- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ संबंधित है
उत्तर : जनहित याचिका से ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ का लेख जारी करने का अधिकार प्राप्त है
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘संविधान के आधारभूत ढांचे’ के सिद्धांत को स्पष्ट किया है
उत्तर : केशवानंद भारती वाद 1973 में,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सदन का सदस्य हुए बिना उस सदन की अध्यक्षता करता है?
उत्तर : भारत का उपराष्ट्रपति ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियां और भत्ते क्या होंगे
उत्तर : इसे उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवंटित किया जाएगा जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करें,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 213 ,
UPPCS (Mains)
, 2016
संघ मंत्रिपरिषद किस सदन के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है
उत्तर : लोक सभा ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है
उत्तर : एक वर्ष का,
UPPCS (Mains)
, 2016
कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्निहित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है
उत्तर : संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतों के लिए कुल कितने विषय निर्धारित किए गए हैं
उत्तर : 29 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
भारत में एक उच्च न्यायालय के बारे में क्या सही नहीं है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्त राज्यपाल करता है,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में कौन कर्क रेखा के सबसे नजदीक है?
उत्तर : आइजोल (23°43'),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन मालदीव के साथ भारत की समुद्री सीमा बनाता है?
उत्तर : आठ डिग्री चैनल,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है?
उत्तर : नगालैंड,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है
उत्तर : अन्नाइमुदी,
UPPCS (Pre)
, 2016
अरावली श्रेणियां किस राज्य में स्थित हैं?
उत्तर : राजस्थान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु है
उत्तर : 570 मिलियन वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2016
माना दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखंड में,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
शिपकी ला पर्वतीय दर्रा स्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस दरों में से होकर लेह जाने का रास्ता है?
उत्तर : जोजिला,
UPPCS (Pre)
, 2016
खमसिन स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : मिस्र,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन भारत का ‘6 खनिज भंडार’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : छोटा नागपुर का पठार,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
टैगा वन विशिष्टता है
उत्तर : समशीतोष्ण क्षेत्र की,
UPPCS (Mains)
, 2016
सभी प्रकार के जलवायु कटिबंध किस महाद्वीप में मिलते हैं?
उत्तर : एशिया में,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है
उत्तर : सलसेट,
UPPCS (Pre)
, 2016
राज्यों के गठन का कालक्रमानुसार इस प्रकार है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अधोलिखित राज्यों में से किसमें 2001 से 2011 के बीच सर्वाधिक साक्षरता वृद्धि दर दर्ज की गई?
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 2016
2011 के अनुसार, पुरुष और स्त्री के साक्षरता के प्रतिशत दरों में न्यूनतम अंतर है?
उत्तर : मेघालय ,
UPPCS (Pre)
, 2016
हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला ‘भरमौर’ जनजाति का निवास स्थान है?
उत्तर : चंबा,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जनगणना 2011 में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या सर्वाधिक अंकित की गई?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘थारू’ लोगों का निवास कहां है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में लोक सभा के सदस्य थे
उत्तर : चंद्रशेखर,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सरकारिया आयोग का सदस्य था?
उत्तर : डॉ- एस-आर-सेन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद कब गठित की गई थी?
उत्तर : 6 अगस्त, 1952 को,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस अनुच्छेद के अनुसार भारतीय संविधान अंतर्राज्य परिषद के संबंध में प्रावधान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 263 के अनुसार,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक भारतीय संविधान के अंतर्गत आपात की उद्घोषणा का आधार नहीं हो सकता है?
उत्तर : आंतरिक अशांति,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से किसका व्यवहार में क्रियान्वयन कभी नहीं हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 360 का,
UPPCS (Mains)
, 2016
राज्य वित्त आयोग है
उत्तर : संवैधानिक संस्था ,
UPPCS (Pre)
, 2016