- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
पुनर्भरण योग्य भौम जल संसाधन में सबसे सम्पन्न राज्य है
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
शक्तिमान-1 और शक्तिमान-2 आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं
उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस राज्य को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत काफी अधिक है
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ताप विद्युत संयंत्र पारस अवस्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तराखंड में उगाया जाने वाला अनाज ‘मंडुआ’ (कोदा) का निर्यात अधिकांशतः किस देश को किया जा रहा है?
उत्तर : जापान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत
उत्तर : अणु ऊर्जा है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
‘नीली क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : मत्स्य पालन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत की लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती है, ये हैं
उत्तर : मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
सिक्किम में भाषाएं बोली जाती है
उत्तर : नेपाली, भूटिया, लेपचा,
UPPCS (Mains)
, 2006
मेडागास्कर सबसे बड़ा द्वीप है
उत्तर : हिन्द महासागर में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
एस्किमो जनजाति किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है?
उत्तर : अलकनंदा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उस नदी का नाम बताइए जो केदारनाथ से रूद्र प्रयाग के मध्य बहती है
उत्तर : मंदाकिनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
म्यांमार के सीमावर्ती देश है
उत्तर : भारत, चीन, थाइलैंड, लाओस और बांग्लादेश ,
UPPCS (Pre)
, 2006
दक्षिण एशिया के देशों में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश है
उत्तर : मालदीव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किन नदियों के श्रोत बिन्दु लगभग एक ही हैं?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र और सिन्धु,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय नदियों में कौन एश्चुएरी बनाती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस देश को फ्श्वेत हाथी की भूमिय् कहा जाता है?
उत्तर : थइलैंड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : हुगली,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?
उत्तर : कोसी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश-केन एवं बेतवा,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?
उत्तर : चिनाब पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अलास्का किस देश का हिस्सा है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
अलास्का किस देश का हिस्सा है?
उत्तर : यू एस ए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मैक्सिको देश स्थित है
उत्तर : उत्तर अमेरिका महाद्वीप में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पेट्रोलियम का सबसे बड़ा भंडार पाया जाता है
उत्तर : वेनेजुएला,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे
उत्तर : समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, अखंडता ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?
उत्तर : भारत का महान्यायवादी ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है
उत्तर : लोक लेखा समिति ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 61 के द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
लोक सभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?
उत्तर : सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग (1/10),
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2017
छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकारः
उत्तर : मूल अधिकार है,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया? -
उत्तर : 1 अप्रैल, 2010,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित करता है?
उत्तर : हिंदुओं के अंतर्गत सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म शामिल किए गए है,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्तर पर होती है?
उत्तर : द्वितीय वाचन में ,
UPPCS (Pre)
, 2006