जियाओइनू खाड़ी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अगर कोई धन विधेयक लोक सभा द्वारा स्वीकृत हो जाए तो राज्य सभा इसे अधिक-से अधिक रोक सकती है
उत्तर : 14 दिन तक,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?
उत्तर : लोक सभा का अध्यक्ष ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
प्रिवेन्टिव डिटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाकर कितने समय तक रखा जा सकता है?
उत्तर : तीन माह तक,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 किससे संबंधित है?
उत्तर : राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से,
UPPCS (Mains)
, 2009